सहारनपुर। कुतुबशेर पुलिस ने मोबाइल लुटेरे गिरोह के दो सदस्यांे को गिरफ्तार कर विभिन्न स्थानों से लूटे गये 8 मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त एक बाईक व अवैध हथियार बरामद किये। पुलिस लाइन में पत्रकारांे से वार्ता करते हुए पुलिस अधीक्षक नगर राजेश कुमार ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर अपराधियो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कुतुबशेर पुलिस ने कल्पना तिराहे से दो बाईक सवार युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की,
तो उन्होंने अपने नाम शाहनजर उर्फ शोएब उर्फ भोलू पुत्र शेर मौहम्मद निवासी सराय हिमाशुदीन शाहनूरजी, नफीस पुत्र मुस्तकीम निवासी मांडो का चैक थाना मण्डी बताते हुए कहा कि वह मोबाइल लूट की घटनाओं को अंजाम देते है और कई स्थानों पर उन्होंने मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया है। हाल ही में उनके द्वारा थाना कुतुबशेर क्षेत्रान्तर्गत मानकमऊ क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम दिया था, जिसका मुकदमा भी थाना कुतुबशेर पर दर्ज है। आरोपी शातिर किस्म के मोबाइल लुटेरे है।
उनसे और घटनाओं के संबंध मे जानकारियां जुटायी जा रही है। पकड़े गए आरोपियों से विभिन्न कम्पनियों के 8 मोबाइल, अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस व घटना में प्रयुक्त बाईक भी बरामद की गयी है। दोनों के खिलाफ थाना कुतुबशेर व थाना मण्डी में कई मुकदमें भी दर्ज है। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार विश्नोई, उपनिरीक्षक राहुल कुमार शर्मा, हैड कांस्टेबल राजीव भारद्वाज, रविन्द्र सिंह, कांस्टेबल कपिल, अभिषेक व विनित कुमार शामिल रहे।