Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2020

पशुओं के चारे के परिवहन, निर्माण व उत्पादन पर कोई प्रतिबंध नहीं: डॉ.बी.एस शर्मा

सहारनपुर। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी बी.एस शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार पशु पालन विभाग के प्रमुख सचिव के पत्रांक 884/2020 के साम्बंध में कोरोना वायरस कोविड-19 की आपदा को दृष्टिगत रखते हुए सभी पशु. पक्षियों के आहार की सामग्री भूसा. हरा चारा, मक्का, सोयाबीन, जोकर, कैटल फीड फिश, मील डॉग फीड, अंडा, दूध, मुर्गी के खाने की सामग्री आदि के परिवहन एवं उनके निर्माण, उत्पादन इकाइयों तथा उनकी दुकानों को प्रतिबंध से मुक्त रखा गया है। आवश्यकता अनुसार उनके संचालन की भी अनुमति दी जाती है। किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है ।रिपोर्ट:आरिफ अंसारी

विदेश से आये व्यक्ति सूचना जिलाधिकारी कार्यालय को दें

सहारनपुर। अपर जिलाधिकारी, /नोडल अधिकारी, विनोद कुमार ने दिनांक 12 मार्च, 2020 के बाद जो भी व्यक्ति विदेश से आये है, वे इसकी सूचना जिलाधिकारी कार्यालय के दूरभाष संख्याः 0132-2723971 एवं 0132-2723344 पर अवश्य रूप सें उपलब्ध करा दें तथा यह भी स्पष्ट किया जाता है। कि विदेश से आये व्यक्ति द्वारा अपनी सूचना नही दी जाती है। और इसके बाद उनमें कोरोना रोग के लक्षण पाये जाते है या अन्य व्यक्ति संक्रमण के शिकार होते है। तो उनके विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी। सभी जनपदवासियों से अपील की जाती है कि जो भी जनपदवासी दिनांक 12 मार्च, 2020 के बाद विदेश से भारत आकर जनपद सहारनपुर में निवास कर रहे है। वह तत्काल अपनी जनपद में प्रवेश की सूचना दूरभाष संख्याः 0132-2723971 एवं 0132-2723344 पर अनिवार्य रूप सें अंकित करायेंगे। इसके अतिरिक्त संबंधित व्यक्ति मोबाइल नंबर-7974098253/ 7869952201 पर मैसेज/वाह्टसप के माध्यम से प्रेषित कर सकते है। सूचना न दिये जाने पर संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी। रिपोर्ट:आरिफ अंसारी  

आवष्यक वस्तुओं की डिलीवरी डोर-टू-डोर की जायेगी---

सहारनपुर। कोरोना कोविड 19 के दृश्टिगत आवष्यक वस्तुओं की डोर-टू-डोर डिलीवरी हेतु नगर निगम सहारनपुर के समस्त वार्डों में कतिपय किरानें की दुकानों को खुलवाकर आवष्यक वस्तुओं की डोर-टू-डोर डिलीवरी करायी जा रही है। ऐसा संज्ञान में आ रहा है। कि कतिपय किराने वालों द्वारा डोर-टू-डोर आवष्यक वस्तुओं की डिलीवरी न करके दुकान खोलकर नागरिकों को आवष्यक वस्तुओं की बिक्री की जा रही है।  उक्त के सम्बन्ध में आदेषित किया जाता है कि सम्बन्धित किराने वालों द्वारा प्रातः 6ः00 बजे से सायं 6ः00 बजे तक डोर-टू-डोर आवष्यक वस्तुओं की डिलीवरी की जायेगी।  किसी भी दषा में दुकान से नागरिकों को बिक्री नहीं होगी। उक्त आदेषों का कडाई से अनुपालन सुनिष्चित किया जायेगा, अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।  विदेश से आये व्यक्ति जिलाधिकारी कार्यालय में विवरण अंकित करायें रिपोर्ट:आरिफ अंसारी

आकस्मिक स्थिति में ई-पास की व्यवस्था लागू की जा रही है: अपर जिला मजिस्टे्ट---

सहारनपुर। अपर जिला मजिस्टे्ट (न्यायिक) ने बताया कि कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचने हेतु जनपद में लाकडाउन घोषित किया गया है, जिसके दृष्टिगत जनपद के नागरिकों को आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति एवं आकस्मिक स्थिति (गम्भीर बीमारी) की दशा में वाहन पास आदि जारी करने में कोई असुविधा न हो, इस हेतु जनपद में पास जारी करने हेतु ई-पास की व्यवस्था लागू की जा रही है, जो दिये गये आनलाइन लिंक पर जा कर कोई भी व्यक्ति जिसे पास की आवश्यकता हो आनलाइन अनुरोध पत्र दे सकता है, जिसमें उसे अपने मोबाइल/कम्प्यूटर के माध्यम से घर बैठे आनलाइन आवेदन करना है, जिसमें जनपद चयनित करके अपना नाम लिंग, ईमेल आइडी, मोबाइल नम्बर, अपना पता, आधार नम्बर और अपना फोटो वाहन पास की दशा में वाहन सम्बन्धी विवरण भरकर सम्मिट करना है। आवेदक द्वारा किये गये रिक्वेस्ट का परीक्षण कार्यालय द्वारा करने के बाद उसे कार्यालय द्वारा अनुमोदित करने के बाद उसे घर बैठे आनलाइन ई-पास प्राप्त हो जायेगा, जिसे आवेदक डाउनलोड करके प्राप्त कर सकता है उसे कार्यालय आने की कोई आवश्यकता नहीं है।

मण्डल के प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश जनपद में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे-:संजय कुमार----

सहारनपुर। मण्डलायुक्त संजय कुमार मण्डल के समस्त प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि जनपद में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे जिले में बनाये गये कण्ट्रोल रूम पर प्राप्त होने वाली शिकायत का शत.प्रतिशत सत्यापन एवं पूर्ति हेतु तत्परता से कार्यवाही हेतु निर्देश निर्गत कर दिये गये है।पशुओं के चारे एवं आवश्यक वस्तुओं के निर्माण एवं आवागमन में लगे वाहनों को सुचारू रूप से चलने दिया जाये।मण्डल के तीनों जनपदों के जी0एम0डी0आई0सी0 को निर्देश दिये गये कि यह सुनिश्चित कर लिया जाये कि उनके जनपद में कार्यरत समस्त औद्योगिक इकाईयों में श्रमिकों का अद्यावधिक भुगतान कर दिया गया है। 119 बन्दि, 8 सप्ताह की अन्तरिम जमानत पर रिहा:घर पर रहने की सलह   सहारनपुर।जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सर्वेश कुमार के निर्देश पर प्रभारी सचिव/ सिविल जज (एस.डी.) राजीव सरन ने बताया कि  जनपद सहारनपुर कारागार  मे निरूद्व 7 वर्ष तक के कारावास के दण्डनीय अपराध से संबधित विचाराधीन बन्दियो को दिनांक 29.03.2020 को 68 बन्दी  एवं दिनांक 30.03.2020 को 51 बन्दी कुल 119 बन्दियो को 8 सप्ताह की अन...

मण्डल के व्यक्तियों को105448 व्यक्तियों को श्रम विभाग द्वारा 1000 रू0  की आर्थिक सहायता

सहारनपुर। मण्डल के तीनों जनपदों में भरण.पोषण की समस्या वाले 105448 व्यक्तियों को श्रम विभाग द्वारा 1000 रू0  की आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी गयी। नगर विकास विभाग द्वारा घमुन्तु 5844 श्रमिकों को चिन्हित कर अंकन 58ए44ए000ध्. रू0 की सहायक वितरित की गयी। मनरेगा व अन्तयोदय व शहरी घुमन्तु 2469 श्रमिकों को निःशुल्क खाद्यान्न वितरित किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में निराश्रित एवं असहाय 6768 लोगों को चिन्हित कर 45ए92ए000ध्. रू0 की आर्थिक सहायता प्रदान की गयी।गन्ने की बुवाई हेतु कृषकों को उर्वरक एवं बीज उपलब्ध कराने हेतु मण्डल के तीनों जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों को आवश्यक निर्देश निर्गत कर दिये गये है।

लाकडाऊन का उलंधन 1864 गिरफ्तारी 1478 वाहन सीज

सहारनपुर। मण्डल में लाॅक डाऊन तोडने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है जिसमें 364 एफ0आई0आर0ए 1864 गिरफ्तारी 1478 वाहन सीज किये गये तथा 49ए40ए500ध्.रू0 का जुर्माना वसूला गया है। एपिडेमिक एक्ट के अन्तर्गत 13 एफ0आई0आर0 तथा 48 लोगों को निरूद्ध किया गया। आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत 01 एफ0आई0आर0 दर्ज कर 01 गिरफ्तारी की गयी है। मण्डल में कुल 579 वाहनों पर पी0ए0 सिस्टम लगाया गया है तथा 45 सार्वजनिक स्थलों पर स्थाई पी0ए0 सिस्टम लगाकर जनता को लाकडाऊन का पालन करने हेतु जागरूक किया जा रहा है। मण्डल के तीनों जनपदों के जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक साथ.साथ भ्रमण कर लाॅक डाऊन सुनिश्चित करा रहे है।

आमजन की आपूर्ति हेतु 599 मोटर 1448 मानव चलित वाहन लगे---

सहारनपुर। स्थानिये प्रशासन ने लाकडाऊन की स्थिति में आमजन को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति हेतु 599 मोटर 1448 मानव चलित वाहन लगे है। तथा पर्याप्त मात्रा में दूध की उपलब्धता सुनिश्चित करायी गयी है। दूध को घर.घर पहूॅचाने के लिये 3454 वाहन लगे है किरयाना का सामान की आपूर्ति हेतु 2034 प्राविजन स्टोर चिन्हित किये गये हैए जो घर.घर खाद्य सामग्री पहॅुचाने का कार्य कर रहे है। दवाई की आपूर्ति भी सुनिश्चित करायी जा रही है। खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा मण्डल में राशनकार्ड धारकों को राशन वितरण सुनिश्चित किया जा रहा है। विशेष रूप से निःशुल्क श्रेणी के राशनकार्ड धारकों को प्राथमिकता दी जा रही है। मण्डल में 52 स्वैच्छिक संस्थाओं द्वारा तैयार खाने के 10872 पैकिट वितरित कराये गये है।

अन्य देशों व राज्यों से सहारनपुर। मण्डल में 3513 लोग आए जिन में चीन के 09 लोग शामिल----

सहारनपुर। मण्डल में अब तक अन्य देशों एवं राज्यों से कुल 3513 लोग एवं चीन के वुहान शहर से 09 लोग वापस आये है। वर्तमान में 29 लोग आईशोलेशन वार्ड में तथा 364 लोग कारेन्टाईन वार्ड में है। 240 लोग 28 दिन की निगरानी अवधि पूर्ण कर चुके है। जाॅच हेतु 73 सैम्पल भेजे गये थेए जिनमें से 66 की निगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुयी 05 नमूना प्रतिक्षारत है तथा जनपद शामली के कैराना में एक व्यक्ति की रिपोर्ट पाॅजिटव आयी है जिसका उपचार किया जा रहा है। मण्डल में मास्कए ग्लव्सए पी0पी0ई0 किट आदि की पर्याप्त उपलब्धता है। जनमानस को कोरोना वायरस से बचाव के सम्बन्ध में व्यापक रूप से प्रशिक्षित किया गया है। मण्डल के तीनों जनपदों में स्वास्थ्यए शिक्षा विभागए पुलिसए न्याय पंचायतए महिला एवं बाल विकासए नगर विकास आदि के कुल 7618 लोगों को कोरोना से बचाव हेतु टीम लीडर के रूप में प्रशिक्षित किया गया है। मण्डल में कुल 158 आईशोलेशन बेडए 30 कोरेन्टाईन बैड उपलब्ध है ।रिपोर्ट:आरिफ अंसारी

प्रभू की रसोई व सामाजिक संस्थाओं ने बढ़-चढ़ कर गरीबों की मदद की

सहारनपुर। कोरोना वायरस कोविड.19 के कारण लाकडाऊन के संकट की इस घड़ी में प्रभु जी की रसोई द्वारा आज गरीब लोगों को 1800 पकाये भोजन के पैकिट दोपहर में तथा 550 पैकिट साॅय के समय वितरित किये गये। राधा स्वामी सतसंग भवन द्वारा भी दोपहर के समय 2705 भोजन के पैकिट वितरित किये गये तथा साॅय के समय 3115 पैकिट वितरित किये गये। इस के अतिरिक्त अग्रवाल समाजए पश्चिमी उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल, इण्डियन इण्डस्ट्रीयल एसोसिएशन, इण्डियन मैडिकल एसोसिएशनए, जैन समाज एवं कई अन्य सामाजिक संस्थाओं द्वारा बेसहारा लोगों की सहायता की जा रही है। जिला प्रशासन ने किसी भी राहत सामग्री अथवा धनराशि सहयोग स्वरूप प्राप्त किये जाने हेतु सिटी मजिस्ट्रेट सहारनपुर मो0नं0 9454417196 एवं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मो0नं0 9454417646 नोडल अधिकारी नामित किया गया है। मण्डल की कुल 52 स्वैच्छिक संस्थाओं द्वारा जनपद सहारनपुर में कुल 7820 जनपद मुजफ्फरनगर में 5384 व जनपद शामली में 1492 कुल 14696 बने.बनाये खाने के पैकिट वितरित कराये गये। जनपद मुजफ्फरनगर में अन्य राज्यों से कुल 1494 व्यक्ति आये। प्रत्येक का चिकित्सकीय परीक्षण किया गया। ...

जनपद की पुलिस निभा रही है समाज सेवा का कार्य...

थाना मंडी पुलिस ने क्षेत्र में किया खाना वितरण सहारनपुर। थाना मंडी पर फोन कॉल द्वारा राशन सहायता मांगने पर थाना मंडी क्षेत्र में 30 परिवारों को सूखा राशन वितरित किया गया तथा इसके साथ साथ आवास विहीन लोगों में 200 पैकेट भोजन का वितरण भी किया गया, तथा लोगों को हर परिस्थिति में हर संभव मदद पहुंचाने का आश्वासन देकर पूर्ण आश्वस्त किया गया व 21 दिन के लॉक डाउन की अवधि में अपने घर में ही रह कर प्रशासन की मदद करने को प्रोत्साहित भी किया गया। घर- घर पहुॅंचाई जाएगी खाद्य सामग्री: भानु प्रताप  थाना गागलहेड़ी। थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह क्षेत्र की जनता से अपील की है कि डोर टू डोर खाद्य सामग्री जरूरी सामान के किये दुकानदारों के फोन नंबर दिए गए हैं। उन नंबरों पर कॉल करके अपने घर का कोई भी जरूरी सामान खरीदने का ऑर्डर दे सकते हैं। सभी सामान आपको दुकानदार के द्वारा आपके घर पर ही दिया जाएगा किसी को भी सामान लेने के लिए बाहर आने की कोई आवश्यकता नहीं है। उन्होंने की इन फोन नंबरों एसडीएम सदर 9454416970, तहसीलदार सदर 9454416977, सीओ सदर 9454401606 ,गागलहेड़ी थाना प्रभारी 9454404182 को अपने घर पर...

धार्मिक, सांस्कृतिक, माँगलिक, शादी, तिलक, मुंडन, भागवत कथा पूर्ण रूप से प्रतिबंधित

सहारनपुर। उत्तर-प्रदेस सरकार का ग्राम ग्राम प्रधानों को सख्त निर्देश लॉक डाउन का पालन न होने पर होगी कड़ी कार्यवाही। कोरोना के बचाव के लिये निभानी होगी महत्वपूर्ण भूमिका। ग्राम सभा मे आने वाले ग्राम के बाहर कार्य करने वालो पर रक्खें नजर, बाहर से घर वापस आने वालो की सूची बनाकर प्रासासन को कराये अवगत। गाँव से कोई बाहर अपनी रिस्तेदारी नही जायेगा और न ही अपने रिस्तेदार को बुलायेगा। कोई भी व्यक्ति सामूहिक रूप से नही बैठेगा, एक दूसरे के घर, दरवाजे पर नही जायेगा।शिर्फ़ अपने परिवार के साथ रहेगा। गाँव मे किसी भी प्रकार बच्चों का खेल जैसे क्रिकेट, लकड़ी,तास,गुल्ली डंडा या जिसमे दो लोग से अधिक हो पूर्णतः प्रतिबंधित है। कही पर भी दो लोग से अधिक व्यक्ति न खड़े हो। बच्चों को, और खुद व्यक्ति अधिक समय तक अपने घर रहें, बच्चों को बाहर न टहलने दे। अनावश्यक रूप से अधिक बाहर न निकले,और न ही बेवजह शहर की ऒर जाये। एक दूसरे के गाँव मे कोई व्यक्ति न जाये और न अपने गाँव मे आने दे। किसी भी फेरी वाले को अपने गाँव मे न आने दे। सभी प्रकार के भीड़ वाले कार्यक्रम सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक, माँगलिक प्रतिबंधित है अतः शा...

ग्राम प्रधानों ने सफाई व्यवस्था भूखों को भोजन व अपने घरों में रहने की अपील की...

पठेड़ आलहणपुर ग्राम में नालियों की साफ-सफाई की        सहारनपुर। चिलकाना पठेड़ क्षेत्र ग्रामपंचायत आलहणपुर में ग्राम प्रधान चौधरी निर्दोष ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु गांव की सभी गलियों की नालियों में साफ-सफाई कराई।वह उसके बाद कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव कराया। जिसमें ग्राम प्रधान चौधरी निर्दोष ने कहा कि अगर हमें अपने देश से कोरोना वायरस जैसी महामारी बीमारी को भगाना है तो देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी की अपील को फॉलो करना होगा। वह घर के बाहर लक्ष्मण रेखा खींचनी होगी और शासन प्रशासन व चिकित्सकों के दिशा निर्देशों का पालन करना होगा। इसी के साथ ग्राम प्रधान सभी से अपील की कि कोई भी व्यक्ति घर से बाहर ना निकले और अगर आपके पास कोई बाहर से व्यक्ति आए तो उसकी सूचना तुरंत ग्राम प्रधान को दें जिससे कि उसका समय से चेकअप हो सके और आप बच सके और दूसरों को बचा सके। कोरोना वायरस से बचने के लिए अपने घरों के सामने लक्षण रेखा खिंचनीं होगी: सईद रावत ग्राम पंचायत सलेमपुर गाडा में  ग्राम प्रधान सईद रावत,प्रतिनधि मन्नान रावत ने नोवेल कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेत...

निगम के स्वास्थय अधिकारी ने खाली प्लॉट में पडे कूडे के ढेर को हटवाया

सहारनपुर।  कोराना वायरस के मद्देनजर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा साफ-सफाई पर दिए जा रहे दिशा-निर्देशों का संज्ञान लेकर नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे अभियान में आज गोपाल नगर स्थित राधा विहार रोड पर घनी आबादी के बीच खाली जमीन पर पड़े कूड़े को आज हटवाकर उक्त क्षेत्र को सेनिटाइज किया गया। निगम के अधिकारियों ने क्षेत्र के लोगों अपील की कि वे खाली स्थानों पर कुडा न डालें।    रिपोर्ट:आरिफ अंसारी

. छात्र-छात्राएं लॉकडाउन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभायें---

सहारनपुर। टीचर्स एसोसिएशन ने देश में कोरोना वायरस की महामारी के चलते छात्र-छात्राओं से अपने घरों में रहकर लॉकडाउन को शत-प्रतिशत सफल बनाने का आह्वान किया है। पैरेंट्स टीचर्स एसोसिएशन राजकीय इंटर कालेज के अध्यक्ष ब्रिजेश कुमार ने जारी बयान में कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरे देश को मिलकर लड़ाई लड़नी है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हम सभी सहयोग मांगा है। कि इसलिए हम सब कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सभी बच्चों से अपने-अपने घरों, हॉस्टल अथवा जहां भी हैं वहीं रहने की अपील करते हैं। उन्होंने कहा कि ट्रेन, बस, हवाई जहाज या किसी भी तरह के भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक वाहनों से यात्रा न करें। इस तरह की यात्रा करने पर भी संक्रमण व्यापक रूप से फैलता है। उन्होंने बच्चों से अपील की कि वह जहां भी हैं वह वहीं रहकर इस लड़ाई में अपना योगदान दें।  रिपोर्ट:आरिफ अंसारी

मंडलायुक्त संजय कुमार ने प्रभु जी की रसोई को दान में दिए 11 हजार रूपये

सहारनपुर।  कोरोना वायरस कोविड—19 के कारण लॉकडाउन के संकट की घड़ी में संजय कुमार मण्डलायुक्त सहारनपुर संरक्षक ने प्रभु जी की रसोई द्वारा स्वयं 11 हजार रू0 प्रभु जी की रसोई को भेट करते हुये आह्वान किया। कि जनपद के सभी नागरिक नगद धनराशि अथवा सामग्री के रूप में अधिक से अधिक सहयोग दें। इसी क्रम में इण्डियन मैडिकल एसोसिएशन सहारनपुर के अध्यक्ष डा0 रजनीश दहूजा द्वारा एसोसिएशन की ओर से आगामी 30 दिनों तक प्रतिदिन 11 हजार रू0 प्रभू जी की रसोई को दिये जाने का निर्णय लिया गया।प्रभु जी की रसोई द्वारा आज दिनांक 29.03.2020 को 652 पका—पकाया भोजन के पैकिट सुबह को 1100 पैकिट दोपहर को एवं 500 पैकिट सायं के समय वितरित किये गये । राधा स्वामी सतसंग भवन द्वारा भी दोपहर के समय 1494 भोजन के पैकिट वितरित किये गये। तथा सायं के समय बने बनाये भोजन के 1900 पैकिट वितरित किये गये अग्रवालसमाजपश्चिमीउत्तरप्रदेशव्यापार मण्डल गुरूद्वारा कमेटी की ओर से भी भोजन के पैकिट वितरित कराये गये। अनिल सैनी समाजसेवी द्वारा रेडक्रास सोसायटी को 51 हजार रू0 भेट किये गये। जिला प्रशासन द्वारा किसी भी राहत सामग्री अथवा धनराशि सहयोग स्वर...

विदेश से आने के उपरांत अपने आाप को 28 दिनों तक घर में रख्खें---

सहारनपुर। जनपद सहारनपुर में स्वास्थ्य टीमों का गठन किया गया है जो 24ग7 कन्ट्रोल रूम में आने वाली काॅल एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त विदेश व अन्य सवंमित राज्यों से आ रहे यात्रियों की स्केनिंग की जा रही है। यात्रियों के स्वास्थ्य का परिक्षण कर कोविड-19 को दृश्टिगत रखते हुये उन यात्रियों होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी जा रही है। सम्भावित लक्षणें वाले व्यक्तियों के 10 नमूने जाॅच हेतु एल0एल0आर0एम0 मेडिकल कालेज मेरठ भेजे गये थे। परिक्षण करने के उपरान्त निगेटिव घोशित किया गया है। सभी विदेश व अन्य राज्यों से आये यात्रियों से अपील है कि वे 28 दिनों तक अपने घर पर क्वारंनटाइन मे रहे तथा किसी अन्य व्यक्यिों के सम्पर्क में आने से बचे। अन्य जनपद वासियों से अनुरोध है। कि अपने घर पर ही रहे व एक दूसरे से सामाजिक दूरी बनाये रखे। जनपद में स्केनिंग कर रही स्वास्थ्य टीमों का सहयोग करें। तथा सुरक्षात्मक उपायों का प्रयोग करें। ऐसे व्यक्ति जिन्होनें पिछले 14 दिनों के दौरान विदेष की यात्रा की हो और जिनमें निम्न लक्षणों में एक अथवा एक से अधिक लक्षण अचानक बुखार, खांसी,साॅस लेने में परेषानी हो वे तत्काल अपने ...

औसाफ़ गुड्डू ने डी.एम.से नगर में रैंडम टेस्ट व सैनिटाइज़र के छिड़काव मांग की---

  सहारनपुर। सहारनपुर लोकसभा सांसद के दामाद औसाफ़ गुड्डू और सांसद पुत्र मोनिस रज़ा ने ज़िलाधिकारी अखिलेश कुमार से मुलाक़ात करके उन्हें लॉक डाउन में जनता को हो रही परेशानियों से अवगत कराया। सांसद के दामाद औसाफ़ गुड्डू ने ज़िलाधिकारी से मांग की कि गरीबों तक राशन की सुविधा को आसान बनाएं और राशन व दूध के काम में लगे लोगों को भी सुविधा दी जाए। उन्होंने ज़िलाधिकारी से कहा कि डॉक्टरों के यहां जाने वाले व्यक्तियों को भी परेशान न किया जाए। इसके अलावा जनपद के पिछड़े व मलिन क्षेत्रों में सरकारी राशन की ज़्यादा से ज़्यादा दुकानें खोली जाएं। सांसद पुत्र मोनिस रज़ा ने ज़िलाधिकारी से प्रत्येक मौहल्ले में सैनिटाइज़र के छिड़काव और कोरोना वायरस के रेंडम टेस्ट की मांग की। रज़ा ने कहा कि मण्डी समिति में राशन व सब्जियों की उपलब्धता को सरकारी रेट पर ही कराया जाए और जो लोग कालाबाज़ारी में लगे हैं उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए। मोनिस रज़ा ने सहारनपुर से बाहर फंसे हुए लोगों को घरों में बुलाने की व्यवस्था करने की भी मांग की। मोनिस रज़ा ने कहा कि जनपद सरकारी राशन की दुकानों पर लोगों को राशन उपलब्ध कराया जाए और गांव देहात ...

आपदा की इस घडी में सामाजिक व धार्मिक संस्थायें सहायता के लिए आगे आयें. डी.एम

सहारनपुर। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि जनपद सहारनपुर के समस्त निवासी, सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं से अपील है। कि वर्तमान आपदा की इस घडी में जनपद के ऐसे निवासी जिनके पास अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु पर्याप्त संसाधन नहीं हैं उनकी सहायता हेतु यदि कोई भी व्यक्ति, सामाजिक एवं धार्मिक संस्था स्वेच्छा से धनराशि देना चाहते हैं। तो वे व्यक्ति रेडक्रास सोसायटी सहारनपुर के भारतीय स्टेट बैंक की कोर्ट रोड सहारनपुर शाखा में संचालित बैंक खाता संख्या-10841291781 में धनराशि हस्तान्तरित/जमा कर सकते हैं इच्छुक व्यक्ति, सामाजिक एवं धार्मिक संस्थायें इस संबंध में डा0 सुनील कुमार वर्मा सचिव, रेडक्रास सोसायटी सहारनपुर के दूरभाष संख्या-9412111452 पर सम्पर्क कर सकते है।           

नितिन कुमार गौतम की देश की जनता से अपील अपने आप को lockdownखें...

  सहारनपुर। नितिन कुमार गौतम राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी युवा शक्ति दल ने देश की   जनता से अपील की है। कि कोरोना वायरस की इस महामारी में माननीय प्रधानमंत्री द्वारा लिया गये फैसला का सभी लोग पालन करें। घर से बाहर न निकले। बहुत ही एमरजेंसी कार्य हो तभी बाहर निकले। अनावश्यक बाहर निकलकर आप अपने व पूरे देश के लोगो को खतरे में न डाले। खुद भी बचें और दूसरों को भी बचायें। सोशल डिस्टेन्स बना कर रखें। अपने हाथ को अच्छे तरह से दिन मे कई बार साफ करे। सेनेटाइजर का यूज़ करें। अपने घरों में अपने आप को lockdownखें। ऑफ़िस, स्कूल या सार्वजनिक जगहों पर न जाएं। सार्वजनिक वाहन जैसे बस, ट्रेन, ऑटो या टैक्सी से यात्रा न करें घर में मेहमान न बुलाएं,घर का सामान किसी और से मंगाएं। अलग कमरे में रहें। साझा रसोई व बाथरूम को लगातार साफ़ करें। 14 दिनों तक ऐसा करते रहें। ताकि संक्रमण का ख़तरा कम हो सके। युवा शक्ति दल धन्यवाद करता है। उन सभी डॉक्टर्स नर्स व प्रशासन का जो हम सबकी सुरक्षा के लिए दिन रात कार्य कर रहे है। प्रसासन के कार्य में बाधा न डाले। घर से बाहर न निकले। घर पर रहे और सुरक्षित रहे। युवा शक्ति दल ...

प्रेस काउंसिल ने राज्य सरकारों को चेताया-पत्रकारो के साथ बदसुलूकी करने वालों के खिलाफ दर्ज होगी FIR दर्ज..

सहारनपुर। दिल्ली भारतीय प्रेस काउंसिल के अध्यक्ष मार्कण्डेय काटजू ने राज्य सरकारों को चेतावनी देते हुए निर्देश दिया है कि पुलिस आदि पत्रकारों के साथ बदसलूकी ना करे। PCI चेयरमैन ने कहा कि पत्रकार भीड़ का हिस्सा नही है। उन्होंने कहा कि किसी स्थान पर हिंसा या बवाल होने की स्थिति में पत्रकारों को उनके काम करने में पुलिस व्यवधान नही पहुँचा सकती। पुलिस जैसे भीड़ को हटाती है वैसा व्यवहार पत्रकारों के साथ नही कर सकती। ऐसा होने की स्थिति में बदसलूकी करने वाले पुलिसवालों या अधिकारियों के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज किया जायेगा।काटजू ने कहाँ कि जिस तरह कोर्ट में एक अधिवक्ता अपने मुवक्किल का हत्या का केस लड़ता है पर वह हत्यारा नही हो जाता है। उसी प्रकार किसी सावर्जनिक स्थान पर पत्रकार अपना काम करते है पर वे भीड़ का हिस्सा नही होते। इस लिए पत्रकारों को उनके काम से रोकना मिडिया की स्वतंत्रता का हनन करना है। प्रेस काउन्सिल ने देश के केबिनेट सचिव, गृह सचिव, सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, मुख्य सचिवों व गृह सचिवों को इस सम्बन्ध में निर्देश भेजा है और उसमे स्पष्ट कहा है कि पत्रकारों के साथ पुलिस या अर्द्ध सैनि...

गरीब असहा व्यक्तियों की सहायता को नगर पंचायत चिलकाना में रखा दानपात्र

सहारनपुर। नगर पंचायत सुल्तानपुर-चिलकाना अध्यक्ष व अधिशाषी अधिकारी जितेनद्र राणा ने सभी सम्मानित नगरवासियों से अपील की है कि कोरोना वायरस की आपदा से गरीब एवं असहाय व्यक्तियों को आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने हेतु नगर पंचायत सुल्तानपुर-चिलकाना में दानपात्र की व्यवस्था करायी गयी है। जनहित एवं मानवसेवा को दृष्टिगत रखते हुए कोई भी व्यक्ति अपनी इच्छानुसार धनराशि या सामग्री दान करने हेतु अधिशाषी अधिकारी या नगर पंचायत कर्मी को फ़ोन पर सूचित कर सकते है। तत्पश्चात नगर पंचायत स्वयं दानदाताओं से धनराशि/सामग्री प्राप्त कर निकाय में उपलब्ध दानपात्र में जमा करेंगे और सामग्री निकाय स्टॉक में जमा करेंगे। कोरोना वायरस से निपटने के उपरांत नगर पंचायत सुल्तानपुर-चिलकाना द्वारा सभी दानदाताओं के सम्मान हेतु एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। अधिशाषी अधिकारी जितेनद्र राणा ने सम्मानित नगरवासियों से अपील की है। कि वे अपने धरों में रहें।       

सपा नगर विधायक संजय गर्ग की जनपदवासियों से अपील शासन के नियमो का पालन करें..

सहरानपुर। सपा नगर विधायक संजय गर्ग का जनता को एक संदेश आज पूरा देश, प्रदेश एवं जनपद  इस समय बहुत ही विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है, कोरोना वायरस के संक्रमण से हम सभी को बचने एवं बचाने की जरूरत है। लॉकडाउन का पूरी गम्भीरता से पालन करें, आप लोग कर भी रहे हैं परंतु कुछ साथी बिना किसी आवश्यक कार्य के घूम रहे हैं, सड़को पर टहल रहे हैं, मैं आप सबसे विनती कर रहा हूँ आप हमारे लिये, अपने परिवार के लिये, समाज के लिये बहुत कीमती हैं अपने घर पर रहें तथा बिना किसी अत्यंत आवश्यक कार्य के घर से बाहर न निकलें । क्योंकि यदि कोई भी संक्रमण की चपेट में आ गया तो आपके परिवार, गाँव, मोहल्ले और जिले सहित पूरे देश के लिये मुसीबतों का अम्बार लग जायेगा । घर पर रहने की थोड़ी सी ये  मुसीबत आपको, आपके परिवार को, समाज को एक बेहतर भविष्य देगा।इसलिये एक बेटा, भाई और सेवक के नाते मैं बारंबार आप सभी से अनुरोध कर रहा हूँ कि घर में रहें, सुरक्षित रहें,स्वस्थ रहें, सावधान रहें और यदि कोई जरूरत पड़े, कोई आवश्यकता हो प्रशासन को अपने इस बेटे भाई को याद करें।​ रिपोर्ट:आरिफ अंसारी  

बंजारा समाज ने घरों में नमाज़ अदा करने की अपील की....

सहारनपुर। बंजारा समाज सहारनपुर के प्रधान चौधरीं सलीम ने बताया की माहामारी कोरोना जिससे बचाव को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुरे देश को लाँकडाउन करने के साथ घर में रहने की अपील की साथ ही मुख्यमंत्री योगी ने आदेश का पालन करते हुए पुरे प्रदेश में सभी धार्मिक लोगों से अपील की है की सभी सभी लोग पूजा पाठ नमाज़ आदि का  कार्य करके कोरोना से बचाव में देश हित के लिए अपना योगदान दे उपरोक्त के परिपेक्ष एक मीटिंग बंजारा समाज ने की। जिसमें चौधरी सलीम, हाजी फुरकान, हाजी कामरान सहित अन्य लोगों ने कहा की बंजारा समाज हमेशा राष्ट्र हित में आगे रहा है। और इस आपदा में भी साथ है। इसलिए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पुल बंजारन मरकज़ वाली मस्जिद, मदरसा फैजानुल क़ुरान, मोहल्ला बंजारन नीम तले वाली मस्जिद व सक्को वाली मस्जिद को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है! और सभी लोगो से अपील की गई है कि अपने घरों में नमाज़ अदा करें, घर पर रहें, बाहर ना निकलें अस्थानिये प्रशासन आदेशों का पालन करें। ​रिपोर्ट:आरिफ अंसारी

कलौंजी "संजीवनी" से कम नहीं, हर मर्ज में है शिफा...

कलौंजी एक तरह से अमृत औषधी है, ये संजीवनी से कम नहीं। प्राचीन काल से ही कलौंजी का इस्तेमाल दवाओं के रूप में किया जाता है। कलौंजी का उपयोग यूनानी दवाओं को बनाने में किया जाता है। निगेला सतीवा, कलौंजी दक्षिण और दक्षिण-पश्चिम एशिया का एक वार्षिक फूल पौधे हैं। ये रनुनकुलसै परिवार से संबंधित है। इसका उपयोग व खेती सबसे पहले प्राचीन मिस्र में हुआ। काले बीज का तेल, मिस्र के फराओ तूतनखामेन की कब्र में पाया गया था। मौलवी मुकर्रम कहते हैं कि अरबी में, कलौंजी को हबताबुल बारकाह के नाम से जाना जाता है, जिसका अर्थ है "आशीर्वाद का बीज"। वे कहते कि इस्लामी नबी हज़रत मोहम्मद साहब ने कलौंजी के बारें में कहा है कि इसमें "मौत को छोड़कर सभी रोगों के लिए शिफा है।  कलौंजी के नाम—   कलौंजी के कई नाम हैं। अंग्रेजी में स्मॉल फनेल, कालाजाजी, कलौंजी, मंगरैला, काला जीरा, मुगरेला, इसे ब्लैक आॉनियन सीड्स या निगेल्ला सीड्स भी कहा जाता है।  कलौंजी में पाए जाने वाले गुण —  कलौंजी में प्रोटीन, कैल्शियम, कार्बोहाइडे्ट, पोटेशियम, फाइबर, विटामिन-ए, विटामिन-बी 6, विटामिन-बी 12, विटामिन सी मौजूद है। ये एंट...

पुलिस का सराहनीय कदम, पेश की मानवता की मिसाल, गरीबों के घर बॉंटी सामग्री सहारनपुर

सहारनपुर। दिनेश कुमार पी0 के निर्देशानुसार जनपद की पुलिस लोगों की सहायता करने में जु​टी है। जनपद सहारनपुर की पुलिस ने जैसे जनपद से अपराध को खतम करने के लिए प्रयास किए। अब प्राकृतिक आपदा कोरोना वायरस कोविड—19 के चलते लॉक डाउन की स्थिति में समाज की सेवा करनेें में कोई कौर कसर नहीं उठा रखी है। जनपद के हर थाना प्रभारी व चौक प्रभारी अपने—अपने क्षेत्रों में जरूरतमंदों की सेवा में अपने आप को समृपित किए हुए है। और लोगों को घर—घर जाकर राहत सामग्री पहुॅंचाने का काम किया जा रहा है। जनपद का हर कोई पुलिस की इस अनूठी पहल की प्रशंसा कर रहा है। थाना कुतुबशेर सहारनपुर। क्षेत्र के मानकमऊ निवासी अखलाक अहमद पुत्र यूनुस ने 112 नंबर पर कॉल करने के बाद बताया कि मैं एक मजदूर हूं। कई दिनों से मजदूरी न मिलने के कारण मेरे बच्चे भूखे हैं। हमारे पास खाने के लिए राशन है न ही पैसे हैं। एसएसपी दिनेश कुमार के निर्देशानुसार कुतुबशेर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने तत्काल मानकमऊ पहुंचकर अखलाक के परिवार को 500 रुपये देकर घर के राशन की व्यवस्था कराई। सीओ यतेंद्र नागर व निरीक्षक सुशील कुमार सैनी ने टीम के साथ मिलकर ग...

सहायता राशि/सामग्री के लिये जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय में कन्ट्रोल रूम स्थापित...

सहारनपुर। अखिलेश सिंह जिला अधिकारी सहारनपुर अखिलेश सिंह पत्रकार वार्ता में बताया कि जनपद सहारनपुर में कोरोना वायरस के मददेनजर टोटल लाकडाउन किया गया है। इस अवधि में ऐसे व्यक्ति जिनके पास आर्थिक संसाधन पर्याप्त नहीं है की सहायता हेतु दूरभाष पर सहायता राशि/सामग्री दिये जाने की सहमति दी जा रही है। इस परिपे्रक्ष्य में जिलाधिकारी सहारनपुर द्वारा कार्यालय जिला पूर्ति अधिकारी सहारनपुर में एक कन्ट्रोल रूम स्थापित कराया गया है जिसका नंबर-9897252670 है, कोई भी व्यक्ति इस नंबर पर सम्पर्क कर अपनी सहमति एवं अन्य विवरण इस नम्बर पर नोट करा सहायता सामग्री प्राप्त कर सकता है।

कर्मकार कल्याण बोर्ड श्रमिकों को देगा आपदा राहत धनराशि:शक्तिसेन मौर्य

सहारनपुर। उप श्रमायुक्त शक्तिसेन मौर्य ने बताया कि उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण  कर्मकार कल्याण बोर्ड ने आपदा राहत सहायता योजना संचालित की है। इस योजना के अन्तर्गत प्रत्येक पंजीकृत निर्माण श्रमिक जिनका अंशदान अद्यतन जमा हो,एसे पात्र होंगे। पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को एक मुश्त रूपया 1000/ रूपया एक हजार मात्र की धनराशि वार्षिक/अर्द्धवार्षिक/त्रैमासिक/मासिक के रूप में जैसा केन्द्र राज्य सरकार,बोर्ड द्वारा विहित किया जायेगा देय होगी। आर्थिक सहायता की यह धनराशि पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के खाते में आर0टी0जी0एस0 के माध्यम से अन्तरित की जायेगी। प्रथम चरण में ऐसे पंजीकृत निर्माण श्रमिकों, जिनके बैंक खाता संख्या, आई0एफ0एस0सी0 कोड व मोबाइल नम्बर बोर्ड की साइड पर उपलब्ध हैं, उन्हें यह हितलाभ प्रदान करने की कार्यवाही की जा रही है। बोर्ड द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूची के आधार पर जनपद सहारनपुर में जिनका अद्यतन अंशदान जमा है की संख्या 91603 है। इस क्रम में पंजीकृत समस्त श्रमिकों के बैंक डाटा विवरण अपडेट किये जाने की कार्यवाही कार्यालय स्तर पर की जा रही है। उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार क...

मण्डलायुक्त ने प्रभु जी की रसोई में गरीबों खिलाया खाना: लाक डाऊन केू अनुपालन पढाया सबक

  सहारनपुर। प्रभु जी की रसोई के संरक्षक एवं मण्डलायुक्त सहारनपुर संजय कुमार द्वारा बताया गया कि लाॅक डाऊन की इस अवधि में भी प्रभु जी की रसोई निरन्तर चल रही है। तथा सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुये प्रतिदिन लगभग 250 गरीब एवं बेसहारा लोगों को डिस्पोजल क्रोकरी में भोजन वितरित किया जा रहा है। भोजन प्राप्त कर लोग गांधी पार्क में दूर-दूर बैठकर खाना खा रहे है। जो लोग कहीं दूर है तथा भोजन लेने प्रभु जी की रसोई तक नहीं आ पा रहे है, ऐसे लोगों तक खाना पहुॅंचाने के लिये मण्डलायुक्त द्वारा नगर मजिस्ट्रेट को निर्देशित कर दिया गया है। सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा प्रभु जी की रसोई के स्वयंसेवकों एवं अन्य स्वंयसेवक संगठनों के माध्यम से भोजन वितरित कराया जायेगा। मण्डलायुक्त द्वारा यह भी बताया गया कि विपदा की इस घडी में कई व्यक्तियों/संस्थाओं द्वारा गरीब एवं बेसहारा लोगो के सहयोग हेतु उनसे सम्पर्क किया गया। मण्डलायुक्त संजय कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि उनके द्वारा इस कार्य हेतु सिटी मजिस्ट्रेट, सहारनपुर को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। मण्डलायुक्त द्वारा अपील की गयी कि गरीब लोग, घरों में काम करने व...

थाना नागल प्रभारी जितेन्द्र सिंह ने दवा व किरयाना व्यापारियों की ली बैठक....

सहारनपुर। थाना नागल प्रभारी जितेन्द्र सिंह ने कस्बा नागल के दवा व किरयाना व्यापारियों की थाना परिसर में बैठक ली। उन्होंनें व्यापारियों का दुकानों पर भीड इक्कठा् ने होने देने व निधारित मूल्य पर सामान बेचने की अपील की। थाना अध्यशक्ष ने कहा कि कुछ दुकनदार निर्धारित र्मुल्य से अधिक कीमत वसूल रहें हैं जिसकी शिकायते लगातार मिल रही है। यदि उन्होंंने व्याापारियों को चेताया यदि भविष्य में सामान की कमीत ज्यादा वसूल की गई तो उनके खिलाफ कठौर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंनें दुकनदारों को कहा कि अपनी दुकान पर भीड ने लगने दें। व ग्रहाकों को लाईन लगाकर समान दें। लाईन में एक—दूसरें की बीच की दूरीग् तीन—तीन फीट होनी चाहिए। उन्होंनें समान का स्टॉक न करने की भी सलाह दी। उन्होंनें काह कि लॉक डाउन की स्थिति में लॉक डाउन की स्थिति में व्यापारियों के प्रति प्रशासन गम्भीर है। दुकानदारों को समान लाने व उतारने को अतिरिक्त समय दिया जायेगा। बैठक में व्यापार मंडल के अध्यक्ष कपील डाबर ने थाना अध्यक्ष के समक्ष चार पहियॉं वाहनों पर प्रतिबंध लगाने की मांगी की। व्यापार मंडल के महा मंत्री मनमोहन सिंह ने आश्वासन दिया कि दुका...

लॉक डाउन करने वाले लोगों को पकड़ा, थाने में लाकर घर में रहने की दी नसीहत

सहारनपुर। गागलहेड़ी थाना प्रभारी भानू प्रताप सिंह ने लॉक डाउन का उल्लघन कर बेवजाह सडक पर घूम रहे लोगों को पकडकर थाने पहॅुचाया। पकडे गए लोगों को थाना प्रभारी ने सेनिटाइज कर उन्हें भविष्य में सडक ने घूमने की हिदायत की। उन्होंनें कहा कि कोरोना वायरस से बचाव व सुरक्षा सबके लिए बहुत जरूरी है। लोग सडकों पर बेवजाह सडकों पर न घूमें। और एक दूसरे से एक मीटर की दूरी बनाए रखें। उन्होंनें पकडे गए लोगों को कोरोना वायरस से बचने व सुरक्षा के बारे में जानकारी दी। उन्होंनें कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री बार—बार हमारे परिवार की सुरक्षा के लिए अपने घरों में रहने की अपील कर रहें है। ताकि देश का हर आदमी इस बीमारी से सुरक्षित रहे। लेकिन कुछ लोेग अभी भी इसकों समझ नहीं पा रहे है। और बेवजाह खुलेआम सडकों पर व गली मौहल्लों में बिना मास्क लगाए घूम रहें है। उन्हें न खुद की परवाह है और न दूसरों की, ऐसे लोग खुद तो परेशानी में पडतें है, साथ में दूसरों को भी मुश्किल में डालते हैं। रिर्पट:आरिफ अंसारी

. लॉक डाउन का उल्लघन करने पर 3478800 रू. जुर्माना वसूला, 740 वहान सीज..

सहारनपुर नोवल वायरस कोविड—19 के संक्रमण से बचाव हेतु उत्तर—प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा पूरे प्रदेश में लॉक डाउन की व्यवस्था की गई है। और लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है। मुख्यमंत्री द्वारा जनपद के सभी प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारियों को लॉक डाउन का उल्लघन करने वालों के खिलफ सख्त निर्दश जारी किए गए है। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक दिनेश कुमार पी. के निेर्देशन में जनपद सहारनपुर में लॉक डाउन का उल्लघन करने पर पुलिस द्वारा 68 बैरियर, नाका लगाते हुए 6926 वाहनों की चैकिंग की गई। जिनमें से 2823 वाहनों का चालान किया गया। व 740 वाहन सीज किए गए। चैकिंग के दौरान 3478800 रू. सम्मन शुल्क वसूल किया गया। तथा धारा 151, 107, 116 सी.आर.पी.सी में 228 व्यक्तियों के​ विरूध कार्यवाही करते हुए धारा 188 भादवी के अंतर्गत 163 अभियोग पंजीकृत कर 848 व्यक्तियों के विरूध कार्यवाही अमल मेें लायी गई। वही थाना चिनकाना पुलिस द्वारा ग्राम मुजहार बंदा से अभियुक्त सोनू, पुत्र धर्म सिंह को छ: बोतल देशी शराब हरियाणा मार्का सहित गिरफतार  

लॉक डाउन का हो अनुपालन, जिले में सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित: डीएम

सहारनपुर। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत दंड प्रक्रिया संहिता की धरा 144 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए सम्पूर्ण जिले में सभी प्रकार के वाहनों पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने के निर्देश देते हुए कहा कि उल्लंघन महामारी अधिनियम एवं दंड प्रक्रिया संहिता की धरा 144 के अंतर्गत दण्डनीय अपराध है। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने कहा कि सभी लोगों को घरों से निकालने पर प्रतिबंधित किया गया है। जिसके साथ ही जन मानस को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने की दृष्टि से दवाइयों की दुकान, अस्पताल, दूध्, सब्जी, किरयाना की दुकानों, पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी व उनके गोदामों को इस प्रतिबंध से मुक्त रखा गया है। क्योंकि लॉक डाउन का उद्देश्य भीड़भाड़ को रोकना है। ऐसे में प्रातः 6 से 9 बजे तक अपने निकटवर्तीय क्षेत्रा की दुकानों से ही दूध, सब्जी, फल व किरयाना की दुकानों से सामान खरीदा जाए। इसके अतिरिक्त यदि किसी व्यक्ति को अत्यन्त अपरिहार्य  परिस्थितियों में अस्पताल जाना है तो वह चिकित्सकों के पर्चों के साथ दोपहिया वाहनों का प्रयोग करे। किसी भी दशा में वाहनों का प्रयोग जि...

मानवीय सवंदेनाएं हीन... दोगुने दामों पर बिक रही हैं सब्जियां

सहारनपुर।   कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए चल रहे लाॅक डाउन का अब सब्जी बेचने वाले पूरा लाभ उठाने लगे है और निर्धारित मूल्यो से सब्जी को दोगुना दाम से बेच कालाबाजारी कर रहे है। इस मौके का फायदा उठाते हुए कुछ सब्जी वाले कालाबाजारी के काम में लग गये है और संकट की घड़ी में भी वह कालाबाजारी करने से नहीं चूक रहे हं। बताया जाता है कि मण्डी में आलू, मटर व अन्य सब्जियों के दाम निर्धारित हैं, लेकिन उसके बावजूद भी गली मौहल्लों में सब्जी बेचने वाले दुकानदार दोगुने दामों पर सब्जी बेचने का काम कर रहे हैं। जिसको लेकर गरीब परिवार के समक्ष रोजी रोटी का संकट आन पड़ा है। 

केरल से आये दो परिवारों का स्वास्थ्य विभान ने किया परीक्षण

सहारनपुर।   केरल से आये दो परिवारों की आज स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली गयी और उन्हे 14 दिन तक घर के भीतर रहने की हिदायत भी दी। मौहल्ला आली की चुंगी मंसूर कालोनी इन्द्रा चैक निवासी 34 वर्षीय मौ.आमिर व 38 वर्षीय मौ.शाहवेज अपने परिवार के साथ केरल के पल्लापुरम में कारपेंटर का कार्य करते हैं। बताया जाता है कि अगले सप्ताह मौ.आमिर की साली की शादी है और उस शादी समारोह में शिरकत करने के लिए वह केरल से 22 मार्च को सहारनपुर आये थे। हालांकि उनकी दिल्ली, सहारनपुर में भी स्क्रीनिंग हो चुकी है, लेकिन क्षेत्रावासियों ने आशंका व्यक्त की, तो आज पुनः स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके घर पहुंची और दोनों परिवारों से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली। मौ.शाहवेज ने बताया कि वह तथा उनका परिवार पूरी तरह स्वस्थ है, उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है, ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनेां ही परिवारों को सचेत करते हुए कहा कि वह 14 दिनों तक अपने घरो में रहे और 28 दिन तक स्वास्थ्य विभाग से आने वाले दूरभाष पर अपने स्वास्थ्य की जानकारी अवश्य देते रहें।

अनुपालन कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करना हमारा कर्तव्य है :डाॅ0 दिनेश्वर मिश्र

सहारनपुर।  उत्तर प्रदेश के गन्ना उप आयुत्तफ डाॅ दिनेश्वर मिश्र ने कोरोना वायरस के मद्देनजर किसानों के हित में चीनी मिलों को नैतिक दायित्व निभाने के निर्देश देते हुए कहा कि वह उनकी मदद को आगे आयें।  गन्ना उपायुत्तफ डाॅ.दिनेश्वर मिश्र ने कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए हर संभव देख भाल करना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि गन्ना विभाग द्वारा कुछ आवश्यक कदम उठाये गये है, जिसका चीनी मिलें अनुपालन करें, जिससे किसान व कर्मचारियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो और वह संक्रमण से बचे रहे। उन्होंने कहा कि किसानों को मिल गेट या गन्ना क्रय केंद्रों पर गन्ना तौलने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते हुए अपने वाहनों पर रहना चाहिए, किसानों या मिल कर्मचारि  भीड़ न करें। और कम से कम एक मीटर की दूरी पर रहें। किसानों और मिल के कर्मचारियों को अपने हाथों को साबुन और पानी से बार-बार धेना चाहिए, चीनी मिलों द्वारा मिल गेट व क्रय केंद्रों पर साबुन और पानी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। बैनर, पोस्टर, पर्चे और घोषणा के माध्यम से किसानों और कर्मचारियों को घर के भीतर और बाहर किए जाने वाले...

निगम ने लिया संकल्प, कोरोना को शहर में नहीं पनपने देंगे: नगरायुक्त

सहारनपुर।  मेयर संजीव वालिया ने कहा कि हम अपने शहर में कोरोना जैसे किसी वायरस को नहीं पनपने देंगे, ये निगम का संकल्प है। जबकि नगरायुत्तफ ने पार्षदों व लोगों से बातचीत कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। नगर निगम द्वारा महानगर में की जाने वाली सफाई व्यवस्था दुरुस्त चलती रहें इसके लिए निगम ने आज अपने कर्मचारियों पर भी सोडियम हाइपोक्लोराइट के सममिश्रण का छिड़काव कर उन्हें सेनेटाइज किया। कर्मचारियों व कार्यालयों को सेनेटाइज करने के लिए निगम द्वारा कोल्ड फाॅगर मशीने मंगायी गयी है।  नगर निगम के सफाई कर्मचारी महानगर के सभी क्षेत्रों में जाकर सफाई व कूड़ा उठाने  के अलावा कीटनाशकों व कीटाणु-जीवाणु शोधकों का छिडकाव कर रहें हैं। इस हालात में वे किसी बीमारी की चपेट में न आए इसके लिए आज से नगर निगम ने अपने सफाई नायकों व कर्मचारियों को भी सैनेटाइज करना शुरु कर दिया है। नगरायुत्तफ ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि इंडोर को सैनेटाइज करने के लिए निगम द्वारा दो कोल्ड फाॅगर मशीने मंगाई गयी है। उन्होंनें बताया कि इन मशीनों द्वारा कर्मचारियों को सैनेटाइज करने के अलावा। प्रशासनिक कार्यलयों को सैनेटाइज ...

माता—पिता स्वयं अपने बच्चों को घरों में रखें सुरक्षित...

सहारनपुर। कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लड़ी जा रही जंग में जिला अभिभावक संघ ने सभी बच्चों के अभिभावकों से कहा कि माता-पिता से बड़ा शुभ चिंतक कोई नहीं हो सकता। ऐसे में वह स्वयं और बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए घरों में रखे और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचें। जिला अभिभावक संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार एवं सचिव रामकुमार ने अभिभावकों को जारी संदेश में कहा है कि माता-पिता से बड़ा आपका शुभचिंतक कोई नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरे देश को मिलकर लड़ाई लडनी है। प्रधनमंत्राी नरेंद्र मोदी ने सभी को आह्वान कर आमजन से सहयोग मांगा है। इसलिए सभी से अपील है कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सभी बच्चे अपने-अपने घरों, हाॅस्टल अथवा जहां भी हैं। वही रहे। ट्रेन, बस हवाई जहाज या किसी भी तरह से भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, सार्वजनिक जगहों पर कतई जाने की गलती न करें। इस प्रकार के साधनों से यात्रा करने पर भी संक्रमण व्यापक रूप से फैल सकता है।   

प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मियों के अवकाश पर तत्काल रोक...

सहारनपुर। कोरोना वायरस कोविड-19 की रोकथाम को किए जा रहे अथक प्रयासों में लगे प्रशासनिक अध्किारियों व कर्मचारियों के अवकाशों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गयी है। केवल चिकित्सा के अवकाश में छूट रहेगी। जिलाध्किारी अखिलेश सिंह ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि संक्रमण की रोकथाम व अन्य व्यवस्थाओं में लगे जनपद के समस्त अध्किारियों व कर्मचारियों के अवकाश तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध्ति किये जाते है। केवल चिकित्सा अवकाश में छूट रहेगी, जिनके पूर्व से अवकाश स्वीकृत है, उन्हें तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है।    रिपोर्ट: आरिफ अंसारी

बस स्टैंड पर फंसे यात्रियों को गुरूद्वारा में मिली मदद,स्वास्थ्य विभाग ने की स्क्रीनिंग...

सहारनपुर। रेलगाडियों व बसों से अपने गणतव्य को लौट रहे लोगों की कोई वैकल्पिक व्यवस्था न होने के कारण रेलवे व बस स्टैंड पर फंसे यात्रियों को सिख् समुदाय आगे आया है। और उन्हें गुरूद्वारे में रहने खाने की व्यवस्था उपलब्ध करायी जा रही है। यात्रियों की स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा स्क्रीनिंग भी की गयी है। पिछले दो दिनों से रेलवे स्टेशन और बस स्टैण्ड पर रेलों व बसों का संचालन न होने के कारण अपने घरों को जाने के लिए परेशान हो रहे हैं। यात्रियों की श्री गुरू सिंह सभा द्वारा मदद दी जा रही है। गौरतलब रहे कि विगत 24 मार्च को बस सेवाएं और ट्रेेन सेवाएं रद्द हो जाने के कारण मंसूरी हाॅस्टल से अपने बच्चो को लेकर पश्चिम बंगाल स्थित अपने जनपद  पश्चिम बंगाल के कस्बा चितरंजन के दो परिवार, जिसमें 3 वयस्क 47 वर्षीय प्रहलाद चंद, 44 वर्षीय रजनीश, 43 वर्षीया महिला रिंकू सिंघ, 10 वर्षीय बालिका प्रियंका, 9 वर्षीय बालक शिवम, 11 वर्षीय बालिका निलोपफर हैं, जो पिछले 3 दिन से गुरुद्वारा सिंघ सभा के यात्राी विश्राम निवास में ठहरे हुए हैं। आज गुरुद्वारा के प्रधन स0 जसबीर सिंह बग्गा ने गुरुद्वारा समिति से जुड़े गुर...

चार अभियुत्तकों को किया, छह: माह के लिए जिला बदर

सहारनपुर। अपर जिला मजिस्ट्रेट ;वित्त एवं राजस्व ने चार अभियुत्तकों के विरूध जिला बदर की कार्यवाही की है। अपर जिला मजिस्ट्रेट, वित्त एवं राजस्व ने चार अभियुत्तफों को धरा 03 यूपी गुण्डा एक्ट के अन्तर्गत दोषी पाते हुये जनपद की सीमाओं से 06 माह की अवध के लिये निष्कासित किया गया हैं। निष्कासित किये गये अभियुत्तफों में पफरमान पुत्रा अलीशेर निवासी ग्राम शेरपुर थाना मिर्जापुर, सहारनपुर, विनय पुत्रा चन्द्रपाल निवासी ग्राम कुतुबपुर थाना सरसावा सहारनपुर, मोहित उपर्फ काला पुत्रा स्व0स्वराज निवासी ग्राम कुतुबपुर थाना सरसावा सहारनपुर, तहसीन उपर्फ भूरा उर्फ धेला पुत्रा असगर निवासी ग्राम बाढीमाजरा थाना गंगोह, सहारनपुर शामिल रहे।    रिपोर्ट: आरिफ अंसारी

लॉक डाउन का उल्लघन करने वालों पर पुलिस ने की सख्ती, सडकों पर सन्नाटा...

सहारनपुर। लाॅक डाउन होने के चलते लोगों ने कोरोना वायरस की गंभीरता को समझते हुए आज अपने को घरों के अंदर कैद बंद रहे वहीं कुछ लोग अनावश्यक रूप से गली मौहल्लों व सडकों पर उतर आये, तो पुलिस द्वारा उनकी जमकर खबर ली। भीड़भाड़ व गाडियो के साथ गुलजार रहने वाले बाजारों में पूरी तरह सन्नाटा छाया हुआ है। केवल सडकों पर पुलिस या स्वास्थ्य विभाग की गाडियां ही दौड़ती नजर आ रही है। हर तरपफ सडकों पर सन्नाटा छाया है और हर कोई इस वायरस से शीघ्र ही निजात पाने की कामना कर रहा है। आज कुछ कालोनियों व पुराने शहर के गली मौहल्लों में लोग रोज की भांति अपने घरों से बाहर निकले और बेवजह से चहलकदमी कर गुफ्रतगू करते नजर आये। अध्किांश भीड़ एकत्रित न हो और लोग एक दूसरे से न मिले, इसके लिए ही लाॅक डाउन किया गया है, लेकिन कुछ बेपरवाह लोग इसका माखौल उड़ाते दिख रहे है, जबकि चार से अध्कि लोग होने पर पाबन्दी है। और किसी भी स्थान पर भारी संख्या में घूमना भी निषेध् किया गया है, लेकिन हर कोई इसका अनुपालन करता नहीं दिख रहा है। जिस पर आज पुलिस द्वारा कई स्थानों पर लाॅक डाउन का उल्लंघन करने वालो की जमकर खबर ली गयी।    रिपोर्ट...

बिना किसी कारण सडकों पर न निकलें लाॅक डाउन पालन करें:दिनेश कुमार पी

सहारनपुर। कोरोना वायरस कोविड-19 के बचाव के मद्देनजर मुख्यमंत्राी के आदेशानुसार जनपद में किए गए लाॅक डाउन के दूसरे दिन आज अत्याध्कि सख्ती दिखायी दी और पुलिस प्रशासन के कडे रूख के चलते लोग सडकों पर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा सकें। पुलिस द्वारा धरा 144 के अंतर्गत की कार्रवाई का असर आज नजर आया और अनावश्यक भीड़ व वाहन सडकों पर दौड़ते नही दिखे। शहर में पूरी तरह अघोषित कफ्रर्यू की स्थिति बनी रही। देश को कोरोना के तीसरे चरण से बचाने के लिए देश व प्रदेश की सरकार द्वारा हर संभव कदम उठाये जा रहे है, जिसके चलते मुख्यमंत्राी योगी आदित्य ने आज पूरे प्रदेश में लाॅक डाउन की घोषणा कर दी गयी है और सभी लोगों को घरो में रहने की अपील की जा रही है। लोगों को दिक्कत न हो, इसलिए सुबह 6.30 बजे से 9.30 बजे तक राशन, दूध्, सब्जी, किरयाना की दुकानों को खोले जाने की अनुमति दी गयी थी। हालांकि की नगर की समस्त सडकों पर सन्नाटा छाया रहा। नगर के मुख्य मार्गों पर पुलिस द्वारा गतिरोध्क लगा दिये गये है, केवल अनुज्ञा पत्रा व आकस्मिक सेवा के चलते ही वाहन चालकों को जाने की अनुमति दी जा रही है। नगर में लगातार भ्रमण कर रहे एसएसपी...

कोरोना से बचाव के लिए घरों में रहें शासन की नितियों का पालन करें:चौधरी रूद्रसैन..

सहारनपुर। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष चौ.रूद्रसैन ने कहा कि देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सभी व्यक्ति लॉक डाउन का पूरी तरह पालन करें।उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता समाजवादी सिद्धांतों के प्रणेता राममनोहर लोहिया को अपने घरों में रहकर ही श्रद्धासुमन अर्पित करें।समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष चौ.रूद्रसैन ने यहां जारी एक बयान में कहा कि केंद्र सरकार को लगभग एक सप्ताह विदेशों से आने वाली सभी फ्लाइट्स को रद्द करना चाहिए था क्योंकि कोरोना वायरस विदेशों से आने वाले लोगों की वजह से ही देश में फैला है इसलिए केंद्र सरकार को समय रहते समुचित व्यवस्था करनी चाहिए।उन्होंने जनता से अपील है कि वह अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहकर अपने घरों में ही रहे तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी का ध्यान रखें।चौ.रूद्रसैन ने कहा कि आज समाजवादी सिद्धांतों के प्रणेता व स्वाधीनता लोहिया की जयंती है परंतु लॉकडाउन के चलते सपा कार्यालय पर कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया।उन्होंने कार्यकर्ताओं में अपने घरों रहकर ही श्रद्धासुमन अर्पित करने का आह्वान किया।साथ ही उन्होंने शहीद ए आजम भगत सिंह,सुखदेव व रा...

नगर पंचायत में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव किया गया..

चिलकाना चिलकाना।कोरोना वायरस से बचाव के लिए पूरे नगर ने कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव किया नगर पंचायत चिलकाना के अधिशासी अधिकारी जितेंद्र कुमार राणा ने पूरे नगर में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव फॉकिंग साफ-सफाई की व्यवस्था सुचारु रुप से करने के लिए सभी नगर पंचायत के कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए उन्होंने सभी नगर पंचायत के कर्मचारियों को कहा कि वह पूरे नगर पंचायत क्षेत्र को सैनिटाइज करें। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र के नालों व नालियों की सफाई को भी समुचित रूप से किया जाए नगर को सैनिटाइज करने के लिए जितेंद्र राणा ने सभासदों का भी सहयोग लिया उन्होंने नगर की जनता से अपील की कि वे अपने आसपास वह अपने घर को साफ सुथरा रखें उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति मास्क का प्रयोग करें वह सैनिटाइज,साबुन का प्रयोग कर। क्योंकि कोरोना वायरस से बचाव के लिए सावधानी बहुत जरूरी है उन्होंने नगर पंचायत के लोगों से अपील की कि वे अपने घरों में रहे तथा दूसरे लोगों से बात करने के लिए 1 मीटर की दूरी बनाकर रखें उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को खांसी जुकाम या सांस लेने मे परेशानी है तो वह निकटवर्ती स्वास्थ्य केंद्र मे...

सहारनपुर मंडल में कफ्रर्यू लगाने का निर्णय ले सकते हैं: मंडलायुक्त

सहारनपुर। मंडलायुक्त संजय कुमार ने मंडल के तीनों जनपदों के जिलाधिकारी को शासन के आदेशानुसार जारी किये गये 30 बिंदुओं के पत्रं में कहा कि स्थानीय स्तर पर वह कफ्रर्यू लगाने का निर्णय ले सकते हैं। मंडलायुक्त संजय कुमार ने शासन द्वारा जारी किये गये 30 बिंदुओं के पत्र जारी करते हुए मंडल के तीनों जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपर मुख्य सचिव गृह की ओर से पत्र जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि लाक डाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं के निर्माण की इकाईयां व वाहन चलेंगे तथा इनसे संबंधित दुकान, वितरण स्थल स्थानीय प्रशासन के आदेशानुसार खुलेंगे। जनपद, तहसील, स्तर पर विभिन्न संगठनों के माध्यम से टीम वर्क के रूप में लाक डाउन लागू कराया जाए। जिलाध्किारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व मुख्य चिकित्साधिकारी स्थानीय स्तर पर आज दोपहर के बाद कफ्रर्यू का निर्णय ले सकते हैं। तथा इसकी सूचना अपर मुख्य गृह सचिव को उपलब्ध् करायी जाए। स्थानीय स्तर पर राजकीय चिकित्सा सेवाओं के साथ-साथ निजी स्वास्थ्य सेवाओं व जन संस्थानों का प्रयोग करे। सड़क व रेल मार्ग बंद होने के कारण इन इकाइयों में काम करने वाले दैनिक मजदूरों को उ...

योगासन क्रियाओं से मानशिक तनाव को केसे दूर करें जानिये मनीषाचार्य जी से....

आज की वयस्तम व भागम भग का जिंदगी में हमें बैठकर अपने उपर नजर डालने का समय नही हैं। प्रति दिन हमें अपने उपर नजर डालनी चाहिये। जब हम गुस्से में थे, खोए हुए थे, तनहा थे, ऐसे कई अनगिनत हो कारण हो सकते हें। खुशहाल वह लोग हैं जो आराम से बैठते हैं,अपने आप को कुछ पल देते हैं, दिन की घटनाओं पर नजर डालते हैं और आगे बढ़ जाते हैं। लेकिन कुछ लोगों के लिए यह सब करना बहुत मुश्किल है । हमारी भावनाएँ पेन्ड्युलम की तरह झूलती हैं। इसके कई कारण हो सकते हैं, बाहरी और आंतरिक हालांकि कुछ वैज्ञानिक कारण भी हैं। जैसे हार्मोनल असंतुलन, न्यूरोट्रान्समीटर, रिश्तो की समस्याएँ, स्वास्थ्य की समस्याएँ आदि भावनात्मक उथल-पुथल का प्रमुख कारण है। मूड स्विंग से हर चीज प्रभावित होती है यह हमारी छोटी सी दुनिया से ताल्लुक रखती है। योगिक ज्ञान के अनुसार हम शांत मन से विभिन्न परिस्थितियों का सामना करने का साहस रखते हैं। योग गुरू मनीषाचार्य जी बताते हें कि कुछ योगासन क्रियाओं से तनाव को दूर कर सकते हैं। जैसे उत्तानासन,जानुशीर्षासन,भुजंगासन,शिशुआसन,शवासन आदि 1.उत्तानासन कुछ समय के लिए इस आसन में रहने से मन को आराम मिलता है। यह त...

कोरोना वायरस से बचाव के लिए क्या करें, जानिए मनीषाचार्य के उपदेश...

सहारनपुर। विश्व जागृति योग ट्रस्ट हरिद्वार के अध्यक्ष व विश्व विख्यात योग गुरु ज्योतिर्विद मनीषाचार्य ने कोरोना वायरस से बचाव के लिये बताया कि हमें अपनी वैश्विक प्राचीन संस्कृति योग,यज्ञ व आयुर्वेद का अनुसरण करना ही होगा तथा हमारे खान पान व रहन सरन के तरीके को सुधारना भी अत्यावश्यक है। आचार्य जी ने बताया कि योग हमारे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाकर रोग से लड़ने के साथ साथ मन को भी संयमित करता है। तथा वर्तमान के समय मे कोरोना को लेकर सभी भयभीत है जिसमे योग अत्यंत कारगर सिद्ध होता है। यही कारण है हमारे प्रधानमंत्री जी ने भी अपने संदेश में शाम को जनता कर्फ्यू के बाद थाली व ताली उदघोष करने को कहा इसका उदघोष हमे मानसिक भय से बचाता है व यज्ञ हमारे पर्यावरण व आसपास के वातावरण को शुद्ध करने के साथ ही तीनों का सुप्रभाव हमारे रोग से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता को बलिष्ट बनाएंगे। कोरोना वायरस वायरस का दुष्प्रभाव निश्चित रूप से पूरी दुनिया को प्रभावित कर रहा हैं, आचार्य जी ने अपने पूरे विश्व के साधकों को जो कि रूस,चीन,नीदरलैंड,अल्जीरिया, मालदीव्स, सऊदी,थाईलैंड आदि देशो के साधको  को भी योग सन्दे...

जनपद में धारा-144 लागू सहारनपुर में 25 मार्च तक टोटल लॉकडाउन ..

सहारनपुर। जनपद सहारनपुर में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने की दृष्टि से जनपद में दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 मे प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए अखिलेश सिंह, जिला मजिस्ट्रेट सहारनपुर ने संपूर्ण जनपद सहारनपुर में तत्काल प्रभाव से दिनांक 25 मार्च 2020 की मध्य 12:00 तक टोटल लॉकडाउन घोषित किया गया है,टोटल लॉकडाउन मे किसी भी व्यक्ति को अपने घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। जिले की सभी सीमाएं सील कर गई है,कोई भी व्यक्ति किसी भी माध्यम सड़क एवं रेल से जिले की सीमा में ना प्रवेश कर सकेगा और ना ही जिले से बाहर जा सकेगा। जनपद के समस्त शासकीय,अर्द्ध शासकीय कार्यालय बंद रहेंगे केवल अत्यावश्यक सेवा वाले विभाग कैसे राजस्व,स्वास्थ्य,पुलिस विद्युत, दूरसंचारनगर निगम,नगर पालिका,पंचायत आदि आवश्यकता अनुसार खुलेंगे,मेडिकल दुकान और अस्पताल,सब्जी,किराना दुकान,दूध की दुकान,पेट्रोल पंप,गैस एजेंसी व उनके गोदाम को छोड़कर शेष समस्त व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद किए जाते हैं। विदेशों से एवं अन्य राज्यो,शहरों से आने वाले व्यक्तियों का यह दायित्व होगा कि वे स्वंय को अपने घर में ही क्वारंटाइन करें एवं इस...

यात्रियों का पूरा दिन संकटों से गुजरा....

सहारनपुर। विभिन्न स्थानों से आने वाले रेल यात्रियों को आज पूरे दिन संकटों से गुजरना पड़ा और विभिन्न गन्तव्यों को जाने के लिए वह देर रात तक वह बसों व रेलगाडियों की प्रतीक्षा करते नजर आये। जनता कफ्र्यू के दौरान रेल विभाग द्वारा अधिकांश रेलगाडियों का संचालन बंद कर दिया गया था,लेकिन दूर दराज से आने वाली रेलगाडियों का संचालन यथावत् रखा। इन रेलगाडियों में आने वाले यात्री अत्याधिक परेशान नजर आये। क्योंकि उनके पास अपने गन्तव्य तक जाने के लिए कोई साधन नहीं था। मुम्बई दिल्ल्ी,पटना व अन्य स्थानों से आने वाले यात्री आज दिन भर रेलवे स्टेशन पर ही रूके रहे,क्योंकि गन्तव्य तक जाने के लिए उनके पास कोई अन्य विकल्प नहीं था। रेलवे स्टेशन,बस स्टैण्ड पर यात्रियों की कुछ भीड़ देखी गयी। इस दौरान राम नरेश,महेश कुमार व अन्य लोग बिहार,मुम्बई से आये थे,जिन्हें अम्बाला,यमुनानगर तथा रूद्र प्रयाग अन्य गन्तव्यों को जाना था,लेकिन कोई साधन न होने के कारण वह स्टेशन व बस स्टैण्ड पर ही रूके रहे। उनके साथ परिवार होने के कारण छोटे-छोटे बच्चे खाने पीने की चीजों से भी महरूम रहे।

प्रेमी चचेरे देवर संग मिलकर पत्नी ने पति को मौत के घाट उतारा....

चिलकाना। प्रेम प्रसंग के चलते एक विवाहिता ने अपने प्रेमी चचेरे देवर के साथ मिलकर पति को नींद की गोलियां खिला गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी थी। दो दिन पूर्व धौलाहेड़ी में हुए हत्याकांड का खुलासा कर पुलिस ने मृतक की पत्नी समेत चचेरे प्रेमी देवर को भी गिरफ्तार कर लिया। थाना चिलकाना के प्रांगण में आज हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर चंद्रपाल शर्मा ने बताया कि चिलकाना क्षेत्र के ग्राम धोलाहेडी में दो दिन पूर्व मांगेराम की हत्या कर दी गयी थी। हत्या की जांच की गयी तो प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया। जिसके चलते पुलिस ने मृतक की पत्नी से पूछताछ की तो महिला ने बताया कि उसने अपने प्रेमी चचेरे देवर के साथ मिलकर अपने पति को नशे की गोलियां खिलाकर 19ध्20 मार्च की रात्रि लगभग आज 11.30 बजे बेहोशी की हालत में गला दबाकर हत्या कर दी थी जिसमें मृतक मांगेराम के पिता बच्चन सिंह ने थाना चिलकाना में तहरीर देकर बताया था कि उसके बेटे की पत्नी मुनेश व उसके प्रेमी रामकुमार पुत्र चमन ने प्रेम प्रसंग के चलते मांगेराम की गला दबाकर हत्या कर दी है। पिता की तहरीर पर ही पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया और प...

जनता कफ्र्यू में नगर निगम दो हजार सफाई कर्मियों कीटाणु नाशक रसायनों किया छिडकाव....

सहारनपुर। जनता कफ्र्यू के बीच आज नगर निगम ने सहारनपुर महानगर को साफ सुथरा और कीटाणु-जीवाणु मुक्त रखने के लिए दो हजार सफाई कर्मियों सहित अपने सभी संसाधन झौक दिए। कोरोना वायरस से बचाव के लिए महानगर में आज कीटाणु नाशक रसायनों के अलावा सैनेटाइजर का भी छिडकाव किया गया। जनता कफ्र्यू को सफल बनाने के लिए आज नगर निगम द्वारा तडके चार बजे से ही महानगर में सफाई व कूड़ा उठान का कार्य शुरु करा दिया गया था। नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि नगर निगम द्वारा युद्ध स्तर पर चलाये जा रहे सफाई अभियान के तहत आज करीब दो हजार सफाई कर्मियों को एक साथ सफाई व कूड़ा उठान के लिए शहर में लगाया गया। इसके अलावा करीब एक दर्जन ट्रक, लोडर,एक दर्जन टैम्पू करीब चार सौ रिक्शा रेहड़े सहित अपने सभी संसाधन आज सफाई के लिए निगम द्वारा लगाए गए। नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए महानगर में चूना व ब्लीचिंग के छिडकाव के अतिरिक्त सोडियम हाइपोक्लोराईड के रुप में सैनेटाइजर का भी छिडकाव कराया गया है। इनके साथ ही लोगों को कोरोना से बचाव के प्रति जागरुक करने के लिए दो वाहनों से प्रचार भी कराया गया...

एसएसपी ने उपनिरीक्षकों के कार्य क्षेत्र बदले...

सहारनपुर। जनपद की कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त बनाये जाने के लिए एसएसपी दिनेश कुमार पी ने कई उपनिरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में फेर बदल किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने चैकी प्रभारी टोडरपुर थाना चिलकाना राजकुमार कुमार को वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना नानौता वहीं वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना नानौता मनोज कुमार राठी को थाना बेहट भेजा है। पुलिस लाइन में प्रतीक्षारत उपनिरीक्षक श्रीमती ममतेश रानी को आवास विकास का चैकी प्रभारी बनाया गया है। पुलिस लाइन मे प्रतीक्षारत विपिन कुमार को थाना चिलकाना टोडरपुर चैकी व उपनिरीक्षक विरेन्द्र कुमार को थाना मिर्जापुर की शाकम्भरी देवी चैकी एवं उपनिरीक्षक रोबिन राठी को थाना देवबंद की रेलवे रोड चैकी प्रभारी बनाया गया। इनके अलावा थाना सदर बाजार की आवास विकास चैकी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रदीप यादव को थाना बडगांव एवं थाना मण्डी की चैकी निर्यात निगम प्रभारी उपनिरीक्षक बिजेन्द्र सिंह को चैकी प्रभारी कम्बोह कटहरा द्वितीय का प्रभार सौंपा गया है।

लोगों ने थाली चम्मच व तालियों व घंटे घडियाल से किया अभिवादन....

सहारनपुर। जनता कफ्र्यू में देर शाम पांच बजते ही नगर घंटे घडियाल,थाली चम्मच तथा तालियां की गडगड़ाहट से गुंजायमान होने लगा था। काफी समय से लोगों ने प्रधानमंत्री के आह्वान पर स्वास्थ्य कर्मियों,पुलिस कर्मियों व मीडिया कर्मियों का उत्साहवर्धन हेतु अभिवादन किया। जनता कफ्र्यू के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनता से उनकी सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मचारियों,स्वास्थ्य कर्मियों व मीडिया कर्मियों को देर शाम पांच बजे अभिवादन किए जाने के लिए थाली,चमंचे,घंटे घडियाल व शंखनाद के साथ तालियां बजाकर उत्साहवर्धन किया। एकाएक शहर में जहां प्रातरू 7 बजे से पूरी तरह खामोशी छायी हुई थी। वहीं देर शाम पांच बजते ही लोग अपने घरों की छतों,खिड़कियों व दरवाजों के बाहर निकल आये और थाली,चमंच,घंटे बजाकर स्वास्थ्य कर्मियों,पुलिस कर्मियों व मीडिया कर्मियों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान सभी ने एक स्वर में बचाव के लिए कार्य कर रहे सभी लोगों की भूरी-भूरी प्रशंसा की और जनता कफ्र्यू के दौरान हर किसी की सहभागिता पर उनका आभार जताया।  

निगम ने सफाई कार्य हेतू दो हजार सफाई कर्मियों के साथ अपने सभी संसाधन झौके...

सहारनपुर। जनता कफ्र्यू के बीच आज नगर निगम ने सहारनपुर महानगर को साफ सुथरा और कीटाणु-जीवाणु मुक्त रखने के लिए दो हजार सफाई कर्मियों सहित अपने सभी संसाधन झौक दिए। कोरोना वायरस से बचाव के लिए महानगर में आज कीटाणु नाशक रसायनों के अलावा सैनेटाइजर का भी छिडकाव किया गया। जनता कफ्र्यू को सफल बनाने के लिए आज नगर निगम द्वारा तडके चार बजे से ही महानगर में सफाई व कूड़ा उठान का कार्य शुरु करा दिया गया था। नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि नगर निगम द्वारा युद्ध स्तर पर चलाये जा रहे सफाई अभियान के तहत आज करीब दो हजार सफाई कर्मियों को एक साथ सफाई व कूड़ा उठान के लिए शहर में लगाया गया। इसके अलावा करीब एक दर्जन ट्रक>, <पांच लोडर>, <एक दर्जन टैम्पू करीब चार सौ रिक्शा रेहड़े सहित अपने सभी संसाधन आज सफाई के लिए निगम द्वारा लगाए गए। नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए महानगर में चूना व ब्लीचिंग के छिडकाव के अतिरिक्त सोडियम हाइपोक्लोराईड के रुप में सैनेटाइजर का भी छिडकाव कराया गया है। इनके साथ ही लोगों को कोरोना से बचाव के प्रति जागरुक करने के लिए दो वाहनों ...

जिलेभर में जनता ने कर्फ्यू को सफल बनाने में जनता ने निभाइ महत्वपूर्ण भूमिका.

सहारनपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किए गए जनता कर्फ्यू को सफल बनाने की अपील को जनपद सहारनपुर के पुलिस प्रशासन व जनता ने कोरोना वायरस से लडने व कर्फ्यू को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सहारनपुर की जनता ने सुबह छ: बजे से रात्रि नौ बजे तक कर्फ्यू का पूरा पालन किया। जिलेभर में जनता कफ्र्यू एक सार्थक पहल साबित हुआ। जिन्दगी और मौत की इस जंग में जनता कफ्र्यू का अहम योगदान रहा है और देश में पहली बार आपसी भाईचारे और सौहार्द का कफ्र्यू लगा है जिसने सर्वसमाज को केवल मानवता की रक्षा के लिए योगदान देने को प्रेरित किया। नगर भर के बाजार पूरी तरह बंद रहे। तो सडकों पर पूरी तरह खामोशी छायी रही। आज प्रातरू 7 बजे से जनता कफ्र्यू का आह्वान किया गया था। जिसके लिए किसी प्रकार की कोई दबाव व बंदिश नहीं थी। उसके बावजूद भीलागों ने जनता कफ्र्यू में पूर्ण सहभागिता करते हुए कोरोना वायरस से लडी जा रही जंग में अपनी सहभागिता की हर किसी को इसके प्रति सचेत किया। रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड समेत नगरभर में सडकें पूरी तरह सूनी रही। अपने घरों से भी केवल आवश्यक कार्य हेतु इक्का-दुक्का ही निकले अन्यथा लोग...

शैक्षणिक संस्थान, जिम, म्यूजियम, पर्यटन स्थल, सांस्कृतिक एवं सामाजिक केन्द्र, स्वीमिंग पुल. थियेटर 2 अपै्रल तक बन्द रहेंगे।

सहारनपुर। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि सोशल डिस्टेन्सिंग एक गैर फार्मास्यिुटिकल संक्रमण निवारण एवं नियन्त्रण इंटरवेंशन है। जो संक्रमित लोगो एवं गैर सक्रंमित लोगो के मध्य सम्पर्क को कम करके समाज में बीमारी के प्रसार को रोकने/कम करने में सहायक है। उन्होने बताया कि इस उपाय को अपनाकर किसी बीमारी की वृद्वि दर एवं इससे होने वाली मृत्यु दर को कम किया जा सकता है। जिलाधिकारी ने बताया कि चिकित्सा शिक्षा को छोडकर शेष सभी प्रकार के शैक्षणिक संस्थान, जिम, म्यूजियम, पर्यटन स्थल, सांस्कृतिक एवं सामाजिक केन्द्र, स्वीमिंग पुल एवं थियेटर 2 अपै्रल तक बन्द रहेंगे। 2- छात्रों को घर पर रहने का परामर्श दिया जाये एवं आनलाईन शैक्षणिक गतिविधियांे को बढावा दिया जाये। 3-उत्तर प्रदेश सरकार के अंर्तगत आने वाले सभी विश्वविद्यालयों /बोर्डो/संस्थानों एवं समस्त प्रतियोगी परीक्षाएं दिनांक 02 अप्रैल 2020 तक स्थगित रहेगी। 4- तहसील दिवस व समाधान दिवस का आयोजन दिनांक 02 अप्रैल 2020 तक स्थगित रहेगा। 5- कोरोना वायरस के मरीजो की चिकित्सा की व्यवस्था का समस्त खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जायेगा। 6- दिनांक 02 अप्रैल 2...