सहारनपुर। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. अरूण कुमार दुबे ने कहा कि कोरोनावायरस के संक्रमण के मद्देनजर सभी स्कूल संचालक छात्र-छात्राओं से मासिकआधार पर एक माह का शुल्क लें। किसी भी छात्र व अभिभावक को तीन माह काअग्रिम शुल्क जमा करने के लिए बाध्य न किया जाए। उन्होंने कहा कि तीन माहके अग्रिम शुल्क की मांग करने वाले विद्यालयों के खिलाफ एफआईआर कराई जाएगी।
जिला विद्यालय निरीक्षक डा. अरूण कुमार दुबे ने जिलाधिकारी के आदेशों के अनुपालन में सभी विद्यालय संचालकों को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को तीन माह के अग्रिम फीस जमा करने के लिए बाध्य न किए जाने और विद्यालयों द्वारा चलाई जा रही पढ़ाई से किसी भी छात्र-छात्रा को वंचित न किए जाने के आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि शुल्क जमा न कराने पर किसी भी छात्र-छात्रा का नाम विद्यालय से काटा न जाए।
यदि इस प्रकार की कोई शिकायत किसी भी विद्यालय की प्राप्त होती है और जांच कराने के बाद जांच सत्य पाई जाती है तो सम्बंधित विद्यालय की मान्यता समाप्त करने के सम्बंध में यथोचित कार्यवाई करते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी जाएगी जिसका सम्पूर्ण दायित्व विद्यालय प्रबंध तंत्र व प्रधानाचार्य का होगा। रिपोर्ट:आरिफ अंसारी