सहारनपुर। स्मार्ट सिटी की विभिन्न जनसमस्याओं का निस्तारण कराने के लिए सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने पूर्व सभासद मास्टर गफूर अहमद को अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है। पूर्व जलकर गृहकर समिती चेयरमेन व तीन बार पूर्व सभासद रहे मास्टर गफूर अहमद को सांसद हाजी फजर्लुरहमान ने स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत आमजन की जन समस्याओं को निस्तारित कराये जाने के लिए अपना प्रतिनिधि नियुक्त करते हुए कहा कि वह प्राथमिकता के आधार पर जनसमस्याओं को हल करायेंगे, ऐसा उन्हें विष्वास है। उन्होंने कहा कि मास्टर गफूर अहमद मेहनती आदमी हैं। आज जो जिम्मेदारी इनको दी गई है हम उम्मीद करते हैं कि उसे पूरी मेहनत व इमानदारी से निभायेंगे। इस मौके पर प्रवेज मलिक, फुरकान मलिक, कयूम साबरी, दाउद, राव रिहान, अली अहमद आदि मौजुद रहे।
सहारनपुर: उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ के ज़िला अर्जुन सिंह त्यागी ने विकास भवन में महासंघ के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ बैठक में ये निर्णय लिया गया कि लखनऊ प्रांतीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा के आह्वान पर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर महासंघ के पदाधिकारी व सदस्य मोमबत्तियां जलाकर आवाज बुलंद करेंगे। 4 व 5 अक्तूबर सायं को राज्य कर्मचारी अपने-अपने आवास,भवन पर मोमबत्ती जलाकर पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने की मांग करेंगे और सरकार का ध्यान आकर्षित करेंगे। और बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब गोरखपुर सांसद थे तब उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री डा० मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने का अनुरोध किया था। अब वह स्वयं मुख्यमंत्री हैं प्रदेश के कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल कराएं। मुख्यमंत्री आसीन होने के उपरांत उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ में दिनांक 19 फरवरी 2020 इको गार्डन लखनऊ में वादा निभाओ रैली के माध्यम से ज्ञापन प्रस्तुत किया था। वर्ष 2019-20 में कोविड-19 महामारी में जन सेवा में व्यवस्था के कारण कोई कार्यवाही नहीं हो पाई। प्...