वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारियों ने चलाया चैकिंग अभियान
सहारनपुर। अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से हुयी लोगो की मौत के बाद जिले में भी पुलिस को पूरी तरह अलर्ट कर दिया गया है। आज एसएसपी के निर्देष पर समस्त थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग अभियान चलाया गया और शराब की कसीदगी करने वाले लोगों को गिरफ्तार कर उनसे भारी मात्रा में कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किये गये। इसके अलावा शराब की दुकानों पर भी स्टाॅक चैकिंग अभियान चलाया गया।
अभी हाल ही में अलीगढ़ में हुए शराब कांड को लेकर आज सुबह से ही जनपद स्तर के समस्त थाना प्रभारियों, चैकी प्रभारियों द्वारा शराब के ठेकों का चैकिंग अभियान चलाया। नगर कोतवाल पंकज पंत से लेकर थाना मण्डी प्रभारी बिजेंद्र सिंह रावत ने पुलिस बल के साथ आज शराब की दुकानों में रखी शराब की बोतलों पर लगे रेपर पर प्रिंट रेट की बारीकी से जांच की। यही नही पुलिस ने शराब की दुकानों की जांच के बाद वहां सक्रिय सैल्समैनों से भी काफी देर तक पूछताछ की। जबकि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. एस चन्नपा के समस्त थाना प्रभारियों को सख्त आदेश है कि शराब माफियाओं को कहीं से कहीं तक भी ना छोड़ा जाये। जिसके तहत थाना कुतुबशेर प्रभारी विनोद कुमार सिंह, थाना जनकपुरी प्रभारी अवनीश गौतम, थाना सदर प्रभारी हरेंद्र सिंह, थाना देहात कोतवाली प्रभारी उमेश रोरिया, थाना गागलहेडी प्रभारी सतेन्द्र सिंह, थाना गंगोह प्रभारी भानुप्रताप सिंह, थाना नानोता प्रभारी सोबीर नागर, थाना देवबंद प्रभारी अशोक सोलंकी, थाना चिलकाना प्रभारी बबलू सिंह वर्मा, थाना नकुड प्रभारी किरण पाल सिंह, थाना बेहट प्रभारी राजकुमार शर्मा, थाना तीतरो प्रभारी विशाल कुमार श्रीवास्तव, थाना फतेहपुर प्रभारी मनोज चैधरी, थाना बिहारीगढ प्रभारी सुरेन्द्र सिंह, थाना सरसावा प्रभारी प्रवीण कुमार सहित लगभग सभी थाना प्रभारियों तथा चैकी प्रभारियों द्वारा जनपद स्तर तक इंग्लिश तथा देशी शराब की दुकानों की जांच की गई। जबकि इस जांच मुहिम में आबकारी विभाग के आला अधिकारी भी सक्रिय रहे तथा शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रो तक इनकी छापेमारी चलती रही। आज इसी चैकिंग अभियान में थाना नानौता प्रभारी सोबीर नागर ने अपनी पुलिस टीम के साथ यहां ग्राम भनेडा खेमचन्द में छापामारी कर एक शराब माफिया ज्ञान चंद पुत्र नकली को 200 लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा। यही नहीं पुलिस ने मौके पर 500 लीटर लहन को भी नष्ट किया। शराब माफियाओं के विरूद्ध जनपद पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।