सहारनपुर। अपर जिला मजिस्ट्रेट ;वित्त एवं राजस्व ने चार अभियुत्तकों के विरूध जिला बदर की कार्यवाही की है। अपर जिला मजिस्ट्रेट, वित्त एवं राजस्व ने चार अभियुत्तफों को धरा 03 यूपी गुण्डा एक्ट के अन्तर्गत दोषी पाते हुये जनपद की सीमाओं से 06 माह की अवध के लिये निष्कासित किया गया हैं।
निष्कासित किये गये अभियुत्तफों में पफरमान पुत्रा अलीशेर निवासी ग्राम शेरपुर थाना मिर्जापुर, सहारनपुर, विनय पुत्रा चन्द्रपाल निवासी ग्राम कुतुबपुर थाना सरसावा सहारनपुर, मोहित उपर्फ काला पुत्रा स्व0स्वराज निवासी ग्राम कुतुबपुर थाना सरसावा सहारनपुर, तहसीन उपर्फ भूरा उर्फ धेला पुत्रा असगर निवासी ग्राम बाढीमाजरा थाना गंगोह, सहारनपुर शामिल रहे। रिपोर्ट: आरिफ अंसारी