सहारनपुर। महिला उद्यमियो को प्रोत्साहित किए जाने के लिए इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन सहारनपुर चैप्टर द्वारा गठित महिला विंग में आज 12 महिला उद्यमियों को संगठन की सदस्यता ग्रहण करा उनकी हर संभव मदद किए जाने का आश्वासन दिया गया।
प्रताप मार्केट स्थित आईआईए भवन में चैप्टर चेयरमैन रविंद्र मिगलानी ने 12 नई महिला उद्यमियों को सदस्यता ग्रहण करायी। रविंद्र मिगलानी ने सभी 12 महिला उद्यमियों का स्वागत करते हुए संस्था की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने महिला उद्यमियों को बताया कि उनके जुडने से संस्था को मजबूती मिलेगी।
उन्होंने बताया कि इससे पूर्व संस्था में मात्र एक महिला उद्यमी श्रीमती सुषमा बजाज पिछले 25 वर्षों से जुड़ी हुई थी, लेकिन यह मेरा सौभाग्य है कि मेरे कार्यकाल में महिला विंग का गठन किया गया और आज संस्था के साथ अन्य कई महिला उद्यमी जुड़ी है, निश्चित रूप से वह संगठन की मजबूती में अपना योगदान देगी। उन्होंने महिला विंग की संयोजक श्रीमती सुषमा बजाज, सहसंयोजक शैली साहनी एवं रश्मि टेरेंस का आभार जताया।
महासचिव राजेश सपरा ने भी संस्था के साथ जुड़ी 12 महिला उद्यमियों का आईआईए परिवार में शामिल होने पर अभिनंदन एवं स्वागत किया। साथ ही महिला उद्यमी सदस्यों को आश्वासन दिया कि वह अपने व्यवसाय को चलाने में कोई भी समस्या किसी भी विभाग से आए तो संस्था को सूचित करें, ताकि आपकी समस्या का समाधान संबंधित विभाग से करवाया जा सके।
आईआईए महिला विंग कमेटी कन्वीनर श्रीमती सुषमा बजाज व को-कन्वीनर शैली साहनी एवं रश्मि टैरेंस द्वारा सभी 12 महिला उद्यमियों को एक गुलाब की कली भेंट करते हुए आईआई ए परिवार में शामिल करवाया गया, जिसका सभी ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। महिला विंग कमेटी बैठक में कोषाध्यक्ष मंजीत सिंह अरोड़ा, डॉक्टर पूनम मखीजा, प्रिया बजाज, दीपिका वर्मा, बबीता मलिक, संगीता शर्मा, निधि राणा, मोनिका सब्बरवाल इत्यादि उद्यमी महिलाओं ने भाग लिया।