सहारनपुर। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायालय से संगठित गिरोह बनाकर आर्थिक लाभ अर्जित करने वाले एक आरोपी को पांच वर्ष 8 माह का कारावास व 5 हजार रूपये अर्थदंड की सजा सुनायी है। 18 मार्च 2013 को धर्मेन्द्र पुत्र शीशपाल निवासी शेखपुरा थाना देवबंद, भूरा उर्फ विकास पुत्र जसपाल निवासी जड़ौदा जट्ट थाना देवबंद द्वारा एक संगठित गिरोह बनाकर अपने आर्थिक लाभ अर्जित करने के लिए समाज मंे आतंक फैलाने के मामले में पुलिस को सूचना थी। सूचना पर थाना देवबंद पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत किया गया और अग्रिम कार्यवाही हेतु न्यायालय में आरोपियों का वाद प्रस्तुत किया। एसएसपी के निर्देशन में थाना स्तर से की गयी सशक्त पैरवी व प्रयासों के कारण न्यायालय अपर जिला सत्र न्यायाधीश कक्ष संख्या 6 द्वारा आज धर्मेन्द्र पुत्र शीशपाल को 5 वर्ष 6 माह का कारावास तथा 5 हजार रूपये अर्थदंड की सजा सुनायी गयी।
जनपद मुज़फ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन तोमर के हजारों की संख्या में किसान छपार टोल फ्री करते हुए पंचायत की ओर कूच किया वहीं गुस्साए कार्यकर्ताओं ने ब्लाक परिसर के सामने घंटों रोड जाम किया वही भाकियू तोमर के जिला अध्यक्ष अखिलेश चौधरी ने कहा कृषि काले कानून वापस हो ओर जनपद में पुलिस विभाग की कार्यशैली बहुत खराब हो चुकी है जिसके चलते किसानो में भारी रोष है और बढ़ती महंगाई जैसे बिजली की बढ़ी दरे ओर डीजल पेट्रोल की बढ़े दरे किसानों की कमर तोड़ने का काम कर रहे है इन्हें कम की जाए। व भाकियू तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने कहा गन्ने का भाव 450 प्रति कुंटल हो और किसानों का संपूर्ण कर्ज माफ किया जाए वह किसानों के गन्ने का भुगतान मय ब्याज सहित जल्द से जल्द कराया जाए उत्तर प्रदेश में आवारा पशुओं की जनसंख्या बढ़ती जा रही है वह किसानों की फसल बर्बाद कर रहे हैं इसका समाधान कराया जाए और कस्बा पुरकाजी में नशा और सट्टेबाजी का खेल जोरों शोरों से चल रहा है उस पर रोक लगाई जाए जनपदों के थाने में किसान और आम जनता का प्रति व्यवहार ठीक नहीं है इसमें सुधार कराया जाए चौधरी संजीव तोमर ने कहा अ...