सहारनपुर। देश का माहौल बिगाड़ने वाले यति नरसिंहानंद एवं वसीम रिजवी के विरूद्ध कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर सिरत कमेटी ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। संस्था से जुड़े पदाधिकारी जिला मुख्यालय पहुंचे और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपते हुए कहा कि मुसलमान अपनी जान माल तथा अपने माता पिता से भी अधिक अपने नबी हजरत मौहम्मद स.अ.ब. से प्रेम करता है तथा उनकी शान मंे अदना सी गुस्ताखी भी बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि पवित्र कुरान ईश्ग्रन्थ है, जो सारी मानवता की भलाई की बात करता है, उसमें किसी प्रकार के परिवर्तन की आवश्यकता नही है। देश की प्राचीन सभ्यता है कि यहां सभी धर्मो, धार्मिक ग्रन्थों व धार्मिक महापुरूषों का सम्मान किया जाता है और धर्म विशेष की भावनाओं को आहत नहीं किया जाता। लेकिन यति नरसिंहानंद ने पैगम्बर साहब की शान मे गुस्ताखी करते हुए माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया है। उनके खिलाफ शीघ्र अतिशीघ्र कार्रवाई की जाये, जिससे कि मुस्लिम समाज में पनपा रोष समाप्त हो सकें और भविष्य में कोई ऐसी गलती न कर सकें। ज्ञापन देने वालो में डाॅ.मौलाना अब्दुल मालिक मुगैसी, शेरशाह आजम, मौलाना अजीउल्ला नदवी, हाजी इरफान, कारी अब्दुल रहीम, हाफिज उवैश, मौलाना इजहार हैदर शामिल रहे।
जनपद मुज़फ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन तोमर के हजारों की संख्या में किसान छपार टोल फ्री करते हुए पंचायत की ओर कूच किया वहीं गुस्साए कार्यकर्ताओं ने ब्लाक परिसर के सामने घंटों रोड जाम किया वही भाकियू तोमर के जिला अध्यक्ष अखिलेश चौधरी ने कहा कृषि काले कानून वापस हो ओर जनपद में पुलिस विभाग की कार्यशैली बहुत खराब हो चुकी है जिसके चलते किसानो में भारी रोष है और बढ़ती महंगाई जैसे बिजली की बढ़ी दरे ओर डीजल पेट्रोल की बढ़े दरे किसानों की कमर तोड़ने का काम कर रहे है इन्हें कम की जाए। व भाकियू तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने कहा गन्ने का भाव 450 प्रति कुंटल हो और किसानों का संपूर्ण कर्ज माफ किया जाए वह किसानों के गन्ने का भुगतान मय ब्याज सहित जल्द से जल्द कराया जाए उत्तर प्रदेश में आवारा पशुओं की जनसंख्या बढ़ती जा रही है वह किसानों की फसल बर्बाद कर रहे हैं इसका समाधान कराया जाए और कस्बा पुरकाजी में नशा और सट्टेबाजी का खेल जोरों शोरों से चल रहा है उस पर रोक लगाई जाए जनपदों के थाने में किसान और आम जनता का प्रति व्यवहार ठीक नहीं है इसमें सुधार कराया जाए चौधरी संजीव तोमर ने कहा अ...