सहारनपुर। पैट्रोल डीजल के दामांे में लगातार हो रही वृद्धि के विरोध मंे आज गांव गदनपुरा के प्रधान संजय वालिया की अगुवाई में विभिन्न ग्रामों के प्रधानों ने एक पैट्रोल पम्प पर गेंहू के बदले डीजल दिये जाने की मांग को लेकर प्रदर्षन किया और मूल्य वृद्धि को लेकर सरकार के प्रति अपना तीखा आक्रोष भी जताया।
ग्राम प्रधान संजय वालिया के नेतृत्व मे कई गांवों के प्रधान हलालपुर स्थित एक पैट्रोल पम्प पर पहुंचे और लगातार पैट्रोल डीजल के दामो में हो रही बढ़ोत्तरी के विरोध में प्रदर्षन करते हुए गेहू के बदले डीजल देने की पेषकष की। जिसको पम्प स्वामी द्वारा नकार दिया गया, जिसके विरोध में उन्होंने नारेबाजी कर प्रदर्षन किया। ग्राम प्रधान संजय वालिया ने कहा कि प्रतिदिन डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़ते जा रहे है।
गेहूं क्रय केंद्र बंद कर दिए गए हैं, जो गेहूं गए भी है,ं उनका भुगतान अभी तक नहीं आया है और फसल की बुवाई का वक्त आ गया है। डीजल पेट्रोल की रेट बढ़ने से फसल को लगाना महंगा होता जा रहा है और इस दौर में पैसा किसानों के पास नहीं है। इसलिए हम लोग गेंहू के बदले डीजल लेने पैट्रोल पम्प पर पहुंचे है। उन्होंने कहा कि मोदी और योगी सरकार महंगाई की तरफ ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने मांग की कि गेहूं क्रय केंद्र चालू किए जाएं, किसानों की गेहूं की पेमेंट तुरंत हो। डीजल के रेट घटाएं नहीं तो प्रधान किसानों के साथ मिलकर सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार की होगी।
इस मौके पर दतौली के प्रधान भरत सिंह सैनी ने कहा किसान अब फसल लगाने के लिए भी पैसे से मोहताज है, इसलिए सरकार को इस समस्या के बारे में सोचना होगा। इस मौके पर सुल्तानपुर के प्रधान राजेश कुमार, दबकी गुज्जर के प्रधान सोनिक, सतपाल सैनी, रामकुमार कश्यप, मोनू कश्यप, संदीप वालिया, पवन कुमार, अक्षय शर्मा, योगेश पंडित, कार्तिक वालिया, मुमताज प्रधान, शौकत अली, नीरज, शहजाद, कयूम, पंकज कुमार, रामकुमार आदि प्रधान मौजूद रहे।