पुलिस ने 8 पशु चोर किये गिरफ्तार, गुड, कील, फास्फाइड, नीला थोथा आदि बरामद
सहारनपुर। थाना मण्डी पुलिस ने गांव व कस्बों में पशुओं को गुड़ मे जहर व कील आदि खिलाकर मारकर सस्ते दामों में मृत पशुओं को खरीदने वाले गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार कर उनसे गुड़, कील, एल्युमिनियम, फास्फाइड, नीला थोथा, तिल, चाकू व थैले बरामद किये है।
जनपद के विभिन्न गांवों व कस्बों के खेतों में बंधे पशुओं को मौत का शिकार बनाने वाले गिरोह के आठ सदस्यों का भंडाफोड़ कर थाना मण्डी पुलिस ने सूचना के आधार पर गुल सनव्वर व नदीम पुत्रगण अनवर मुरदरी, आजम कुरैशी पुत्र अनवर कुरैशी, मुनव्वर पुत्र अनवर कुरैशी, शाहरूख पुत्र नवाब निवासी कमेला कालोनी, अरशद पुत्र इस्लाम निवासी एकता कालोनी, तासीन पुत्र मौहम्मद राशिद निवासी चांद कालोनी हलवाई आम मस्जिद के पास, जाकिर पुत्र मीरहसन निवासी गंगोह को गिरफ्तार किया है।
थाना मण्डी प्रभारी विजेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपी मिलकर आवारा पशुओं को गुड में नीला थोथा, कील कांटेदार, डिबली, एल्युमिनियम, फास्फाइड मिलाकर देते थे तथा पशुओं के मर जाने पर उसके मांस को बाजारों में बेचकर उचित मुनाफा कमाते थे और स्वयं ही मृत पशुओं को सस्ते दामों में खरीदने का काम भी करते थे। उन्होंने बताया कि सभी आरोपी गिरोह के रूप में इस कार्य को कर रहे थे।
पुलिस ने आरोपियों से एक कनस्तर ढाई किलो गुड़ के साथ, 50 ग्राम लोहे की कीले, एक एल्युमिनियम फास्फाइड, 500ग्राम नीला थोथा, 100 तिल, दो चाकू, 8 थैले बाजारू, लड्डुनुमा गुड़ मिश्रण भरा हुआ बरामद किये है। आरोपियों को पकडने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी विजेन्द्र सिंह रावत, उपनिरीक्षक सुनील कुमार, विनित चैधरी, हैड कांस्टेबल दिलशाद अली, विजयवीर, रामकुमार, लोकेश, कांस्टेबल विवेक कुमार, योगेश कुमार व विकास कुमार शामिल रहे।