सहारनपूर के खान मार्केट की पिछली गली में एक मेडिकल स्वामी निकला कोरोना पाँजटिव,मेडिकल टीम मोके पर,पुरी गली को सील किया गया
कोरोना पाँजटिव मरीज नही मिला दुकान पर, काम करने वालों को कोवंरटिन किया गया
सहारनपुर। के प्रताप मार्केट स्थित खान मार्केट की पिछली गली में कुछ दिनों पूर्व कोरोना को लेकर कुछ मेडिकल कारोबारियों ने अपने अपने कोरोना टेस्ट कराये थे,एक को छोड़कर सभी मेडिकल कारोबारियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।जिस मेडिकल कारोबारी की रिपोर्ट पाँजटिव आई ,
आज स्वास्थ्य् विभाग की टीम जब उसे कोवरंटिन करने हेतु उसकी दुकान पर गयी,तो उक्त मेडिकल कारोबारी वहां नही मिला स्वास्थ्य् विभाग की टीम दुकान पर काम करने वाले अन्य लोगों को कोरोना जांच हेतु, अपने साथ ले गयी।पुरी गली को सेनेटाइज करने के बाद सील कर दिया हे।
मेडिकल कारोबारी के परिवार को भी कोरोना जांच हेतु कवारंटिन किया जा सकता हे।उन-उन लोगों की भी कोरोना जांच की जा सकती हे,जो लोग इस मेडिकल कारोबारी के सम्पर्क में आये।हम आपको यह भी बता दें कि,उक्त मेडिकल कारोबारी आज किसी जरूरी काम से देहरादून गया हुआ था। रिपोर्ट- आरिफ अंसारी