पठेड़ आलहणपुर ग्राम में नालियों की साफ-सफाई की
सहारनपुर। चिलकाना पठेड़ क्षेत्र ग्रामपंचायत आलहणपुर में ग्राम प्रधान चौधरी निर्दोष ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु गांव की सभी गलियों की नालियों में साफ-सफाई कराई।वह उसके बाद कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव कराया। जिसमें ग्राम प्रधान चौधरी निर्दोष ने कहा कि अगर हमें अपने देश से कोरोना वायरस जैसी महामारी बीमारी को भगाना है तो देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी की अपील को फॉलो करना होगा। वह घर के बाहर लक्ष्मण रेखा खींचनी होगी और शासन प्रशासन व चिकित्सकों के दिशा निर्देशों का पालन करना होगा। इसी के साथ ग्राम प्रधान सभी से अपील की कि कोई भी व्यक्ति घर से बाहर ना निकले और अगर आपके पास कोई बाहर से व्यक्ति आए तो उसकी सूचना तुरंत ग्राम प्रधान को दें जिससे कि उसका समय से चेकअप हो सके और आप बच सके और दूसरों को बचा सके।
कोरोना वायरस से बचने के लिए अपने घरों के सामने लक्षण रेखा खिंचनीं होगी: सईद रावत
ग्राम पंचायत सलेमपुर गाडा में ग्राम प्रधान सईद रावत,प्रतिनधि मन्नान रावत ने नोवेल कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु गांव की सभी गलियों व नालियों में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव कराया। जिसमें ग्राम प्रधान सईद रावत ने कहा कि अगर हमें अपने देश से कोरोना वायरस जैसी महामारी बीमारी को भगाना है। तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की अपील को फॉलो करना होगा। व घर के बाहर लक्ष्मण रेखा खींचनी होगी और शासन प्रशासन व चिकित्सकों के दिशा निर्देशों का पालन करना होगा। इसी के साथ ग्राम प्रधान सभी ग्रामवासियो से अपील की कि कोई भी व्यक्ति घर से बाहर ना निकले और अगर आपके पास कोई बाहर से व्यक्ति आए तो उसकी सूचना तुरंत ग्राम प्रधान को दें। जिससे उसका समय से चेकअप हो सके और आप बच सके और दूसरों को बचा सके।
ग्राम प्रधान ने लॉकडाउन के दौरान पैदल चल रहे भूखे मजदूरो को कराया भोजन
साढोली कदीम क्षेत्र के ग्राम बहरामपुर(कांसेपुर) में हरियाणा प्रदेश से बदांयू के लिए पैदल जा रहे भूखे मजदूरों को ग्राम प्रधान चौ. राजेश पंवार ने अपने हाथों से भरपेट भोजन कराया। देश में इस समय कोरोना संकट चल रहा है। इस महामारी के संक्रमण से बचने के लिए पूरा देश लॉकडाउन किया गया है। यूपी की योगी सरकार ने भी कोरोना से बचाव के लिए तमाम ठोस कदम उठाए हैं। वहीं इस लड़ाई में जनप्रतिनिधियों के साथ ही अब आम जनता भी आगे आती दिख रही है। रिपोर्ट: आरिफ अंसारी