सहारनपुर। स्मार्ट सिटी के अंतर्गत आने वाले एबी डी एरिया के सभी पार्षदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने विभिन्न समस्याओं को लेकर आज नगर निगम के जल निगम के एक्सईएन इंजीनियर पीके अग्रवाल का घेराव कर जल्द ही समस्याओं का समाधान न होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी।vपार्षदों का एक प्रतिनिधि मण्डल नगर निगम के जल निगम के एक्सईएन इंजीनियर पीके अग्रवाल से उनके कार्यालय में मिला और एबी डी एरिया के विकास कार्यो में हो रही धीमी गति पर विरोध जताया।
उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी और जल निगम कार्यदायी संस्था द्वारा एबीडी एरिया के वार्डो में सीवर लाइन डालते हुए सड़कों को फाड़ कर फेंक दिया गया है। जिससे क्षेत्रवासियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। निर्माण के दौरान उनका मेटेरियल भी उठा कर कहीं पर ले जाया गया है, और मानसून के आने पर समस्त वार्डों के आने जाने वाले रास्तों में कीचड़ व दलदल पैदा हो गई है रोज दुर्घटना हो रही है
इस संबंध में तत्काल प्रभाव से एबी डी एरियों में जहां पर सीवर लाइन डाली गई है वहां पर उन सड़कों का निर्माण तुरंत करवाया जाए। इस प्रतिनिधिमंडल में पार्षद अभिषेक अरोड़ा, नगर विधायक प्रतिनिधि विपिन जैन, हाजी गुलशेर पार्षद, इमरान सैफी, चैधरी शहजाद, गौरव चैधरी, फजलुर्रहमान, अमजद इरशाद, रिहान अली, शाहरुख आदि लोग शामिल रहे।