सहरानपुर। सपा नगर विधायक संजय गर्ग का जनता को एक संदेश आज पूरा देश, प्रदेश एवं जनपद इस समय बहुत ही विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है, कोरोना वायरस के संक्रमण से हम सभी को बचने एवं बचाने की जरूरत है। लॉकडाउन का पूरी गम्भीरता से पालन करें, आप लोग कर भी रहे हैं परंतु कुछ साथी बिना किसी आवश्यक कार्य के घूम रहे हैं, सड़को पर टहल रहे हैं, मैं आप सबसे विनती कर रहा हूँ आप हमारे लिये, अपने परिवार के लिये, समाज के लिये बहुत कीमती हैं अपने घर पर रहें तथा बिना किसी अत्यंत आवश्यक कार्य के घर से बाहर न निकलें । क्योंकि यदि कोई भी संक्रमण की चपेट में आ गया तो आपके परिवार, गाँव, मोहल्ले और जिले सहित पूरे देश के लिये मुसीबतों का अम्बार लग जायेगा । घर पर रहने की थोड़ी सी ये मुसीबत आपको, आपके परिवार को, समाज को एक बेहतर भविष्य देगा।इसलिये एक बेटा, भाई और सेवक के नाते मैं बारंबार आप सभी से अनुरोध कर रहा हूँ कि घर में रहें, सुरक्षित रहें,स्वस्थ रहें, सावधान रहें और यदि कोई जरूरत पड़े, कोई आवश्यकता हो प्रशासन को अपने इस बेटे भाई को याद करें।रिपोर्ट:आरिफ अंसारी
जनपद मुज़फ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन तोमर के हजारों की संख्या में किसान छपार टोल फ्री करते हुए पंचायत की ओर कूच किया वहीं गुस्साए कार्यकर्ताओं ने ब्लाक परिसर के सामने घंटों रोड जाम किया वही भाकियू तोमर के जिला अध्यक्ष अखिलेश चौधरी ने कहा कृषि काले कानून वापस हो ओर जनपद में पुलिस विभाग की कार्यशैली बहुत खराब हो चुकी है जिसके चलते किसानो में भारी रोष है और बढ़ती महंगाई जैसे बिजली की बढ़ी दरे ओर डीजल पेट्रोल की बढ़े दरे किसानों की कमर तोड़ने का काम कर रहे है इन्हें कम की जाए। व भाकियू तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने कहा गन्ने का भाव 450 प्रति कुंटल हो और किसानों का संपूर्ण कर्ज माफ किया जाए वह किसानों के गन्ने का भुगतान मय ब्याज सहित जल्द से जल्द कराया जाए उत्तर प्रदेश में आवारा पशुओं की जनसंख्या बढ़ती जा रही है वह किसानों की फसल बर्बाद कर रहे हैं इसका समाधान कराया जाए और कस्बा पुरकाजी में नशा और सट्टेबाजी का खेल जोरों शोरों से चल रहा है उस पर रोक लगाई जाए जनपदों के थाने में किसान और आम जनता का प्रति व्यवहार ठीक नहीं है इसमें सुधार कराया जाए चौधरी संजीव तोमर ने कहा अ...