सहारनपुर। उ.प्र. उद्योग व्यापार मण्डल की जिला इकाई के तत्वावधान में होली मिलन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें व्यापारियों ने एक दूसरे पर फूलों से वर्षा कर जमकर होली खेली। स्थानीय शारदानगर में आयोजित कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन व जिला महामंत्री संजय भसीन ने कहा कि होली हम सबकी एकता, सदभावना व गिले शिकवे दूर करने का एक पवित्र पर्व है।
साथ ही बसंतोत्सव का यह ऐसा त्योहार है, जिसकी पूरे वर्ष हम सबको इंतजार रहता है। रंगों का यह पर्व सबके जीवन में नये रंग, खुशहाली, समृद्धि व उत्तम स्वास्थ्य का संचार करे ऐसा हम सबके लिए मंगल कामना करते हैं। श्री टण्डन ने कहा कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी व्यापार मण्डल द्वारा प्रदूषण मुक्त होली खेली गयी है और एक दूसरे को चंदन का टीका लगाकर एक दूसरे को होली की बधाई व शुभकामनाएं दी गयी है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन जिला महामंत्री संजय भसीन, प्रांतीय मंत्री रमेश अरोडा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव अग्रवाल, जिला मंत्री अशोक मलिक, महेश कुमार, अभिमन्यु भसीन, सुधीर गुप्ता, आशीष गर्ग, दीपक मेंहदीरत्ता, रतन लाल, गणेशी लाल, गंगाराम शिव, सोनू प्रजापति, विशाल तोमर, संजय, पवन दुआ एवं सर्वेश्वर माथुर आदि बडी संख्या में व्यापारी प्रतिनिधि मौजूद रहे।