सहारनपुर। प्रधानाचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज डा0 अरविन्द त्रिवेदी ने बताया है कि राजकीय मेडिकल कालेज सहारनपुर द्वारा लॉकडाऊन के दौरान रोगियो के हित को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश शासन की अपेक्षाओं के अनुरुप टेलिमेडिसिन सेवा आरम्भ हो गयी है। इस सेवा के प्रारम्भ होने से समस्त रोगी घर बैठे चिकित्सालय के टेलिमेडिसिन हैल्पलाईन नम्बर 9557777874 पर सम्पर्क कर अपने रोग से सम्बन्धित विशेषज्ञ से कॉल से माध्यम से चिकित्सकीय परामर्श ले सकते है। टेलिमेडिसिन सेवा का लाभ रोगी प्रातः 10 से 2 बजे तक ले सकते है।
सहारनपुर: उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ के ज़िला अर्जुन सिंह त्यागी ने विकास भवन में महासंघ के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ बैठक में ये निर्णय लिया गया कि लखनऊ प्रांतीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा के आह्वान पर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर महासंघ के पदाधिकारी व सदस्य मोमबत्तियां जलाकर आवाज बुलंद करेंगे। 4 व 5 अक्तूबर सायं को राज्य कर्मचारी अपने-अपने आवास,भवन पर मोमबत्ती जलाकर पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने की मांग करेंगे और सरकार का ध्यान आकर्षित करेंगे। और बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब गोरखपुर सांसद थे तब उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री डा० मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने का अनुरोध किया था। अब वह स्वयं मुख्यमंत्री हैं प्रदेश के कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल कराएं। मुख्यमंत्री आसीन होने के उपरांत उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ में दिनांक 19 फरवरी 2020 इको गार्डन लखनऊ में वादा निभाओ रैली के माध्यम से ज्ञापन प्रस्तुत किया था। वर्ष 2019-20 में कोविड-19 महामारी में जन सेवा में व्यवस्था के कारण कोई कार्यवाही नहीं हो पाई। प्...