सहारनपुर। व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के अन्तर्गत संचालित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आई0टी0आई0) में आॅनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आरम्भ हो चुकी है। जनपद में संचालित समस्त राजकीय, निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, (आई0टी0आई0) में अभ्यर्थी 28 अगस्त 2021 तक आॅन लाइन आवेदन कर सकते है। प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक एवं प्रशिक्षण संस्थान वी0पी0सिंह ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होने कहा कि आॅनलाइन भुतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इन्टरनेट बैंकिंग, यू0पी0आई0 के माध्यम से किया जायेगा। सामान्य व अन्य पिछडा वर्ग के लिये आवेदन शुल्क 250 एवं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिये रूपये आवेदन शुल्क 150 रूपये निर्धारित है।
जनपद मुज़फ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन तोमर के हजारों की संख्या में किसान छपार टोल फ्री करते हुए पंचायत की ओर कूच किया वहीं गुस्साए कार्यकर्ताओं ने ब्लाक परिसर के सामने घंटों रोड जाम किया वही भाकियू तोमर के जिला अध्यक्ष अखिलेश चौधरी ने कहा कृषि काले कानून वापस हो ओर जनपद में पुलिस विभाग की कार्यशैली बहुत खराब हो चुकी है जिसके चलते किसानो में भारी रोष है और बढ़ती महंगाई जैसे बिजली की बढ़ी दरे ओर डीजल पेट्रोल की बढ़े दरे किसानों की कमर तोड़ने का काम कर रहे है इन्हें कम की जाए। व भाकियू तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने कहा गन्ने का भाव 450 प्रति कुंटल हो और किसानों का संपूर्ण कर्ज माफ किया जाए वह किसानों के गन्ने का भुगतान मय ब्याज सहित जल्द से जल्द कराया जाए उत्तर प्रदेश में आवारा पशुओं की जनसंख्या बढ़ती जा रही है वह किसानों की फसल बर्बाद कर रहे हैं इसका समाधान कराया जाए और कस्बा पुरकाजी में नशा और सट्टेबाजी का खेल जोरों शोरों से चल रहा है उस पर रोक लगाई जाए जनपदों के थाने में किसान और आम जनता का प्रति व्यवहार ठीक नहीं है इसमें सुधार कराया जाए चौधरी संजीव तोमर ने कहा अ...