अवैध खनन करने वालों को चिन्हित कर कठोर कार्रवाही की जाए - जिलाधिकारी
सहारनपुर। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने कहा कि अवैध खनन करने वालों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कठोर दण्ड़ात्मक कार्रवाही की जाए। उन्हांेने कहा कि अवैध खनन में जो भी वाहन लगे है उन्हें भी चिन्हित कर सीज किया जाए। उन्हांेने यह भी निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ किसानांे को समयबद्ध ढंग से उपलब्ध कराया जाए। उन्हांेने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी स्तर पर लापरवाही न होने दी जाए।
जिलाधिकारी अखिलेश सिंह आज यहां कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों के मूल्यांकन एवं अनुश्रवण की समीक्षा कर रहे थे। उन्हांेने सिंचाई विभाग के अभियंताओं को निर्देश दिए कि सिल्ट सफाई के कार्यों को गुणवत्तापरक व मानकों के अनुरूप किया जाए। उन्होंने कहा कि नहर से निकलने वाला सिल्ट को तत्काल उठाए जाने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि टेल क्षेत्र के किसानों को पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
अधिशासी अभियन्ता पूर्वी यमुनानहर ने बताया कि सिल्ट सफाई का कार्य 15 अक्टूबर से शुरू हो गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्य की गुणवत्ता का परीक्षण उनके द्वारा भी कराया जायेंगा। उन्हांेने उप कृषि निदेशक को निर्देश दिए कि एक भी किसान का क्लेम प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत लम्बित न रहने पाए। उन्हांेने कहा कि सभी किसानों को समयबद्ध बीमा भुगतान कराया जाना सुनिश्चित करें।
अखिलेश सिंह ने कहा कि सामुदायिक शौचालयों के निर्माण में किसी भी स्तर पर लापरवाही न होने दी जाए। उन्होंने कहा कि जनपद में 884 सामुदायिक शौचालयों का निर्माण किया जाना है। समयबद्ध तरीके स इन शौचालयों का निर्माण कार्य पूरा कराया जाए। जिला पंचायत राज अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि सामुदायिक शौचालय 82 निर्मित हो गये हैं। 176 शीध्र ही प्रारम्भ हो जायेंगे।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रणय सिंह, जिला विकास अधिकारी श्री मंशा राम यादव,, उपायुक्त उद्योग सिद्धार्थ कुमार, समाज कल्याण अधिकारी श्रीआनंद कुमार, अर्थ एवं संख्याधिकारी श्री अमित कुमार तथा विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।