सहारनपुर।मण्डलायुक्त संजय कुमार मण्डल के समस्त प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि जनपद में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे जिले में बनाये गये कण्ट्रोल रूम पर प्राप्त होने वाली शिकायत का शत.प्रतिशत सत्यापन एवं पूर्ति हेतु तत्परता से कार्यवाही हेतु निर्देश निर्गत कर दिये गये है।पशुओं के चारे एवं आवश्यक वस्तुओं के निर्माण एवं आवागमन में लगे वाहनों को सुचारू रूप से चलने दिया जाये।मण्डल के तीनों जनपदों के जी0एम0डी0आई0सी0 को निर्देश दिये गये कि यह सुनिश्चित कर लिया जाये कि उनके जनपद में कार्यरत समस्त औद्योगिक इकाईयों में श्रमिकों का अद्यावधिक भुगतान कर दिया गया है। 119 बन्दि, 8 सप्ताह की अन्तरिम जमानत पर रिहा:घर पर रहने की सलह सहारनपुर।जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सर्वेश कुमार के निर्देश पर प्रभारी सचिव/ सिविल जज (एस.डी.) राजीव सरन ने बताया कि जनपद सहारनपुर कारागार मे निरूद्व 7 वर्ष तक के कारावास के दण्डनीय अपराध से संबधित विचाराधीन बन्दियो को दिनांक 29.03.2020 को 68 बन्दी एवं दिनांक 30.03.2020 को 51 बन्दी कुल 119 बन्दियो को 8 सप्ताह की अन्तरिम जमानत पर रिहा किया गया। छोडे गये बन्दियो को यह भी निर्देश दिया गया कि वह उक्त अवधि में अपने घर पर रहेगे तथा करोना वायरस से अपना बचाव रखेगे और किसी भी सक्रमित व्यक्ति के संपर्क में नही आयेगे और 8 सप्ताह बाद स्वतः ही न्यायालय में आत्म समर्पण कर देगे रिपोर्ट:आरिफ अंसारी
जनपद मुज़फ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन तोमर के हजारों की संख्या में किसान छपार टोल फ्री करते हुए पंचायत की ओर कूच किया वहीं गुस्साए कार्यकर्ताओं ने ब्लाक परिसर के सामने घंटों रोड जाम किया वही भाकियू तोमर के जिला अध्यक्ष अखिलेश चौधरी ने कहा कृषि काले कानून वापस हो ओर जनपद में पुलिस विभाग की कार्यशैली बहुत खराब हो चुकी है जिसके चलते किसानो में भारी रोष है और बढ़ती महंगाई जैसे बिजली की बढ़ी दरे ओर डीजल पेट्रोल की बढ़े दरे किसानों की कमर तोड़ने का काम कर रहे है इन्हें कम की जाए। व भाकियू तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने कहा गन्ने का भाव 450 प्रति कुंटल हो और किसानों का संपूर्ण कर्ज माफ किया जाए वह किसानों के गन्ने का भुगतान मय ब्याज सहित जल्द से जल्द कराया जाए उत्तर प्रदेश में आवारा पशुओं की जनसंख्या बढ़ती जा रही है वह किसानों की फसल बर्बाद कर रहे हैं इसका समाधान कराया जाए और कस्बा पुरकाजी में नशा और सट्टेबाजी का खेल जोरों शोरों से चल रहा है उस पर रोक लगाई जाए जनपदों के थाने में किसान और आम जनता का प्रति व्यवहार ठीक नहीं है इसमें सुधार कराया जाए चौधरी संजीव तोमर ने कहा अ...