बैठक को संबोधित करते चै.रूद्रसैन
पैट्रोल व डीजल के दामों मे वृद्धि वापस होने तक संघर्ष करेंगे कार्यकर्ता: रुद्रसैन
सहारनपुर। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष चैधरी रूद्रसैन ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय मार्किट में कच्चे तेल के दामों में भारी गिरावट के बावजूद केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल व डीजल की कीमतों में वृद्धि करने का निर्णय जनविरोधी है। उन्होनें कहा कि लखनऊ में पेट्रोल व डीजल के दामों में वृद्धि के खिलाफ शान्तिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे सपा नेताओं पर लाठी चार्ज की घटना लोकतंत्र की हत्या करने का प्रयास है, जिसे किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जायेगा।
सपा जिलाध्यक्ष चैधरी रूद्रसैन आज यहां अम्बाला रोड स्थित सपा कार्यालय पर सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए सपा के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होनें कहा कि देश की जनता को सब्जबाग दिखाकर सबका साथ, सबका विकास का नारा देने वाली भाजपा की केन्द्र व राज्य सरकार पूंजीपतियों के हाथों की कठपुतली बनी हुई है।
उन्होनें केन्द्र सरकार से पेट्रोल व डीजल के दामों में की गयी वृद्धि को वापस लिये जाने की मांग करते हुए कहा कि केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकारें किसानों के हितों की बजाय पूंजीपतियों का ध्यान रख रही है, जिसका खामियाजा भारतीय जनता पार्टी को आगामी चुनाव में भुगतना पड़ेगा। बैठक में जिलाध्यक्ष चै.रूद्रसैन के प्रतिनिधि प्रवीन बान्दुखेड़ी, सहदेव गुज्जर आकाश खटीक, वीरसैन चैधरी, सोनू कुमार,वेदपाल पटनी आदि मौजूद रहे।