जनपद सहारनपुर में ईद-उल-जुहा पर्व को लेकर रुट-डायवर्जन
सहारनपुर। ईद-उल-जुहा पर्व को शांति पूर्ण संपन्न कराये जाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार यातायात व्यवस्था में फेर बदल किया गया। एसएसपी ने समस्त थानाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह अपने-अपने क्षेत्रों मेंव्यवस्था को लागू कराने में पर्याप्त पुलिस बल नियुक्त करें।
आगामी एक अगस्त को होने वाले ईद-उल-जुहा पर्व को शांति पूर्ण संपन्न कराये जाने के लिए एसएसपी डॉ. एस चन्नपा के निर्देश पर जनपद की यातायात व्यवस्था में फेर बदल किया गया है, जो 1 अगस्त को प्रातः 4 बजे से अग्रिम आदेश तक प्रभावी रहेगा। समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया जाता है कि अपने-अपने क्षेत्र मे प्रत्येक डायवर्जन वाले स्थान पर पर्याप्त पुलिस बल नियुक्त कर डायवर्जन को कडाई से लागू करायेगें।
प्रभारी यातायात को निर्देशित किया कि प्रत्येक महत्वपूर्ण स्थानों पर यातायात कर्मियों को नियुक्त कर समय से यातायात डायवर्जन की व्यवस्था करेंगें तथा यह सुनिश्चित करेंगे की डायवर्जन के दौरान कोई भी भारी वाहन शहर की ओर न आने दिया जाये। दिल्ली, शामली की ओर से आने वाले भारी वाहन (ट्रकध्टै्रक्टर ट्राली) जिन्हें अम्बाला की ओर जाना है वे नानौता मे संजय चोक से गंगोह, नकुड, के रास्ते शाहजंहापुर चैकी होकर जायेंगे।
दिल्ली, शामली की ओर से आने वाले भारी वाहन आदि जिन्हे मु0नगर या देहरादून की ओर जाना है वे नानौता मे संजय चैक से बडगांव के रास्ते देवबन्द हेकर जायेंगें। अम्बाला की ओर से आने वाले भारी वाहन आदि जिन्हे दिल्ली की ओर जाना है वे शाहजंहापुर चैकी से नकुड, गंगोह, नानोता मे संजय चोक से होकर जायेगें।
अम्बाला की ओर से आने वाले भारी वाहन आदि जिन्हे देहरादून व मु0नगर की ओर जाना है वे शाहजंहापुर चैकी से चिलकाना, कलसिया, छुटमलपुर के रास्ते होकर जायेंगें। मु0नगर की ओर से आने वाले भारी वाहन आदि जिन्हे देहरादून की ओर जाना है वे देवबन्द, नागल, गागलहेडी, होकर छुटमलपुर के रास्ते देहरादून जायेंगें।
विकासनगर, बेहट की ओर से आने वाले भारी वाहन आदि जिन्हें दिल्ली की ओर जाना हे वह कलसिया तिराहे से छुटमलपुर से गागलहेडी से देवबन्द से नानौता होकर जायेंगे। देहरादून, हरिद्वार की ओर से आने वाले भारी वाहन आदि जिन्हें अम्बाला रोड की ओर जाना है वे छुटमलपुर से गागलहेडी से देवबन्द से नानौता से गंगोह से नकुड से शाहजंहापुर चैकी होते हुये जायेगें।