मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लम्बित आवेदनों की समय हो निस्तारण: प्रणय सिंह
सहारनपुर। मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रणय सिंह ने कहा कि सुमंगला कन्या योजना के लम्बित आवेदन पत्रों का निस्तारण समय से किया जाए। उन्होंने अधिकारियों के निर्देश दिए कि जिस भी स्तर पर जांच के लिए आवेदन पत्र लम्बित है, तत्काल उनकी जांच पूरी कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि इस कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं होगी।
उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों ने अभी तक जांच पूरी नहीं की है। उनकी सूची उन्हें उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए ताकि पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ मिल सकें। उन्होंने कहा कि योजना के सम्बन्ध में आॅनलाईन कक्षा संचालित करते समय बीच में यह भी जानकारी उपलब्ध कराई जाए। म्ुाख्य विकास अधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी पुष्पेन्द्र सिंह को यह भी निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना अधिक से अधिक नवीन आवेदन कराएं।
जनपद में वर्तमान समय तक इस वित्तीय वर्ष में कुल 2374 आवेदन आॅनलाइन किये गये है। प्रथम व द्वितीय श्रेणी के आंगनबाडी कार्यकत्री के माध्यम से आॅनलाइन आवेदन कराने हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी आशा त्रिपाठी को भी निर्देशित किया गया। बैठक मंे जिला विद्यालय निरीक्षक अरूण कुमार दुबे, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामेन्द्र कुमार सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी पुष्पेन्द्र सिंह सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारी आदि मौजूद रहे।