सहारनपुर। आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के जिलाध्यक्ष कर्णवीर सिंह ने आज संगठन का विस्तार करते हुए कहा कि पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें, जिससे कि पंचायत चुनाव में पार्टी जीत हासिल कर सकें।
दिल्ली रोड स्थित मण्डल कार्यालय पर आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष कर्णवीर सिंह ने मनमोहन सागर को एससीएसटी मोर्चे का जिला महासचिव, रोहित नौटियाल को बेहट विस प्रभारी, सोनू कुमार को जिला पंचायत बेहट की जिम्मेदारी देते हुए कहा कि सभी पदाधिकारी पार्टी की विचारधारा को प्रत्येक मतदाता तक पहुंचाने का काम करें और जिला पंचायत चुनाव में मजबूती से हिस्सेदारी करने का संकल्प लें।
भीम आर्मी भारतीय एकता मिशन के मण्डल प्रभारी प्रवीण गौतम ने 29 दिसम्बर को किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु एक दिवसीय भूख हड़ताल किए जाने की घोषणा की। इस दौरान संदीप काम्बोज, काशी मौर्य, अनुज कुमार, उस्मान खान, अजय गौतम, सतीश गौतम, मेहताब अली गुर्जर, टिंकू कपिल, प्रदीप जाटव आदि मौजूद रहे।