सहारनपुर। किया मंडी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पीने अंबाला रोड स्थित फल व सब्जी मंडी का निरीक्षण किया मंडी से संबंधित अधिकारियों व वह व्यापारियों को दिशा निर्देश दिए कि किसी भी हालत में लॉक डॉन के नियमों का उल्लंघन नहीं होना चाहिए फल मंडी प्रभारी राकेश पवार ने बताया कि फल मंडी का समय सुबह 5:00 बजे से 10:00 बजे तक है।
उसके बाद एक घंटा अनलोडिंग के लिए दिया जाता है इस समय अवधि में व्यापारियों को सामान खरीदने के लिए रोस्टर सिस्टम से भेजा जाता है पहले व्यापारी वाहनों को मंडी स्थल के बाहर खड़ा करके समन खरीदता है उसके बाद वाहन से अपना सामान लेकर जाता है उन्होंने बताया कि मंडी स्थल में मास्क का प्रयोग, सामाजिक दुरी आदि लोकडाउन के नयमों का पूरा पालन कराया जा रहा है। रिपोर्ट: आरिफ अंसारी