सहारनपुर। गागलहेड़ी थाना प्रभारी भानू प्रताप सिंह ने लॉक डाउन का उल्लघन कर बेवजाह सडक पर घूम रहे लोगों को पकडकर थाने पहॅुचाया। पकडे गए लोगों को थाना प्रभारी ने सेनिटाइज कर उन्हें भविष्य में सडक ने घूमने की हिदायत की। उन्होंनें कहा कि कोरोना वायरस से बचाव व सुरक्षा सबके लिए बहुत जरूरी है।
लोग सडकों पर बेवजाह सडकों पर न घूमें। और एक दूसरे से एक मीटर की दूरी बनाए रखें। उन्होंनें पकडे गए लोगों को कोरोना वायरस से बचने व सुरक्षा के बारे में जानकारी दी। उन्होंनें कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री बार—बार हमारे परिवार की सुरक्षा के लिए अपने घरों में रहने की अपील कर रहें है। ताकि देश का हर आदमी इस बीमारी से सुरक्षित रहे।
लेकिन कुछ लोेग अभी भी इसकों समझ नहीं पा रहे है। और बेवजाह खुलेआम सडकों पर व गली मौहल्लों में बिना मास्क लगाए घूम रहें है। उन्हें न खुद की परवाह है और न दूसरों की, ऐसे लोग खुद तो परेशानी में पडतें है, साथ में दूसरों को भी मुश्किल में डालते हैं। रिर्पट:आरिफ अंसारी