जिले के प्रभारी एवं कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने शुक्रवार को 14 करोड़ 10 लाख,77 हजार 598 रुपये के जिन 44 निर्माण कार्यो का शिलान्यास किया उनमें चार सीसी व इंटरलाॅकिंग टायल्स सड़कों का निर्माण शामिल है। इन पर 04 करोड़ तीन लाख 19 हजार रुपये व्यय होगा। जबकि करीब सात करोड़ 38 लाख की लागत से 21 नालों का निर्माण तथा एक करोड़ 20 लाख रुपये की लागत से सात तालाबों की खुदाई व सौंदर्यीकरण और करीब एक करोड़ दस लाख रुपये की लागत से 11 पार्को की चारदीवारी और रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया जायेगा। नगरायुक्त ज्ञानंेद्र सिंह ने सात तालाबों की जानकारी देते हुए बताया कि हलालपुर में तीन व सड़क दूधली में दो तथा हसनपुर व चकदेवली में एक एक तालाब की खुदाई और तटबंध पर इंटरलाॅकिंग टायल्स कार्य के साथ सौंदर्यीकरण किया जायेगा।
जनपद मुज़फ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन तोमर के हजारों की संख्या में किसान छपार टोल फ्री करते हुए पंचायत की ओर कूच किया वहीं गुस्साए कार्यकर्ताओं ने ब्लाक परिसर के सामने घंटों रोड जाम किया वही भाकियू तोमर के जिला अध्यक्ष अखिलेश चौधरी ने कहा कृषि काले कानून वापस हो ओर जनपद में पुलिस विभाग की कार्यशैली बहुत खराब हो चुकी है जिसके चलते किसानो में भारी रोष है और बढ़ती महंगाई जैसे बिजली की बढ़ी दरे ओर डीजल पेट्रोल की बढ़े दरे किसानों की कमर तोड़ने का काम कर रहे है इन्हें कम की जाए। व भाकियू तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने कहा गन्ने का भाव 450 प्रति कुंटल हो और किसानों का संपूर्ण कर्ज माफ किया जाए वह किसानों के गन्ने का भुगतान मय ब्याज सहित जल्द से जल्द कराया जाए उत्तर प्रदेश में आवारा पशुओं की जनसंख्या बढ़ती जा रही है वह किसानों की फसल बर्बाद कर रहे हैं इसका समाधान कराया जाए और कस्बा पुरकाजी में नशा और सट्टेबाजी का खेल जोरों शोरों से चल रहा है उस पर रोक लगाई जाए जनपदों के थाने में किसान और आम जनता का प्रति व्यवहार ठीक नहीं है इसमें सुधार कराया जाए चौधरी संजीव तोमर ने कहा अ...