45 खिलाड़ी चयनकर्ताओं की कसौटी पर खरे उतरे
सहारनपुर। जनपद की खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित किए जाने के उद्देश्य से सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का विधिवत् संपन्न हो गया। जिसमें मुंबई इंडियंस की ओर से खेल चुके क्रिकेटर शारूल कंवर की कसौटी पर 45 खिलाड़ी खरे उतरे, जिन्हें अगले प्रशिक्षण के लिए चयनित किया गया और सभी खिलाडियों से सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने भेंट कर उ’जवल भविष्य की कामना की।
अम्बाला रोड स्थित ज्ञान कलश इंटरनेशनल स्कूल क्रिकेट एकेडमी के ग्राउंड पर चल रहे दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया। इस मौके पर सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने खिलाडियों से कहा कि वह खेल भावना के साथ अ‘छा प्रदर्शन करें। अपनी फिजिकल फिटनेस पर ध्यान दें। अ‘छा खेलकर सहारनपुर और देश का नाम रोशन करें। लोकसभा सांसद ने खिलाडियों को उ’जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव लतीफ उर्रहमान ने बताया कि एसडीसीए के डायरेक्टर अकरम सैफी के दिशा-निर्देशों के तहत सहारनपुर के अंबाला रोड स्थित ज्ञान कलश इंटरनेशनल स्कूल क्रिकेट एकेडमी के ग्राउंड पर 10 दिवसीय क्रिकेट कैंप आयोजित किया गया था। पंजाब की रणजी ट्रॉफी टीम और मुंबई इंडियंस की ओर से खेल चुके शारुल कंवर की निगरानी में लगे इस कैंप में उत्तर प्रदेश क्रिकेट बोर्ड की विभिन्न ट्रॉफियों में प्रतिभाग करने वाले सहारनपुर के युवा खिलादियों सहित करीब 45 प्रतिभावान प्लेयर्स को बुलाया गया था।
लतीफउर्रहमान ने बताया कि एसडीसीए के डायरेक्टर अकरम सैफी के निर्देश पर आयोजित दस दिवसीय कैम्प में कोच शारूल कंवर द्वारा खिलाडियों की फिटनेस पर खूब काम किया गया। भविष्य में भी इस प्रकार के कैंप आयोजित कर खेल का स्तर सुधारने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाडियों से मदद ली जाएगी। इस दौरान एसडीसीए के अध्यक्ष अमर गुप्ता, जीआईएस के सेक्रेटरी रवि सिंघल, वाईस प्रसिडेंट योगेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष साजिद उमर, राकेश शर्मा, मीडिया प्रभारी सैयद मशकूर अहमद, महेश, राजकुमार राजू, परविंदर सिंह, पाल्ली कालड़ा, वक्कार अहमद, सत्यम शर्मा, रणधीर कपूर, विक्की चैधरी, टप्पू, विनय कुमार, सचिन सैनी, भूपेंद्र क‘छल, अमरीश चैधरी का अहम योगदान रहा।