उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ आदेश का करेगा विरोध
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों को भौतिक रूप से पठन-पाठन प्रारंभ किए जाने को उचित एवं प्रासंगिक बताया है, परंतु विद्यालय का समय प्रातः 8 से सायं 4.30 बजे तक निर्धारित करने की अवधि को गलत बताते हुए इसका विरोध करने का निर्णय लिया है। संघ के अध्यक्ष एवं पूर्व एमएलसी हेम सिंह पुंडीर ने समस्त जिला अध्यक्षों, मंत्रियों ,प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को पत्र भेजकर संघ के निर्णय से अवगत कराया है,
पत्र में कहा गया है कि प्रदेश के विद्यालयों का समय प्रातः 8 बजे से सायं 4.30 बजे तक करने का जो निर्णय प्रदेश सरकार ने लिया है वह प्रासंगिक नहीं है इसका कारण प्रदेश में शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियो की कमी है जिसके कारण 8 घण्टे 30 मिनट तक विद्यालय चलाना बहुत मुश्किल कार्य है। सरकार के इस निर्णय के विरोध में प्रदेश के शिक्षक 16 अगस्त से 25 अगस्त तक अपनी बांहों पर काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य करेंगे तथा प्रत्येक दिवस अंतिम वादनमें शासनादेश का विरोध करते हुए चर्चा करेंगे और नारे लगाएंगे,
साथ ही उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ आगामी 25 अगस्त को प्रत्येक जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना देकर अपनी मांगों के समर्थन में अधिकारियों को ज्ञापन देगा। पत्र में उन्होंने लिखा है कि उक्त समस्या को इंगित करते हुए उन्होंने पहले से ही मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री एवं अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा को पत्र लिखे हैं, किंतु अभी उन पर कोई विचार नहीं किया गया है। साथ ही पत्र में लिखा गया कि शिक्षकों की अन्य समस्याओं आदि को देखते हुए भी उक्त धरने का आयोजन किया जा रहा है।