संगठन में निष्क्रिय पदाधिकारियों का नहीं होगा कोई स्थान: वीरेन्द्र
सहारनपुर। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी महासचिव वीरेन्द्र सिंह गुड्डू व प्रभारी सचिव मोनिन्दर सूद ने जिला कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए सभी लोगों को निष्ठा पूर्वक दायित्व निभाने के निर्देश देते हुए कहा कि पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें। जिला कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए प्रभारी महासचिव वीरेन्द्र सिंह गुड्डू, प्रभारी सचिव मोनिन्दर सूद एवं जिलाध्यक्ष चैधरी मुजफ्फर अली ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को अलग-अलग प्रभार भी सौंपे।
प्रभारी प्रदेश महासचिव चैधरी वीरेंद्र सिंह गुड्डू एवं प्रदेश सचिव मोनिंदर सूद बाल्मीकि ने कहा कि राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा एवं प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू आज जनता के बीच जाकर जनहित की लड़ाई लड़ रहे हैं और संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगले 15 दिन में ब्लॉक स्तर और उसके तुरंत बाद पंचायत एवं बूथ स्तर पर कमेटियों का गठन करके संगठन के गठन का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
इमरान मसूद ने सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए अपने-अपने कार्यों को ईमानदारी और मेहनत के साथ करने की हिदायत दी। विधायक मसूद अख्तर एवं नरेश सैनी ने शीर्ष नेतृत्व को एक संतुलित टीम के चयन के लिए आभार जताया। जिला कार्यकारिणी में कोषाध्यक्ष हरिओम मिश्रा, उपाध्यक्ष गणेश दत्त शर्मा, शीला चक्रवर्ती, अशोक सैनी, रविंद्र चैधरी, आरिफ खान, महासचिव इंदौर सिंह, दुष्यंत राणा, प्रेम कांबोज,
हाजी इदरीश, मांगेराम जाटव, रईस प्रधान, मनीष त्यागी, सचिव दिलशाद अब्दुल ताजिर, प्रीतम सैनी, ब्रह्म सिंह राणा, शुभम चैधरी, राकेश मोघा, रोहित कश्यप, एहसान अंसारी, शोएब अली, फाजिल अहमद, आमिर, गुलफाम अंसारी, शिव चैधरी, नौशाद, सुरेंद्र सिंह यादव, ताहिर हसन, प्रदीप कुमार, संगीता बाल्मिकी, इसरार मलिक, विक्रम सिंह राणा, अमित कुमार, प्रवीण बाल्मिकी को स्थान दिया गया है।
इस अवसर पर एआईसीसी सदस्य जावेद साबरी, सत्यम सैनी, वरुण शर्मा, प्रवीण चैधरी,चैधरी लियाकत अली एडवोकेट, शायान मसूद, मजाहिर राणा, सुशील चैधरी, चैधरी नीरपाल, मनीष अरोड़ा, प्रवीण चैधरी, एस.सी. विभाग के जिला अध्यक्ष अरविंद पालीवाल, युवा कांग्रेस महानगर अध्यक्ष अर्चित जैन, युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष गौरव वर्मा, सरदार हनी सिंह, हाशिम चैधरी, संजय पवार नसीम खान, वरुण वालिया आरिफ मंसूरी, तंजीम सिद्दीकी आदि सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद रहे।