सहारनपुर। उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ से जुड़े स्कूल संचालकों ने आज नगर खंड शिक्षा अधिकारी का पुतला फूंक अपना रोष जाहिर किया और शीघ्र ही उनके खिलाफ कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। नुमाइश कैंप के यूआरसी कार्यालय में उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षक व स्कूल संचालकों ने नगर खंड शिक्षा अधिकारी के नदारद रहने पर उनका पुतला जलाकर आक्रोश जताया।
प्रदर्शनकारियों का संबोधित करते हुए संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.अशोक मलिक ने कहा कि नगर क्षेत्र में खंड शिक्षा अधिकारी ने मात्र 15 दिन में 57 टीसी प्रमाणित किए है, जबकि इन दिनों बच्चों का स्कूलों में प्रवेश चल रहा है। अभिभावक स्कूल संचालकों के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे है।
अन्य दूसरे अधिकारी ने 2 दिन में 830 टीसी प्रमाणित की। उक्त अधिकारी ने गंगोह व नकुड़ क्षेत्र के लोगों से अवैध वसूली करने के बाद भी उनके रजिस्टर प्रमाणित नहीं किए हैं। इसलिए उक्त अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त है और आमजन से जुड़े होने के बावजूद भी उनका रवैया पूरी तरह अव्यवहारिक है। अभिभावकों के साथ-साथ वह स्कूल संचालकों को प्रताडित कर रहे है। उन्होंने नगर खंड शिक्षा अधिकारी के निलंबन की मांग की।
अंत में ज्ञापन देने के लिए जब कोई अधिकारी नहीं पहुंचे, तो आक्रोशित संचालकों ने बीएसए कार्यालय पर ज्ञापन चस्पा कर दिया। पुतला फूंकने वालो में केपी सिंह, सुशील रोहिला, कटार सिंह गुर्जर, समरीन, फातिमा, शबाना सिद्दकी, अब्दुल कादिर, प्रकाश पांडे, प्रवीन गुप्ता, नारायण सिंह, अमरदीप, हंस कुमार आदि शामिल रहे।