Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2020

नेशनल अवार्ड हिंदुस्तान टॉप टेन में डॉ अशोक मलिक ने जगह बनाई...

सहारानपुर। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के सहारा स्टार होटल में education world इंडिया बजट प्राइवेट स्कूलों की रैंकिंग 2020 द्वारा नेशनल अवार्ड हिंदुस्तान के टॉप टेन में डॉ अशोक मलिक ने जगह बनाई राइट टू एजुकेशन के खिलाफ संघर्ष कर रहे पिछले एक दशक से डॉ अशोक मलिक को यह रैंकिंग प्राप्त हुई डॉ अशोक मलिक जनपद सहारनपुर का नाम रोशन कर गौरवशाली इतिहास रच कर हमें गौरवान्वित किया है सहारनपुर की जनता वह प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन सदैव डॉक्टर मलिक का ऋणी रहेगा डॉक्टर मलिक ने सदैव प्राइवेट स्कूलों की लड़ाई लड़ते रहे उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा थोपे गए राइट  एजुकेशन है अव्यवहारिक मानक को को संगठन के बूते वापिस करा कर सरकार को अनेकों बार झुकने पर मजबूर किया है कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक देश के कोने-कोने से पहुंचे प्राइवेट स्कूलों के प्रतिनिधिमंडल मैं हर्ष की लहर दौड़ गई है डॉक्टर मलिक को बधाई देने  का ताता लग गया है साथ में मंडल अध्यक्ष दिलनवाज खान और प्रदेश अध्यक्ष मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ डॉ अशोक मलिक कल दिनांक 28 फरवरी को प्रातः 9:30 बजे शताब्दी एक्सप्रेस से सहारनपुर स्टेशन प...

इण्डियन हब्र्स को मिला प्रथम पुरस्कार: निदेशक को पुरस्कृत करते मंत्री नितिन गडकरी...

सहारनपुर। स्वास्थ्य उत्पादों को निर्मित करने वाली कम्पनी इंडियनउ हब्र्स को सूक्ष्म एवं लघु मंत्रालय उत्क-ुनवजर्या इनोवेशन कार्य निशपादन की मान्यता हेतु प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। दिल्ली के स्वराज भवन में आयोजित समारोह में सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय केमंत्री नितिन गडकरी ने इंडियन हब्र्स के निदेशक सुधाकर अग्रवाल को प्रथम पुरस्कार के रूप में प्रशस्ति पत्र एवं एक लाख रूपये नगद धनराशि प्रदान की। इंडियन हब्र्स स्पेशलियिटी प्रा.लि.अपने उत्तम गुणवत्ता वाले उत्पादों,  एवं विकास उन्मुखी उपलब्धियों को उधमशीलता तथा महत्वपूर्ण निर्यात प्रदर्शन के लिए भारत सरकार, उ.प्र. सरकार एवं कई प्रतिशठत स्वायत्त निकायों एवं संघों से कई पुरस्कार अर्जित कर चुकी है। वर्ष 1951 से पशु स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्यरत इंडियन हब्र्स प्रा.लि.कम्पनी अपने  आयुर्वेदिक पशु एवं मानव औष्धियों के निर्माण के साथ साथ सामाजिक सेवा में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। आरिफ अंसारी

वाहनों की आमने सामने की भिड़ंत मे चालकों की मौत दो व्यक्ति गंभीर..

सहारनपुर। दिल्ली देहरादून हाईवे पर गणेशपुर गांव के समीप सुबह सवेरे दो ट्रकों की आमने सामने की भिड़ंत में दोनों वाहन चालकों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बिहारीगढ थाना पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन मंगवाकर हटाया। इस दौरान सडक पर दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई थी,, उसके बाद जाम खुलवाया और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। देहरादून की ओर से बृहस्पतिवार की सुबह करीब 6.30 बजे मुर्गो से लदा हुआ एक कंटेनर तेज रफ्तार में बिहारीग की तरफ आ रहा था कि सामने की ओर से पानी की बोतलों से लदा हुआ दूसरा ट्रक देहरादून जा रहा था। इन दोनों वाहनों की इतनी जबरदस्त टक्कर थी कि दोनों गाड़ी के चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और गाड़ी सडक पर ही पलट गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले जाम खुलवाया, मृतकों में गोविंद सिंह (44 वर्ष) निवासी कुशीनगर हाल निवासी यमुनानगर (हरियाणा) शाह आलम पुत्र इसराइल गांव भिखनापुर (प्रतापपुर) शामिल है। इसके अलावा दोनों घायलों में मनोज पुत्र सोमनाथ गांव दरगाहपुर अशोक पुत्र अतर सिंह महादेव कॉलोनी (मुजफ्फरनगर) बताए गए हैं, जिन्हें...

गंदगी में पचास प्रतिशत योगदान पशु डेरियों का: मेयर

सहारनपुर। आई आई ए के रामजी सुनेजा ने सुझाव दिया कि पशु डेरियों को परामर्श और आश्वस्त किया  जाना चाहिए कि निगम उन्हें बाहर जाने पर सभी सुविधाएं मुहैया करायेगा। नगरायुक्त ने कहा कि पिछले एक साल से नोटिस दिये जा रहे हैं। हमने बेहट रोड, जनता रोड, चिलकाना रोड आदि क्षेत्रों में डेरिया शिफ्ट करने का सुझाव देते हुए बताया था कि पानी बिजली की मूलभूत सुविधाएं निगम और प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध करा दी जायेगी, लेकिन कुछ लोग इसमें राजनीति कर रहे हैं। मेयर संजीव वालिया ने कहा कि शहर की गंदगी में 50 प्रतिशत योगदान पशु डेरियो का है। गोबर नालियों में बहाया जा रहा है। जिससे नालियां व नाले जाम हो गए हैं और बीमारियों का खतरा लगातार बना रहता है। नगर विधायक के प्रतिनिधि विपिन जैन ने जानना चाहा कि क्या सार्वजनिक स्थलों पर चल रही अन्य गौशालाएं भी बाहर जायेगी ? इस पर मेयर संजीव वालिया ने कहा कि निश्चित ही बाहर जाना पडे़गा। यदि कोई हमें यह व्यवस्था करके दिखा सकता है कि उसकी गंदगी बाहर नहीं जायेगी और गोबर नालियों में नहीं बहेगा तो उस पर विचार किया जा सकता है।  रिपोर्ट: आरिफ अंसारी 

स्मार्ट सिटी सहारनपुर में जयपुर जैसे नज़र आयेंगे बाजार: तालाब में लगेंगे म्यूजिकल फव्वारे....

सहारनपुर। स्मार्ट सिटी में सहारनपुर का मुखड़ा बदला जायेगा। दिल्ली रोड स्थित तालाब में म्यूजिकल फव्वारे लगाकर बहुत सुंदर और रमणीय स्थल बनाया जायेगा तो दूसरी ओर घंटाघर से चारों ओर जाने वाली सभी सड़कों के बाज़ारों को भी जयपुर की तर्ज पर बहुत खूबसूरत बनाया जायेगा। सर्किट हाउस में स्मार्ट सिटी की सीएलएएफ (सिटी लेवल एडवाइज़री फॉर्म-2020) की बैठक में नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह और स्मार्ट सिटी से जुड़े अधिकारियों ने दी। मेयर संजीव वालिया की अध्यक्षता में हुई उक्त बैठक में प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया और बताया गया कि कैसे जयपुर की तर्ज़ पर घंटाघर के आस पास के मुख्य बाज़ारों का सौंदर्यीकरण करने के लिए उनका मुखौटा बदला जायेगा। पूरा बाज़ार एक कतार में एक जैसा नज़र आयेगा। योजना जब धरातल पर उतरेगी तो आप पहचान नहीं पायेंगे कि सहारनपुर में है या बैंगलोर जैसे किसी बड़े महानगर में हैं। घंटाघर के चारों तरफ कुल 23 किमी. सड़कों का चौड़ीकरण और सौदर्यकरण करते हुए उन्हें स्मार्ट रोड बनाया जायेगा। बिजली के खंभे साइडो से हटाये जायेंगे और ट्रांस्फार्मर भी कॉम्पेक्ट हो जायेगे। खंभों पर फैला तारों का जाल हटाकर सब वायरिंग ...

आंकडों पर नही धरातल पर काम करेंगें जिलाधिकारी अखिलेश सिंह:फरियादियों से हो्गा सीधा सम्पर्क...

सहारनपुर। नवागन्तुक जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने अपना पदभार ग्रहण करने के उपरान्त कलेक्टे सभागार में प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता हुऐ कहा कि शासन की प्राथमिकताएं उनकी पहली प्राथमिकता होगी। वे योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए फील्ड में जाकर लोगों से सीधे बातचीत करके योजनाओं की जानकारी लेंगे। सभी लाभार्थी परक योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए प्रयास किये जायेंगे। जनता से मिलने का जो समय निर्धारित है, उसके बावजूद भी दूरदराज से आने वाले फरियादियों से मिलकर उनकी समस्याओं का निस्तारण किया जायेगा।उन्होंने कहा कि आंकड़ों पर विश्वास न करके योजनाओं एवं निर्माण कार्यों की गुणवत्ता उनके द्वारा स्वयं देखी जाएगी। जीरो टारलेंस के आधार पर कार्य किया जायेगा। जनपद में स्वच्छता एवं साफ-सफाई पर विशेष जोर दिया जायेगा एवं नगर निगम व नगर पालिका के कर्मियों के माध्यम से जनपद को साफ-सुथरा बनाया जायेगा। एक प्रश्न के जवाब में जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने कहा कि वह चिकित्सा अधिकारियों से  जानकारी लेगें कि रोगियों के रैफर करने के क्या कारण है। इस सम्बन्ध में उनके द्वारा सम्बन्ध में डाटा भी तलब किया जायेगा। जिलाधिकारी...

सत्संग को लेकर सेवादारो ने चलाया सफाई अभियान...

सहारनपुर। राधा स्वामी सत्संग व्यास पिलखनी मेजर सैंटर पर 4 व 5 मार्च को होने वाले सत्संग की समस्त तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। सत्संग को शांति पूर्ण संपन्न कराये जाने के लिए अम्बाला हाइवे पर यातायात व्यवस्था को संभालने को पुलिस प्रशासन के साथ-साथ सेवादारों ने भी जिम्मेदारी संभाल ली है। रेलवे स्टेशन से ही श्रद्धालुओं को लाने ले जाने के लिए बसे लगा दी गयी है। अम्बाला हाइवे स्थित पिलखनी मेजर सैंटर पर आगामी 4 व 5 मार्च को राधा स्वामी सत्संग व्यास का सत्संग होने जा रहा है। 4 मार्च को सुबह 10 बजे पाठी के साथ सत्संगकर्ता जी सत्संग करेंगे और उसके बाद बच्चों के सवाल जवाब होंगे और फिर बाबा खुली कार में सभी सत्संगियों को दर्शन देंगे। 5 मार्च को बाबा गुरविंदर सिंह स्वयं प्रातरू सत्संग करेंगे। संगत को अपने वचनों से निहाल करेंगे। सत्संग के लिए डेरे के अंदर व बाहर सेवादार लगातार सेवा कर रहे है। इस बार भी सत्संग में हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली तथा अन्य राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 5 लाख से अधिक बताई जा रही है। लाखों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए व्य...

चोरी की बाईक व अवैध शास्त्र समेत दो गिरफ्तार

सहारनपुर। थाना नकुड पुलिस ने चोरी की बाईक सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से तमंचा व जिंदा कारतूस भी बरामद हुए है। थाना नकुड के वरि-ुनवजयठ उपनिरीक्षक सतीश कुमार ने कांस्टेबल नीरज कुमार, अंकित ने अभियुक्तगण राहुल पुत्र विश्वास निवासी ग्राम मलकपुर थाना नकुड व विपिन पुत्र ब्रिजपाल उर्फ पाला निवासी ग्राम मलकपुर थाना नकुड को राधा स्वामी सत्संग व्यास भवन के पास पदमनंगली से नकुड रोड पर मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया। जिनमें विपिन उपरोक्त के पास से एक अदद तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस बरामद हुए। दोनो अभियुक्तगो से एक मोटर साईकिल स्पलैण्डर प्लस चोरी की बरामद हुई हैं। इनके द्वारा कस्बा नकुड में  कौशिक पुत्र जगपाल शर्मा निवासी मौहल्ला चैधरियान कस्बा नकुड के मकान से मोटर साईकिल स्पलैण्डर प्लस को 24 फरवरी 2020 को दोपहर 14.15 बजे चोरी किया था। मोटर साईकिल चोरी के सम्बन्ध में थाना नकुड पर मामला दर्ज कराया गया था तथा अभियुक्त विपिन से तमन्चा कारतूस बरामद होने पर थाने पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने दोनो अभियुक्तो को जेल भेज दिया है।    रिपोर्ट: आरिफ अंसा...

जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय को दी गयी भावभीनी विदाई ....

सहारनपुर। जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय के स्थानान्तरण के पश्चात उन्हें कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्ट्रेट कर्मियों व अधिकारियों द्वारा भावभीनी विदाई दी गयी। इस मौके पर पाण्डेय के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए वक्ताओं ने कहा कि पाण्डेय ने जनपद में 7 जून 2018 को जिलाधिकारी के पद पर कार्यभार ग्रहण किया था। वे जनपद में 20 माह तक रहे। उनके कार्यकाल के दौरान जनपद में कई योजनाओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जनपद में एयरपोर्ट बनाने के लिए स्थान मिला व विश्वविद्यालय की स्थापना का कार्य चल रहा है। उन्हें चुनाव में बेहतर कार्य करने की ऐवज में महामहिम राज्यपाल ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। उनके द्वारा 20 माह का कार्यकाल में सभी अधिकारियों को बेहतर सहयोग मिला। कानून व्यवस्था व विकास सभी मामलों में उनके कुशल नेतृत्व में जनपद ने हर ऊंचाई को छूआ।वक्ताओं ने उनके सफल एवं स्वस्थ जीवन की कामना की और कहा कि उनके द्वारा प्रत्येक समस्याओं का निराकरण किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी,ए डीएमई एस.बी.सिंह, एडीएम एफ विनोद कुमार, सभी एस.डी.एम., डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार कर्मी भारी संख्या में ...

मण्डलायुक्त ने अपने जन्मदिन पर प्रभु जी की रसोई में गरीब लोगों को अपने हाथों से भोजन कराया...

सहारनपुर। मण्डलायुक्त संजय कुमार ने अपने जन्मदिन के अवसर पर जनमंच स्थित प्रभु की रसोई में गरीब व बेसहारा लोगों को अपने हाथों से भोजन कराया। उन्होंने कहा कि सभी नगरवासियों एवं स्वयंसेवी संगठनों गरीब लोगों को भोजन कराने के लिए इस पावन कार्य में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें। नर सेवा नारायण सेवा व अन्न दान महादान के पुण्य कार्य में अपनी आहूति अवश्य डालें। उन्होंने कहा कि प्रभु जी की रसोई में बेसहारा व्यक्तियों को प्रतिदिन  350 व्यक्तियों को भोजन कराया जाता है। प्रभु जी की रसोई ने सहारनपुर में एक मिसाल कायम की है। उन्होंने इस पुनीत कार्य के लिए तत्कालीन मण्डलायुक्त दीपक अग्रवाल को याद करते हुए कहा कि उनके माध्यम से ही प्रभु जी की रसोई की नींव रखी गयी थी। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति सक्षम व संपंन है वह गरीब व्यक्तियों के भोजन व उत्थान के लिए आगे आयें। उन्होंने इस मौके पर प्रभु जी की रसोई के सभी कमरों व रखी गयी खाद्य सामग्री एवं बनाये जा रहे भोजन की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि किस महीने किस चीनी मिल से चीनी आयी है, इसका रिकार्ड रखा जाये। उन्होेंने कहा कि सहारनपुर का जिला प्रशासन...

बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए पॉलिथीन का उपयोग छोडें: नगरायुक्त....

\ सहारनपुर। पॉलिथीन मुक्त सहारनपुर बनाने के लिए नगर निगम ने मंगलवार को भी अभियान चलाया। अनेक दुकानदारों से आठ हजार रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला और दुकानदारों को चेतावनी दी कि यदि उनकी दुकान पर भविष्य में पॉलिथीन पकड़ी गयी तो और अधिक जुर्माना लगाया जायेगा। नगर आयुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह के निर्देश पर नगर निगम की टीम ने आज प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बीएस नेगी के नेतृत्व में कोर्ट रोड, देहरादून रोड व पेपर मिल रोड पर पॉलिथीन के खिलाफ अभियान शुरु करते हुए करीब एक दर्जन दुकानों पर छापेमारी की। छह दुकानों पर पॉलिथीन का प्रयोग होते वह पाॅिलथीन बेचते दुकानदारों को पाया गया। इस पर इन दुकानों पर कार्रवाई करते हुए 8100 रुपये का जुर्माना लगाया गया और चेतावनी दी गयी कि यदि भविष्य में उनके द्वारा पॉलिथीन का उपयोग करते या बेचते हुए पाया गया तो और अधिक जुर्माना किया जायेगा। नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने जनता से एक बार फिर अपील की है कि वे सहारनपुर को पॉलिथीन मुक्त बनाने में सहयोग करें। उन्होंने पॉलिथीन लोगों के जीवन में जहर घोल रही है, जिसका दुष्परिणाम हमारी आने वाली पीढ़ी को भुगतना पडे़गा। उन्होंने कहा ...

हाईकोर्ट के आदेश डेयरियों को जाना होगा नगर से बाहर...

सहारनपुर ।भारतीय जनता पार्टी के अनेक पार्षद व विनोद विहार पंजाबी बाग आवास विकास हकीकतनगर आदि के लोगों ने वार्ड 34 के पार्षद गिता चौहान के प्रतिनिधि दिग विजय चौहान के नेतृत्व में नगर निगम क्षेत्र से डेरियों को बाहर ले जाने के लिए एक ​ज्ञापन नगर आयुक्त को सौंंपा। जिसमें मांग की गई कि जिन क्षेत्रों में डेयरी पालन किया जा रहा है वहां गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। और गोबर नालियों में बाहाया जा रहा है। जिससे क्षेत्र में ​बीमारियां फैलने के डर बना हुआ है। इतना ही नहीं इन क्षेत्रों में पीने का पानी भी दूषित हो चुका है। मक्खी मच्छरों का प्रकोप गर्मी आने से पहले से ही फैल चुका है। डेयरी संचालकों द्वारा स्वच्छता मिशन की धज्जियां उडाई जा रही हैै। प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से रविन्द्र शर्मा, नरेश सिंह रावत पार्षद, यशपाल पुंडीर पार्षद, मोनिका सिंह पार्षद आदि ने नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा व डेयरियों को बाहर ले जाने की मांग की। इस पर नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने आश्वासन देते हुए कहा कि सभी डेरियों को शहर से बाहर जाना ही पड़ेगा। ग्रीन ट्रिब्यूल, हाईकोर्ट के आदेश के अलावा सर्वसम्मति से निगम बोर्ड भी यह प...

शहर का हर आदमी कह सके कि ‘मेरा सहारनपुर मेरा अभिमान’ है...

सहारनपुर। नगरायुक्त ने कहा कि शहर का हर आदमी कह सके कि ‘मेरा सहारनपुर मेरा अभिमान’ है, इसके लिए नगर निगम द्वारा अनेक ठोस कदम उठाये जा रहे है। उन्होंने कहा सहारनपुर आज पूरी तरह लोगों के रहने के लिए एक बेहतरीन शहर है। यहां शुद्ध पेयजल, बिजली आपूर्ति, वायु गुणवत्ता, पर्यावरण, सड़कें और सुरक्षा विशेषकर महिला सुरक्षा की स्थिति अन्य शहरों के मुकाबले बहुत बेहतर है। शहर के रायवाला, नेहरु मार्किट, चौक फव्वारा, भगतसिंह चौक सहित अनेक चौराहों व तिराहों और सार्वजनिक स्थानों पर एक हज़ार कैमरे लगवाये जा रहे है। ताकि किसी के साथ कोई भी छेड़छाड़ की घटना होने पर संबंधित व्यक्ति को चिन्हित कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। निगम द्वारा अपने शिकायत प्रकोष्ठ में आने वाली शिकायतों के निस्तारण में और तेजी लायी गयी है। गत 15 नवंबर से 24 फरवरी तक सफाई, पानी, सीवर व बिजली संबंधी कुल 3550 शिकायतें दर्ज की गयी, इनमें से 3470 शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी सहारनपुर को ईज़ ऑफ लिविंग में सिटीजन फीडबैक का लक्ष्य 7862 दिया गया था। इसके विपरीत जनता के सहयोग से स्मार्ट सिटी सहारनपुर ने 10...

सहारनपुर में बनेगा उ.प्र. का पहला गौ-अंत्येष्टि स्थल...

सहारनपुर। मृत गौवंश की विधिवत् और सम्मान पूर्वक अंत्येष्टि के लिए गौ-अंत्येष्टि स्थल सहारनपुर के दिल्ली रोड पर मवीखुर्द के निकट बनाया जायेगा। संभवतः यह उत्तर प्रदेश का पहला गौ-अंत्येष्टि स्थल होगा। यह जानकारी आज यहां नगर निगम स्थित अपने कार्यालय में नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि गौ वंश की मृत्यु पर लोगों व सामाजिक संस्थाओं को इधर उधर भटकना पड़ता था, लेकिन अब मवी खुर्द में गौ-अंत्येष्टि स्थल के लिए स्थान चिन्हित कर लिया गया है। वहां वैज्ञानिक ढंग से सम्मानपूर्वक मृत गौवंश की अंत्येष्टि की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि निगम की कान्हा गौशाला में गोबर से कंडे और गमले बनाये जा रहे हैं तथा कुछ संस्थाओं से पंचगव्य व गोबर से अगरबत्ती बनाने की भी बात की जा रही है। सहारनपुर की गौशाला एक आदर्श गौशाला के रुप में जानी जायेगी।

पॉलिथीन मुक्त नगर पंचायत करने का संकल्प:राणा,,,

सहारनपुर। चिल्काना सुलतानपुर के अधिशासी अधिकारी जितेंद्र राणा ने नगर पंचायत की टीम के साथ दुकानदारों.रेडीयों का चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग अभियान के तहत अधिशासी अधिकारी द्वारा 3 किलो  पोलिथीन बैग वह ₹2000 का जुर्माना वसूल किया गया। जितेंद्र राणा ने कहा कि नगर पंचायत चिलकाना को पूर्ण रूप से पॉलिथीन मुक्त किया जाएगा जो भी दुकानदार पॉलिथीन बेचता पाया गया उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पॉलिथीन अभिशाप है। जनता इसका प्रयोग बंद करें और पंचायत को भी सहयोग करें उन्होंने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र में पंचायत कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। कि वे समय-समय पर चेकिंग अभियान चलाकर पॉलिथीन को जब्त करें जिससे पॉलिथीन प्राप्त होती है। उसके खिलाफ जुर्माना लगाएं पंचायत को पॉलिथीन से मुक्त करना हम सबकी जिम्मेदारी है।

अवैध रूप से गन्ना खरीदने वाले गन्ना माफियाओं के खिलाफ होगी कार्रवाई:डी.सी.ओ....

सहारनपुर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वे कैन इंप्लीमेंट कमेटी द्वारा अवैध रूप से गन्ना खरीदने वाले गन्ना माफियाओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में अवैध रूप से माफियाओं द्वारा गन्ना खरीद को रोकने के लिए जिला गन्ना अधिकारी के.एम मणी त्र्रिपाठी ने जनपद की सभी गन्ना समिति के सचिव व परिषद के मुख्य गन्ना निरीक्षकों को निर्देशित किया है। कि वह अपने क्षेत्र में हो रहे अवैध रूप से गन्ना खरीद को तुरंत बंद कराएं और ऐसे लोगों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही करें। जिला गन्ना अधिकारी के.एम. मणि त्रिपाठी ने बताया कि पंजाब और हरियाणा की चीनी मिलें जनपद सहारनपुर से अवैध रूप से गन्ना खरीद रही है। ऐसे लोगों के खिलाफ विभाग द्वारा जांच कर कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि सर्वे के दौरान घोषणा पत्र जमा करने के पश्चात लगभग नौ दस हजार गन्ना माफियाओं को चिन्हित किया गया उसके बाद भी जो गन्ना माफिया अवैध रूप से जनपद सहारनपुर क्षेत्र से गन्ना खरीद कर पड़ोसी राज्य पंजाब हरियाणा को गन्ना बेच रहे हें उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसके लिए जनपद के सभी थानाध्यक्षो...

नाला निर्माण खुदाई से दुकान की नींव गिरी ठेकेदार व दुकानदार में मारपीट

सहारनपुर। हकीकत नगर में आज नाला निर्माण की खुदाई के दौरान एक दुकान की नींव गिरने से ठेकेदार और दुकानदार के बीच कहासुनी हो गयी। विवाद के चलते दोनों पक्षों में मारपीट तक होने की नौबत आ गयी। क्षेत्रवासियों द्वारा दोंनो पक्षों को शांत कराया गया तथा निर्माण के आश्वासन पर मामले का पटाक्षेप हुआ। हकीकत नगर में नगर निगम द्वारा नाला निर्माण का कार्य किया जा रहा है। बताया जाता है कि आज जैसे ही ठेकेदार ओमप्रकाश सहगल के मजदूरों द्वारा एक दुकान के बाहर नाले की खुदाई का कार्य आरंभ किया,तो अचानक ही दुकान की नींव की दीवार गिर गयी। जैसे ही जानकारी दुकानदार पप्पू खेड़ा को मिली, तो वह आनन फानन में मौके पर पहुंचे। आरोप है कि दुकानदार ने मौके पर पहुंचते ही ठेकेदार से अभद्रता करनी शुरू कर दी। देखते ही देखते दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी और मारपीट तक नौबत आ गयी। हालांकि क्षेत्रवासियों ने बीच बचाव करा दोनों पक्षों को अलग अलग करा दिया। ठेकेदार ओमप्रकाश सहगल का कहना था कि वह नाला निर्माण का कार्य कर रहे है और उक्त दुकान की नींव एक फुट के लगभग थी और नाले की खुदाई चार फुट तक की जा रही है, जो अचानक ही दुकान की ...

पत्रकारिता की गरिमा को प्रोत्साहित करने व वर्तमान चुनौतियों से लडने का आह्वान

सहारनपुर। देहरादून रोड स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि सुकेत गुप्ता, संत कमल किेशोर, डॉ.करन सिंह, डॉ.असलम खान, पत्रकार ऋशिपाल अरोड़ा,परमेन्द्र सागर, डॉ.रमन शर्मा, जिलाध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक सुशील कपिल, संस्था चेयरमैन डॉ.गुलबहार राव,रजनीश चैहान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर वर्तमान सामाजिक परिपेक्ष्य में पत्रकारों की रचनात्मक भूमिका विषय पर आयोजित गोषठी  को संबोधित करते हुए सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने कहा कि पत्रकार और पत्रकारिता की रचनात्मक भूमिका पर कहा कि आज मौजूदा समय में जो हम कुछ जान और सम-हजय रहे है, वह केवल पत्रकारिता के बल पर ही है। और आज संचार क्रान्ति के युग में सोशल मीडिया का अपना महत्व भले ही ब-सजय़ गया हो,लेकिन प्रिन्ट मीडिया का महत्व अभी भी बरकरार है, भले ही इंटरनेट, फेसबुक, टवीटर आदि के माध्यम से लोग समाचार देखना चाहते हैं।लेकिन दैनिक समाचार पत्र का  स्थान बरकरार है,क्योंकि समाचार पत्र के समाचारों की आज भी विशवसनीयता बनी हुई है। और यही रचनात्मक पत्रकारिता का महत्वपूर्ण पहलू है। मुख्य अतिथि सुकेत गुप्ता ने क...

डेयरी संचालकों के परिवार की महिलाएं व बच्चे भी देंगे धरना

सहारनपुर। डेयरी संचालक संघर्ष समिति के चल रहे धरने के तीसरे दिन आज भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष व मण्डल प्रभारी ने पूर्ण समर्थन करते हुए कहा कि वह लड़ाई को प्रदेश स्तर पर उठाने का काम करेंगे। इस अवसर पर अध्यक्ष संजय वालिया ने कहा कि आंदोलन को गति दिये जाने के लिए कल (आज) से परिवार की महिलाएं व बच्चे भी आंदोलन में भागीदारी करेंगे। हकीकत नगर के रामलीला मैदान पर चल रहे आंदोलन को भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष चै.विनय कुमार एवं मण्डल प्रभारी उम्मेद सिंह ने समर्थन देने की घोषणा करते हुए कहा कि किसानों और डेयरी संचालकों के बीच चोली दामन का साथ है, क्योंकि दोनेां ही एक दूसरे के पूरक है। दूध बेचना व निकालना उनका पैतृक कार्य है,उनका शोषण किसानों का शोषण है।संर्घष समिति के अध्यक्ष संजय वालिया ने कहा कि प्रशासन अनैतिक दबाव बनाकर उनका आंदोलन कमजोर करने का प्रयास कर रहा है, लेकिन वह किसी भी रूप से विचलित होने वाले नहीं है और उनकी मांगों को स्वीकार कर उनके लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की जाती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। डेयरी संचालकों की एकता के चलते कोई भी अधिकारी उनका आंदो...

कविताएं भी प्रकृति से सीधा साक्षात्कार कराती हैं...

सहारनपुर। अग्रेज़ी के सुप्रसिद्ध कवि डॉ. अनिल वर्मा के पांचवें काव्य संग्रह ‘नॉस्टेल्जिया ए ग्लिम ऑफ़ डिस्टैंट डे’ का लोकार्पण समारोह में साहित्यकारों ने किया। यह पुस्तक बचपन की यादों, प्रकृति के अद्भुत बिम्बों और मां की ममता पर लिखी गयी कविता का अनुपम संग्रह है। डॉ. अनिल वर्मा ने पुस्तक में  अपनी स्वर्गीय मॉं को श्रद्धांजलि स्वरुप यह पुस्तक समर्पित की। अध्यक्षता करते हुए डॉ. विष्णुकांत शुक्ल ने कहा कि डॉ. वर्मा की कविताएं अनायास हृदय से निकली हैं। उन्होंने भावनाओं को कविताओं में पिरोया है। मुख्य अतिथि एवं शिक्षाविद् डॉ.ए के गुप्ता व डॉ.जी सी पचौरी ने कहा कि डॉ.वर्मा ने अपनी संवेदनाओं से विद्ववता को सिंचित किया है। उनकी उपलब्धियां अविश्वसनीय हैं। मुख्य वक्ता डॉ. वीरेन्द्र आज़म ने लोकार्पित पुस्तक का उल्लेख करते हुए कहा कि डॉ.वर्मा अंग्रेज़ी के ऐसे रचनाकार हैं जिन्होंने ‘मॉ’ पर ही सैकड़ों कविताएं लिखी है। ‘मां’ हमेशा उनकी अंतश्चेतना में विराजमान रहती है और वहीं उनके लेखन की प्रेरणा भी है। उनकी रचनाएं प्रकृति से सीधा साक्षात्कार कराती है। कवि अपनी रचनाओं में चिड़ियाओं के साथ चहकता और फूलो...

महिलाओं व बालिकाओं के लिए स्टार पेपर मिल ने लगाया सिलाई प्रशिक्षण शिविर

सहारनपुर। स्टार पेपर मिल के तत्वावधान में कारपोरेट सोशल रिसपोंसिबिलिटी के अंतर्गत निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं, बालिकाओं को आर्थिक रूप से स्वावलम्बी बनने को प्रेरित किया। भट्टा कालोनी में आयोजित शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि स्टार संस्थान के चीफ महाप्रबंधक वक्र्स आईजे सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि मिल यहां के नगरवासियों के लिए एक औद्योगिक धरोहर है, जिसने सामाजिक क्षेत्र में भी बहुत कुछ किया है। प्रशिक्षण में भाग लेने वाली महिलाओं व युवतियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती, बल्कि यह प्रकिया जीवन पर्यन्त तक चलती रहती है और यह हमारी आजीविका का साधन भी बन सकता है। संस्थान के महाप्रबंधक पी एण्ड ए मोहन शर्मा ने मिल की गतिविधियों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत करते हुए कहा कि डंकन गोयनका समूह की यह इकाई आज हमारे व्यक्तियों की प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से आजीविका देने का साधन बनी हुई है। तथा पर्यावरण अनुकूल उपक्रमों को सरकारी अनिवार्यता से पहले ही अपनाने में यह संस्थान अग्रणीय रहा है। अंत में संस्थान के कल्याण अधिकारी अरूण कुमार सिंह न...

जल भी सकते है किसी रोज जलाने वाले...

सहारनपुर। बज्मे निश्तर मजाहिरी के तत्वावधान में शायरी नशिस्त का आयोजन किया गया, जिसमें शायरों ने अपने कलाम सुना श्रोताओं की दाद बटोरी। चैधरी विहार बेहट रोड पर आयोजित शायरी  नशिस्त का आगाज सैय्यद इमरान निश्तर के नाते पाक से हुआ। महफिले नशिस्त की शमा रोशन व अध्यक्षता उस्ताद शायर अकमल इमाम ने की। शायरों ने अपने शानदार कलाम पेश कर देर रात तक समा बांधा। सैय्यद इमरान ने अपनी नाते पाक में सजय़ा कि बयान अजमते खेरूल अनाम करते है, येही तो एक शफाअत का काम करते है। अकमल इमाम ने कुछ यूं कहा कि अफिरे जि़न्दगी हूं क्या बताऊं के फियात अपनी, मु-हजये पाबन्दियों में काटनी होगी  हयात अपनी। आसिफ पीरजादा ने अपने इस कलाम से लोगो को खूब हंसाया ‘उल्लू की तरह ताक रहे है तुझे पैगाम हमराह रहे, दश्ते बला रोजे अजल से। नशिस्त के आखरी पड़ाव में अशरफ हिलाल कासमी ने मौजूदा हालात पर कुछ यूं प-सजय़ा कि ‘याद रखे ये सभी आग लगाने वाले, जल भी सकते है किसी रोज जलाने वाले। अंत मे सहारनपुर के जाने माने उस्ताद शायर स्वर्ग मौलाना निश्तर मजाहिरी को खिराजे अकीदत पेश कर दुआये मगफिरत की। प्रोग्राम में इस्लाम शायर, सिकंदर हयात,...

पशु बाहर किये जाने के विरोध में डायरी संचालको ने किया प्रदर्शन...

सहारनपुर। नगर सीमा से बाहर किए जाने के विरोध में डेयरी संचालक संघ समिति के बैनर तले डेयरी स्वामियों ने आज नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन कर अनिश्चिकालीन धरना शूरू कर दिया और कहा कि नगर निगम के इस हिटलर—शाही रवैये को किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। हकीकत नगर स्थित धरना स्थल पर समिति अध्यक्ष संजय वालिया ने बताया कि आज सुबह नगर निगम टीम मौहल्ला शास्त्री नगर में कर्ण सिंह पुत्र ठाठ सिंह की डेयरी पर पहुंची और डेयरी का चालान काटने की को​शिश की, लेकिन जैसे ही समिति सदस्यों को इस बात की जानकारी मिली तो वे उनके नेतृत्व में आनन-ंफानन में वहां पहुंचे और नगर निगम की टीम का विरोध किया और उन्हें उल्टे पांव वापस कराया। उन्होंने यह भी बताया कि डेरी स्वामी कर्ण सिंह ने नगर निगम की टीम के समक्ष अपने ऊपर मिटटी तेल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया, जिसे बामु​श्किल उन्हें बचाया गया। श्री वालिया ने बताया कि नगर निगम की इस हिटलर-शाही नीति के कारण डेयरी संचालकों में भारी रोष व्याप्त हो गया और वे हकीकत नगर के धरना स्थल पर पहुंचे और वहां अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गये।  संजय वालिया ने कहा कि जब तक डेयरी स...

बामसेफ का नारा बेटी पढाओ: बालिकाओं को शिक्षित करने पर दिया जोर...

सहारनपुर। बामसेफ एजुकेशनल ट्रस्ट ऑफ इण्डिया के आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में दलित,शोषि्त, अल्पसंख्यक एवं पिछड़े वर्ग की बालिकाओं में शि्क्षा के भारी अभाव को दूर कर उन्हें अधिक से अधिक शिक्षित किए जाने पर बल दिया गया सहयोग देने का आह्वान भी किया। बामसेफ के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष सुलेख चंद ने कहा कि दलित. अल्पसंख्यक एवं पिछड़े वर्ग की बेटियों में शिक्षा का भारी अभाव है, उसी को दूर करने के लिए ‘बेटी’ द्वारा उक्त समाज की बेटियों एवं महिलाओं को शिक्षित करने के लिए संपूर्ण देश में ‘बेटी’ शिक्षा केंद्रों का संचालन शुरू किया जा रहा है,क्योंकि वर्तमान समय में मिल रही शिक्षा बड़ी महंगी हो गई है, जिस कारण से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक समाज को शिक्षा पाना असंभव हो गया। इसलिए इनका सामाजिक स्तर नीचे गिर रहा है। उस स्थिति को देखते हुए बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर द्वारा संविधान में शिक्षा काअधिकार दिया था उसे सरकार पूरा करने में असमर्थ रही है और ये समाज शिक्षा के अभाव में बेरोजगार...

इरा सिंघल ने लोगों से आह्वान किया कि वे अपनी बेटियों को आगे बढ़ने का अवसर दें ....

सहारनपुर। दिव्यांग आईएएस इरा सिंघल ने लोगों से आह्वान किया है कि वे अपनी बेटियों को आगे बढ़ने का अवसर दें, यदि वे अवसर नहीं देंगे तो समाज भी अवसर  नहीं देगा। साथ ही उन्होंने युवतियों से कहा कि वे अपनी क्षमताओं को पहचाने और स्वयं आगे बढ़ने का रास्ता बनाएं, कोई दूसरा उन्हें नहीं बता सकता कि वे कितनी सक्षम हैं। वे कमजोर नहीं है, सशक्त हैं। उन्हें अपनी यह ताकत पहचाननी होगी। उन्होंने महिलाओं को अपने दिव्यांग होने के बावजूद आईएएस तक पहुंचने के सफर को विस्तार से बताया  इरा सिंघल यहां जनमंच सभागार में महिला सशक्तिकरण सम्मेलन को मुख्य वक्ता के रुप में संबोधित कर रही थी। सम्मेलन का आयोजन सहारनपुर नगर निगम, स्मार्ट एजुकेशन एंड वैल्फेयर एसोसियेशन, परवेज़ सागर फाउण्डेशन व हीलिंग लाइव्स द्वारा किया गया था। उद्घाटन आईएएस इरा सिंघल,अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक कार्यकर्ता जॉनी विश्वनाथ, नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह, लखनऊ से आयी समाजसेविका डॉ नीलू व दिल्ली से आये युवा समाजसेवी सुरेन्द्र विधूड़ी तथा समाजसेवी महेन्द्र तनेजा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम संयोजक नीना धींगड़ा, एम तनवीर व परवेज़ सागर ने अ...

संत रविदास की वाणी व विचारों को जन जन तक पहुंचाये:केशव साल्वी...

  सहारनपुर। भगवान रविदास कम्युनिटीज फैडरेशन के तत्वावधान में आगामी 22 मार्च को राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया जायेगा। जिसमें संत रविदास की वाणी और विचारों को जन जन तक पहुंचाये जाने और संगठन की गतिविधियों की समीक्षा कर अगली रणनीति तय की जायेगी। आज कोर्ट रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में पत्रकारों से वार्ता करते हुए संगठन के  राष्ट्रीय अध्यक्ष व कार्यवाहक अध्यक्ष केशव साल्वी ने कहा कि भगवान रविदास के विचारों को जन जन तक पहुंचाये जाने के लिए संगठन कार्य कर रहा है और यह संगठन पूरी तरह गैर राजनीतिक है। और 2015 में संगठन की स्थापना मुम्बई में रविदास जयंती पर की गयी थी। तभी से संगठन भगवान रविदास के विचारों को जन जन तक पहुंचाने का काम कर रहा है। यह कैडर बेस संगठन पूरे देश में काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि लगभग 1108 अनुसूचित जनजातियों को एक जुट किए जाने के उद्देशय से यह संगठन कार्य कर रहा है और लगभग 15 राज्यों में संगठन की कार्यकारिणी गठित है,जो समाज के मूलभूत उद्देशयों को लेकर कार्य कर रही है। उन्होंने समाज में एक रूपकता लाने और भगवान रविदास के विचारों को पूरी तरह समाहित किए जाने के उद्द...

पुलिस ने जुंआ व सट्टा खेलते चार अभियुक्त दबोचे...

सहारनपुर। जनपद की विभिन्न थाना पुलिस ने सट्टे की खाईबाड़ी व जुंआ खेलते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मौ0 जाफर नवाज से अभियुक्त हनीफ पुत्र समसुददीन निवासी लिंक रोड थाना कोतवाली नगर को सट्टे की खाईबाड़ी करते समय पर्चा सटटा मय पेंसिल व 460 रूपये सहित गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाने पर धारा 13 जी एक्ट पंजीकृत किया गया। इसके अलावा थाना गागलहेड़ी पुलिस ने जुंआ खेलते हुए 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है थाना गागलहेड़ी पुलिस द्वारा दयाशगर मिल के पास काली मन्दिर के पीछे से अभियुक्त मुर्सलीन पुत्र मुन्सैद निवासी जमापुर बेरी थाना गागलहेड़ी, इमरान उर्फ मच्छर पुत्र यामीन निवासी नन्हेड़ा गाजी थाना गागलहेड़ी व जुल्फिकार अली पुत्र अकबर अली निवासी नन्हेडा गाजी थाना गागलहेडी को जुंआ खेलते 52 पत्ते ताश् 1260 रूपये सहित गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना गागलहेड़ी पर धारा 13 जी एक्ट पंजीकृत किया गया। रिपोर्ट:आरिफ अंसारी

वयापरिसयों को खुद देना होगा अपने स्वास्थ्य पर घ्यान: विवेक मनोचा....

सहारनपुर। सहारनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल महानगर इकाई ने स्वास्थ्यगोष्ठी का आयोजन किया। गोष्ठी में महानगर अध्यक्ष विवेक मनोचा व महामंत्री स.सुरेन्द्र मोहन सिंहचावला ने बताया कि व्यापारी अपनी सारी जिंदगी व्यापार करता रहता है, परंतु सेवानिवृत्त के बाद सरकार द्वारा कोई स्वास्थ्य सुविधा नहीं दी जाती है। इसलिए व्यापारी को अपने स्तर से  योजनाओं पर ध्यान देना चाहिए। इसी तरह आज के युग में बिमारी आने पर सरकारी अस्पतालों में इलाज नहीं हो पाता और प्राइवेट सैक्टर के अस्पताल बहुत महंगे होते हैं इसलिए प्रत्येक व्यापारी को स्वास्थ्य बीमा की तरफ भी जागरूक होना चाहिए। जीवन बीमा निगम के ब्रांच मैनेजर विभोरसिंघल ने बताया कि जीवन बीमा निगम के पास व्यापारियों के भविषय के लिए बहुत अच्छी पें-शन योजनाएं हैं, जिससे व्यापारी बीमा लेकर व्यवसाय से रिटायर होने के बाद अपना अपना भविष्य सुरक्षित कर सकता है व आत्मनिर्भर रह सकता है। उन्होंने कहा कि जीवन बीमा निगम के सरकारी उपक्रम है,जिसमें व्यापारी के साथ कोई दुर्घटना हो जाती है तो उसके बाद व्यापारी का परिवार सुरक्षित रहेगा और टर्म प्लान की धनराशि से जीवन या...

जल आन्दोलन को हमें जन आन्दोलन बनाना होगा, जलदूत व जलप्रहरी बानाएं - उपेन्द्र प्रसाद सिंह....

साहारानपुर। उपेन्द्र प्रसाद सिंह, सचिव, जल संसाधन, रिवर डवलपमेंट, गंगा रिजीवेशन, जलशक्ति मंत्रालय भारत सरकार ने सर्किट हाउस के सभागार में जल संरक्षण एवं नदियों का जीर्णोद्धार किये जाने के संबंध में मण्डल के सभी जिलाधिकारियों एवं मण्डलीय अधिकारियों के साथ कार्यशाला एवं समीक्षा बैठक की। उन्होने इस मौके पर कहा कि जल आन्दोलन को हमें जन आन्दोलन बनाना होगा। उन्होने कहा कि जो चीज हमें आसानी से मिल जाती है उसका हम दुरूपयोग करने लगते है।  नदियों में पानी जरूरी है। पानी का दोहन न करें। नदियों, तालाबों में अगर अविरलता होगी तो अपने आप निर्मलता आ जायेगी। उन्होने कहा कि  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी मन की बात में जल की बात करते है। हम सबको मिलकर पानी को प्राथमिकता देनी है। उपेन्द्र प्रसाद सिंह ने कार्यशाला में कहा कि पहले लोग कुएं से पानी निकालते थे। उसी से नहाते थे। लेकिन आज अत्याधुनिक सुविधाएं हो जाने के कारण पानी की ज्यादा बर्बादी हो रही है। नल में जल होना जरूरी है। पानी को बचाएं। रेन वाटर हार्वेस्टिंग करें। वाटर पोर्टल पर बैटर इण्डिया पर जाकर पानी के संवर्धन व संचयन हेतु किये जा रहे का...

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना बनी ग्रामीण विकास की रीढ़....

  साहारानपुर। सड़कें विकास की रीढ़ होती हैं। किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए यदि सड़क का निर्माण करा दिया हो तो उस क्षेत्र का विकास स्वतः होने लगता है। भारत सरकार द्वारा चालू की गई प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से मैदानी क्षेत्रों की 500 से अधिक आबादी की वसावट को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए सड़कों का निर्माण कर विकास को गति दी गई है।किसानों, बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।  प्रदेश में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। सड़क कीगुणवत्ता, मार्गों की सन्तोषजनक अवस्था बनाये रखने के लिए स्टेट क्वालिटी मानीटर्स द्वारा नियमित निरीक्षण, परीक्षण किया जाता है। इस योजना के तहत ग्रामीण सड़कों के निर्माण में नई तकनीक के तहत बेकार प्लास्टिक, शीत मिश्रण, जियो टेक्सटाइल, फ्लाई ऐस, लोहा व तांबा के तलछट इत्यादि गैर पारम्परिक सामग्रियों का उपयोग कर सड़कें बनाई जा रही हैं। उत्तर प्रदेश में इस नई तकनीक का प्रयोग करते हुए 184 किमी सड़कों के निर्माण का कार्य कराया जा रहा है, जिसमें 28.7...

श्री बालाजी धाम का वार्षिकोत्सव संपन्न.....

  सहारनपुर , 19 फरवरी। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में मनाए जा रहे श्री बालाजी धाम के 12वें वार्षिकोत्सव कार्यक्रमों की श्रंखला में देर रात भजन संध्या का आयोजन किया गया। श्री बालाजी महाराज के भजनों पर श्रद्धालु देर रात तक झुमते रहे। बुधवार को पूर्ण आहूति और विशाल भंडारे के साथ वार्षिकोत्सव का समापन हो गया। आपको बता दें कि श्री बालाजी सेवा समिति के तत्वावधान में बेहट रोड स्थित श्री बालाजी धाम का बारहवां वार्षिकोत्सव मनाया जा रहा है। इसी के तहत मंगलवार की रात मेहंदीपुर राजस्थान से पधारे श्री प्रेतराज सरकार के महंत पूज्य श्री मोहनपुरी गोस्वामी जी तथा श्री बालाजी धाम के संस्थापक गुरु श्री अतुल जोशी जी महाराज के पावन सानिध्य में भजन संध्या का आयोजन किया गया। श्री मोहनपुर गोस्वामी और श्री अतुल जोशी जी महाराज ने श्री बालाजी महाराज, कोतवाल कप्तान एवं श्री प्रेतराज सरकार के विग्रह के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर एवं विधि विधान से पूजन कर भजन संध्या का शुभारंभ किया। सहारनपुर के कलाकार गोपाल सांवरा ने श्री गणेश वंदना एवं श्री बालाजी महाराज तथा भगवान शंकर के भजन प्रस्तुत किए। इसके बाद बरेली से पधारी अ...

दिल्ली रोड से हटाया अतिक्रमण, जुर्माना भी वसूला....

सहारनपुर। नगर निगम और एसडीए ने आज दिल्ली रोड़ पर अतिक्रमण अभियान चलाया और अनेक स्थानों से अतिक्रमण हटावाते हुए जुर्माना भी लगाया। नगर निगम ने दो दिन पहले ही घोषणा कर दी थी कि दिल्ली रोड़ पर जिन लोगों ने अतिक्रमण किया हुआ है वे स्वयं अपना अतिक्रमण हटा ले अन्यथा निगम द्वारा हटाया जायेगा और जुर्माना भी लगाया जायेगा। आज दोपहर जब नगर आयुक्त के निर्देश पर नगर निगम के प्रवर्तन दल की टीम एसडीए के अमले के साथ जेसीबी लेकर दिल्ली रोड पहुंची तो अतिक्रमणकारियों में खलबली मच गयी। कर्नल नेगी ने बताया कि आज आस्था हॉस्पिटल, अरोड़ा केमिकल, महाराजा पैलेस व जियो सर्विस सेन्टर के बाहर नालों पर डाले गए पक्के स्लैब हटाये गए। साथ ही कुछ संस्थानों से जुर्माना भी वसूला गया। इस कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी के अलावा सहायक अभियंता दानिश नकवी, कैप्टन नरेश, विक्रम, प्रवीन, टीसी रविन्द्र व मनोज, सफाई निरीक्षक मनोज के अलावा एसडीए की टीम भी शामिल रही।

"पुस्तके केवल शिक्षा के साथ साथ जीवन दर्शन का बोध कराती है" - डॉ. हर्ष वर्धन शर्मा.....

हरिद्वार। विश्व जागृति योग ट्रस्ट हरिद्वार के संरक्षक व राष्ट्र चिंतक डॉ. हर्ष वर्धन शर्मा ने कहा कि जीवन मे पुस्तक का विशेष महत्व है। जो कि पथ प्रदर्शक होने के साथ साथ ही जीवन दर्शन का बोध कराती है। उक्त विचार आज सीबीएसइ बोर्ड द्वारा संचालित शिवडेल स्कूल के परमाध्यक्ष स्वामी शरदपुरी जी महाराज के आमंत्रण पर विद्यालय पहुँच कर ट्रस्ट की ओर से प्रकाशित पुस्तकों को विद्यालय के पुस्तकालय हेतु भेंट किया गया। इस अवसर पर स्वामी शरदपुरी महाराज ने कहा कि डॉ. हर्ष वर्धन शर्मा  द्वारा रचित पुस्तको का संकलन वास्तव में अनुकरणीय है। डॉ.शर्मा द्वारा रचित रावण चरित्रम का अध्ययन किया है जिसमे रावण के चरित्र को आपने बखूबी प्रस्तुत किया है। तथा वही भगवान राम की महिमा का उल्लेख भी है।  ट्रस्ट अध्यक्ष मनीषाचार्य  ने बताया कि योग के हमारे रूसी अनुयायियों द्वारा समर्पित एक पुस्तक " योगयात्रा : हिमालय से रशिया "  का रूसी व हिंदी भाषा दोनों में अनुवादित पुस्तक भी रशिया में प्रकाशाधीन है। जिसका पूर्व में मॉस्को में भारतीय दूतावास में रूसी भाषा मे प्रकाशन हो चुका है। वहीं योग पर दूसरी पुस्तक "...

27 फरवरी को रोजगार मेले का आयोजन...

सहारनपुर। सहायक निदेशक सेवायोजन ने बताया है कि 27 फरवरी को राजकीय औधोगिक प्रषिक्षण संस्थान सहारनपुर परिसर में औधोगिक प्रषिक्षण संस्थान, कौषल विकास मिषन व आई.टी.सी.सहारनपुर मिषन सुनहरा कल  के संयुक्त प्रयासों द्वारा एक वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें अभी तक 40 कम्पनियों ने अपनी-अपनी रिक्तियों को पोर्टल पर अपलोड कर दिया है। और कम्पनियां भी अपनी रिक्तियां पोर्टल पर अपलोड करेगी। ऐसे इच्छुक केवल पुरूश/महिला अभ्यर्थी जो कम से कम 10जीए12जीए स्नातक,पालिटेक्निक डिप्लोमा इत्यादि पास हो वे 27.02.2020 को मेले में भाग लें। जिसके लिए अभ्यर्थी स्वयं या जनसेवा केन्द्र या कम्प्यूटर सेन्टर पर जाकर भी अपना पंजीकरण करा सकते हैं। 

जानिये उन 44 कालोनियों को जिनमें में 25 फरवरी तक मानचित्र स्वीकृति/शमन न कराने पर कट साकती है आर.सी....

सहारनपुर। सहारनपुर विकास प्राधिकरण के सचिव ने बताया कि सहारनपुर विकास प्राधिकरण द्वारा समय-समय पर विनियमित की गयी 44 कालोनियों (भगत सिंह कालोनी एवं न्यू भगत सिंह कालोनी, प्रकाशपुरम कालोनी, दामोदरपुरी, खेमका नगर, चर्च कम्पाउण्ड, भगत सिंह एक्सटेंशन, फूंसकोठी, न्यू माधो नगर, मोहित नगर, शालीमार गार्डन, गीतांजली विहार, राधा विहार कालोनी, उत्तम विहार कालोनी, महाराजा गार्डन कालोनी, न्यू भगवती कालोनी, प्रेमपुरी, मन्दाकिनी विहार,किशोरबाग, प्रद्युमन नगर, विजय कालोनी, गौरीकुंज, दीप विहार कालोनी, चन्द्र विहार, प्रगति विहार, मुजफ्फरनगर कालोनी, वर्धमान कालोनी, राघवपुरम, शिवपुरी, ज्ञान विहार, सम्राट विक्रम कालोनी, रामजीवन नगर, मदनपुरी कालोनी, माधोनगर, ब्रजविहार कालोनी, इब्राहिम कालोनी, कृष्णाकुंज कालोनी, नीलकण्ठ विहार कालोनी, चैधरी विहार कालोनी, मोहित विहार कालोनी, रामविहार कालोनी, रोहित विहार कालोनी, अर्पित विहार, अब्दुल्ला कालोनी, सन्त नगर) में जिनके आवास/प्रतिष्ठान आदि भवन निर्मित है, यथास्थिति मानचित्र तैयार कराते हुए स्वीकृति/शमन हेतु 25 फरवरी 2020 तक विकास प्राधिकरण कार्यालय में प्रस्तुत करें ...

साहित्य हमें उदार बनाता है:‘शीतलवाणी’ के राजेन्द्र राजन विशेषांक का लोकार्पण....

सहारनपुर। देश के जाने माने गीतकार राजेन्द्र राजन पर केन्द्रित ‘शीतलवाणी’ हिन्दी त्रैमासिक का हिन्दी के प्रख्यात विद्वान व उ.प्र. हिन्दी संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष प्रो.सदानंद गुप्त तथा सुविख्यात साहित्यकार तथा उ.प्र. हिन्दी संस्थान के निर्वतमान कार्यकारी अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह तथा सहारनपुर के पूर्व कमिश्नर व साहित्यकार आर पी शुक्ल ने लोकार्पण किया। लोकार्पण में गीतकार राजेन्द्र राजन, शीतलवाणी के संपादक डॉ.वीरेन्द्र आज़म भी मौजूद रहे। लोकार्पण यू पी प्रेस क्लब लखनऊ में हुआ। मुख्य अतिथि प्रो.सदानंद गुप्त ने इस अवसर पर कहा कि राजेन्द्र राजन की रचनाओं से गुज़रना संवेदनाओं की घनी अनुभूतियों का अहसास है, उनके गीतों में सहजता है। उन्होंने कहा कि साहित्य हमें उदार बनाता है। साहित्य का पैगाम प्रेम का पैगाम है।  समारोह अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने राजन के गीत-‘केवल दो गीत लिखे मैंने’ का उल्लेख करते हुए कहा कि एक ही पंक्ति में संयोग और वियोग का जैसा सुंदर उपयोग राजन के गीत में वैसा दूसरी जगह नहीं मिलता। साहित्यकार व पूर्व कमिश्नर आर पी शुक्ल ने कहा कि राजन की कविताओं में प्रेम ही नहीं सामाजिक...

कौन हैँ अति पिछड़ों के मसीहा व भारतीय राजनीती के महापुरुष जिन्हें भारत रतन देने कि मांग अति पिछड़ा समाज कर रहा है....

सहारनपुर। सहारनपुर शहर के मोहल्ला टैगोर गार्डन पेपर मिल रोड पर राष्ट्रीय अति पिछड़ा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष  गुलज़ार सलमानी के आवास पर जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की 32वीं पूण्य तिथि पर श्रधांजलि सभा का आयोजन किया गया जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के पुण्य तिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए राष्ट्रीय अति पिछड़ा मोर्चा के  राष्ट्रीय अध्यक्ष् ने गुलज़ार सलमानी बताया कि कर्पूरी ठाकुर की मृत्यू 17 फरवरी 1988 को दिल के दौरा पड़ने के कारण हुआ थी। वे 32 वर्ष बाद सभी राजनैतिक दलों के आदर्श बन गए हैं और इन सबका मात्र एक ही कारण है अति पिछड़ा जाति के वोट बैंक करना जबकि कर्पूरी ठाकुर की जाति नाई दो फ़ीसद भी नहीं है लेकिन अति पिछड़ा जाति की संख्या लगभग सौ से अधिक हैं और इनका 29 फ़ीसद वोट बैंक हैं। राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव जी ने भी जीन निकाल कर अति पिछड़ा जाति के वोट बैंक के लाभ लंबे समय तक लेकर सत्ता पर काबिज़ रहे थे, वहीं 2005 के चुनाव में अति पिछड़ा वर्ग जे डी यू पर मेहरबान हो गया और नीतीश कुमार जी को सत्ता पर बैठा दिया और आज भी सत्तासीन है। आज भी सभी राजनैतिक दल अति पिछड़ा व...

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को सुरक्षा दिलाने की मांग...

सहारनपुर। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को जान से मारने की धमकी देने व केन्द्र सरकार द्वारा गैस के दामों में वृद्धि किए जाने की कड़े शब्दों में आलोचना करते हुए सरकार से मांग की गयी कि उनकी सुरक्षा को ब-सजय़ाया जाये। खानआलमपुरा स्थित आवास पर आयाेिजत बैठक में बोलते हुए पूर्व महानगर अध्यक्ष फैसल सलमानी ने कहा कि प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो चुकी है और कानून के नाम पर पूरी तरह खिलवाड़ किया जा रहा है। जहां एक पूर्व मुख्यमंत्री को भाजपा नेता द्वारा जान से मारने की धमकी दी जाती है व कन्नौज में सरेआम मंच पर च-सजयना इस बात का परिचायक है कि भाजपा अपने फासिस्टवादी व सांप्रदायिक एजेण्डे को लागू करने के लिए विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है। चै.अब्दुल गफूर व अर्जुन पंडित ने कहा कि दिल्ली विधान सभा चुनाव में जनता द्वारा नकारे जाने पर बौखलायी केन्द्र सरकार ने रसोई गैस के दामों में एकाएक वृद्धि कर गरीब जनता को प्रताडित करने का काम किया है। शीघ्र ही धमकी देने वाले भाजपा नेता के खिलाफ कार्रवाई न की गयी, तो सपा कार्यकर्ता आंदोलन को मजबूर होंगे। बैठक में सलीम अख्तर, इंजी...

गैस के दामों मे वृद्धि के खिलाफ कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन...

सहारनपुर। गैस के दामों में हुई वृद्धि के खिलाफ युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज केन्द्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला फूंक अपना रोश जाहिर किया।आज युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गुरूद्वारा रोड पर केन्द्र सरकार के खिलाफ गैस के दामों में वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन किया। सभी कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय पर एकत्रित हुए और वहां से नारेबाजी करते हुए गुरूद्वारा रोड पहुंचे, जहां उन्होंने केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रद्रर्शनकारियों के बीच कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुजफ्फर अली एवं पूर्व जिलाध्यक्ष शशि वालिया ने कहा कि आज केन्द्र सरकार मंहगाई रोकने में पूरी तरह नाकाम हो रही है। और लगातार जनता पर मंहगाई की मार पड़ रही है। उन्होंने कहा कि मौजूदा केन्द्र सरकार ने गरीबों के मुंह से निवाला छीन लिया है और एकाएक गैस के दामों में हुई वृद्धि से गरीब लोगों के समक्ष रोजी रोटी का संकट आन पड़ा है। प्रर्दशनकारियों ने केन्द्र सरकार का पुतला फूंक अपना रो-ुनवजया जाहिर किया। इस दौरान संजीव कौशल, अशोक सैनी, गौरव वर्मा, स.हन्न सिंह, जुबैर गाड़ा,जायसवाल, अक्षय चैधरी, इन्दर कपूर, राजीव बतरा, चेतन लाल, अमित काम्...

लूट का खुलासा. पुलिस गिरफ्त में आए लूटेरे नगदी व अवैध अस्लाह बरामद......

  सहारनपुर। थाना देवबन्द पुलिस व अभिसूचना विंग की संयुक्त टीम ने राणा गैस एजेन्सी के मैनेजर के साथ घटित हुई लूट की घटना का खुलासा करते हुए 15,000 रुपये के ईनामी बदमाश् को लूट के 1,16,400 रुपये नगद व अवैध असलहा सहित गिरफ्तार किया है। गौरतलब रहे 11 फरवरी को कार्तिकेय सिंह राणा पुत्र स्व0 राजेन्द्र सिंह राणा निवासी जीटी रोड़ थाना देवबन्द, सहारनपुर ने थाना देवबन्द पर लिखित तहरीर सूचना दी गई कि समय 14रू40 बजे राणा गैस एजेन्सी के मैनेजर आशु पुत्र रविकान्त 4,15,000 रुपये लेकर पंजाब नेशनल बैंक शाख्रा रेलवे रोड़ देवबन्द पर जमा कराने के लिये डिलीवरी मैन रियासत पुत्र अब्दुल साथ मोटर साइकिल से निकले थे, जैसे ही मोहल्ला सराय मालियान के अन्दर से निकले, तो तभी 02 बाईक सवार अज्ञात बदमाश तमंचे दिखाकर रुपये से भरा बैग को छीनकर भाग गये। जिसके सम्बन्ध में थाना देवबन्द पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने उक्त घटना का संज्ञान लेते हुये अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु विद्या सागर मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण व चैब सिंह, क्षेत्राधिकारी देवबन्द के  ने...

रूक जाना नहीं कहीं तू हार के... कार्यक्रम सम्पन्न...

सहारनपुर। प्रदेश के आयुष मंत्री डॉ.धर्म सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश सरकार देश की युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यर्थाथ के सारथी कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है, जिससे उन्हें एक सशक्त मंच मिल सके और वह आगे बढ सके। मंत्री डॉ.धर्म सिंह सैनी आज यहां जनमंच सभागार में यर्थाथ के सारथी द्वारा आयोजित रूक जाना नहीं,कहीं तू हार के... कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व मंत्री डॉ.धर्म सिंह सैनी, मण्डलायुक्त संजय कुमार, योगगुरू पदमश्री भारत भूषण, पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर रेंज उपेन्द्र कुमार अग्रवाल, एयर कोमोडोर अजय शुक्ला, एयर फोर्स स्टेशन सरसावा, संजीव वालिया महापौर नगर निगम, अपरजिलाधिकारी प्रशासन एसबी सिंह ने कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। इस मौके पर अपर आयुक्त प्रशासन डी0पी0सिंह भी मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री धर्म सिंह सैनी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से नई प्रतिभाओं को सामने आने का मौका मिलेगा। उन्होंने कार्यक्रम की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसे मंच से जो नवयुवक व जिनके अन्दर हुनर छिपा है, उसे उजागर करने व सहारनपुर ...

कैडिटों को मिशन इन्द्रधनुष की जानकारी देते: मेज़र छाबडा

सहारनपुर। 26 यू.पी. गर्ल्स एनसीसी कैडिटों को जानकारी देते हुए मेजर पंकज छाबड़ा ने बताया कि मिशन इन्द्रधनुष में टीकाकरण कराकर दो साल से पूर्व के बच्चों को स्वस्थ बनाना है ताकि मृत्यु दर को रोका जा सके। दो साल के पूर्व के बच्चों को बीसीजी, डीपीसी, खसरा, चेचक, जापानी बुखार के टीके लगवाना अति आवश्यक है।  मेजेर पंकज छाबडा चिलकाना रोड स्थित मुन्ना लाल एवं जयनारायण खेमका गर्ल्स महाविद्यालय में एनसीसी 26 यूपी गर्ल्स बटालियन की कैडटों को जागरूकता शिविर के माध्यम से जानकारी दे रहे थे। इस अवसर पर एीचएचएम कुन्दन कुमार ने कैडेटों से आहवान किया कि वे अपने-अपने गांव में दो साल तक के बच्चों को चिन्हित करके यदि उनको टीके नहीं लगाये गये हैं, स्वास्थ्य केन्द्र भेजकर टीके लगवाके लिए प्रेरित करें। कैम्प में नायब बालामुर्गन, मोहिनी शर्मा, मानसी कश्यप, लुबना, निकिता, वन्दना आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। रिपोर्ट: आरिफ अंसारी

सत्संग में परिणय सूत्र में बंधे दो नवदम्पत्ति...

सहारनपुर। कबीर परमेश्वर भक्ती ट्रस्ट द्वारा संत रामपाल महाराज के सत्संग का आयोजन किया गया। इस दौरान उनके द्वारा बोली गयी 17 मिनट की वाणी में एक कन्या विवाह भी संपन्न कराया गया। आज दिल्ली रोड स्थित एक बैंकट हॉल में आयोजित सत्संग में रामपाल महाराज के प्रवचनों का स्मरण कराते हुए कहा कि महाराज का अद्भुत आलौकिक एवं प्रमाणित ज्ञान पूरे विश्व में तेजी से फैल रहा है। संत रामपाल का आध्यात्मिक ज्ञान सभी पवित्र धार्मिक ग्रन्थ जैसे चारो वेद श्रीमद् भागवत गीता, कुरान शरीफ, बाईबल व गुरू ग्रन्थ साहिब से भी प्रमाणित है। उन्होंने अपने प्रवचनों में सामाजिक कुरीतियों जैसे दहेज प्रथा, नशा खोरी, कन्या भ्रूण हत्या, अत्याचार को समाप्त करने का आह्वान किया गया। सत्संग के दौरान एक दहेज मुक्त विवाह संपन्न कराया गया, जो संत रामपाल की 17 मिनट की बोली में संपन्न हुआ। भगत प्रवीन दास जो रामपाल जी के अनुयायी है, की पुत्री नेहा की शादी सचिन राणा जिला करनाल के हरियाणा के साथ संपन्न हुई। इस दौरान भगत राहुल दास, सतीश दास, मांगेराम दास, संजीव दास, सोमदास, कंवरपाल दास, जसपाल दास, अरूण दास आदि श्रद्धालु मौजूद रहे और संत राम...

बच्चों ने किया सुंदर चित्रकला का प्रर्दशन...

सहारनपुर। ज्वाला नगर स्थित नेशनल पब्लिक स्कूल में एलआईसी के तत्वावधान में आयोजित सुलेख व चित्रकला प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने सुंदर अक्षरों में विभिन्न स्लोगन लिखकर व विभिन्न रंग उकेरकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यालय प्रांगण में आयोजित सुलेख व चित्रकला प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर कोतवाल राकेश कुमार सिंह,एलआईसी के ब्रांच मैनेजर विभोर सिंघल, संदीप सिंघल,प्रबंधक सुरेंद्र चौहान, उपप्रधानाचार्या सिंपल मकानी,मीनू वालिया एवं पूनम सैनी ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। प्रतियोगिता के समापन पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मैडल व ट्राफी प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर ज्योति कालड़ा,प्रीति शर्मा, महिमा,भव्य,पलक, सुगंधा,साक्षी धीमान, सीमा धमीजा, उपासना, इंदु मेहंदीरत्ता,मोनिका गाबा,डिंपल, प्रियंका, कोमल,रजनी, श्रेया कपिल, श्रेया वर्मा, यशिका,सोनिया शर्मा, कीर्ति ढींगरा,शालू , नेहा आदि शिक्षिकायें मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन दीप्ति गोयल ने किया। रिपोर्ट: आरिफ अंसारी

दलितों पिछड़ों के मसीहा कर्पूरी ठाकुर की 32 वी पुण्यतिथि......

ललितपुर। दलितों पिछड़ों के मसीहा,बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की 32 वी  पुण्यतिथि पर एक सामाजिक न्याय के संदर्भ में जननायक कर्पूरी ठाकुर का योगदान विषय पर मड़ावरा जिला ललितपुर में आज एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।गोष्ठी में भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की जाऐंगी कि जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिया जाये.पिछड़ी जाति के आरक्षण में कर्पूरी ठाकुर फार्मूला लागू हो. अति पिछड़े समाज के  बच्चों के  लिए प्रमुख शहरों में छात्रावास.सेन सविता समाज के लोगों को राजनैतिक प्रतिनिधित्व दिया जाए।अतिथि आमंत्रित गोष्ठी में राम स्वरूप बडोनी जी पूर्व सरपंच/प्रदेश वरिष्ठ  उपाध्यक्ष भारतीय सेन समाज दतिया.जितेंद्र कुमार सेन ऊर्फ जीतू भैया समाजसेवी टीकमगढ.विमलेश कुमार सेन शिक्षक मऊरानीपुर अनिल कुमार सेन आबकारी ठेकेदार/ आयकर सलाहकार मऊरानीपुर. राजीव कुमार आर्य(सैन) उर्फ रज्जू भैया एडवोकेट नगर अध्यक्ष भाजयुमो राठ अध्यक्षता कीरत सेन वरिष्ठ समाजसेवी सिमिरिया ललितपुर। गोष्ठी का विषय- सामाजिक न्याय के सन्दर्भ  में कर्पूरी ठाकुर का योगदान गोष्ठी सामुदाय...

मछली पालन में आय को दोगुना करने के बेहतर अवसर - राजेश कुमार.....

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार किसानों की आय को दुगनी करने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसी क्रम में महिलाओं व पुरुषों को मछली पालन करके अपनी आजीविका को सुचारू रूप से चलाने व अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए ग्राम व ब्लॉक स्तर पर प्रोत्साहित किया जा रहा है। जनपद सहारनपुर में लगभग 862 तालाबों पर मछली पालन का कार्य किया जा रहा है। उक्त जानकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण सहारनपुर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश कुमार ने एक भेंटवार्ता मे दी। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ब्लू रिवॉल्यूशन इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट एंड मैनेजमेंट फिशरीज योजना अंतर्गत निम्न परियोजनाएं संचालित की है। जैसे निजी भूमि पर तालाब निर्माण,  निर्मित तालाबों में निवेश, मत्स्य बीज रियरिंग यूनिट का निर्माण,  मत्स्य बीज रियरिंग यूनिट निवेश, जल पल्ला वित्त क्षेत्र में तालाब निर्माण,जल्प लबेदा क्षेत्र में निवेश,  सोलर पावर सिस्टम फॉर एक्वाकल्चर, मत्स्य बीज हैचरी की स्थापना, लघु फिश फीड मिल की स्थापना, रिसर्कुलेटरी  एक्वाकल्चर सिस्टम, शीत जल मत्स्य पालन हेतु रेसवे के निर्माण, मोटरसाइकिल विद आइस बॉक्स, उक्...

लकड़ी, गन्ना ढोने वाले वाहनों पर रिट्रोरिफलेक्टिव टेप दो दिन में लगा लें अन्यथा वाहन को बन्द करने की कार्यवाही की जायेगी - मण्डलायुक्त

  सहारानपुर। मण्डलायुक्त संजय कुमार की अध्यक्षता मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सर्किट हाऊस सभा कक्ष में की गयी। भारत वर्ष में प्रत्येक वर्ष दुर्घटना में लगभ्ग 1.5 लाख व वर्ष 2019 में उ0प्र0 में 22384 व्यक्तियों की मृत्यु होने पर चिंता व्यक्त करते हुये, चिन्ह्ति ब्लैक स्पाॅट नेशनल हाईवे व अन्य मार्गोंव पर लोक निर्माण विभाग व एनएचआई के अधिकारियों का सुधारात्मक कार्यवाही के निर्देश दिये गये। जिसमें अल्पाकालिक सुधार 7 दिन में तथा दीर्घकालिक सुधार 10 मार्च 2020 तक कराये जाने के निर्देश दिये गये। यह भी निर्देश दिये गये कि एक सप्ताह के अन्दर तीनों जनपदों के सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, एनएचआई पर सम्भावित दुर्घटना के स्थान को चयनित करते हुये वहां क्या किया जाना है। यह भी प्रस्ताव दें यह भी निर्देश दिया गया कि समय से एनएचएआई और पीडब्लू डी द्वारा सुधार न किये जाने पर दुर्घटना की दशा में सम्बन्धित के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जाये। दुर्घटना राहत के मद में  सोलेशियम स्कीम के अन्तर्गत  जनपद मुजफ्फरनगर में 10 प्रकरण में रु0 2,50,000/- सहारनपुर में तीन प्रकरणों में 75,000/- वि...

प्रमुख सचिव ने विकास भवन के विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया.....

सहारानपुर। प्रमुख सचिव पशुधन, मत्सय, दुग्ध विकास एवं समन्वय विभाग उ0प्र0 शासन बी0एल0मीणा ने आज विकास भवन के विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। उन्होने अपने निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया व स्टाफ के लोगों से पूछा कि कितने साल से यंहा पर कार्यरत है। उन्होने रजिस्टर आदि देखा। जिला विकास कार्यालय का निरीक्षण किया व जिला विकास अधिकारी मंशाराम यादव से आडिट आपत्ति के निस्तारण. कार्यवृत्ति.व ए0सी0पी0 कितने ग्राम विकास अधिकारियों की ड्यू हो गयी है। साथ ही ए0सी0पी0 कमेटी में कौन-कौन सदस्य थे। ए0सी0आर0 व जी0पी0एफ0 पासबुक की भी जानकारी ली। कार्यालय परियोजना निदेशक का निरीक्षण किया व कितना पैसा किस मद में बचा हुआ है।  व उपयोगिता प्रमाण पत्र की भी जानकारी ली। सांसद निधि की माह जनवरी की आॅनलाईन प्रगति की सूचना व रजिस्टर देखा एवं साथ ही अवशेष धनराशि की जानकारी ली। साथ ही शासन को किस प्रारूप पर रिकार्ड भेजते है यह भी जाना। डाटा चैक किया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गांव के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों की महिलाओं के हितों मे कौन...

मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला:लाभार्थियों को दिया जाता है ‘‘गोल्डन कार्ड’

सहारनपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने स्वच्छ प्रदेश-स्वस्थ प्रदेश का नारा देते हुए सबके स्वास्थ्य सेवाओं पर बल दिया है। प्रदेश में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजनान्तर्गत जटिल रोगों के इलाज हेतु 05 लाख रु0 तक पात्र लाभार्थियों का इलाज किया जा रहा है, वहीं प्रदेश के पूर्वांचल में जेई/ए0ई0एस0 व अन्य वेक्टर जनित संचारी रोगों पर नियंत्रण किया गया है। मातृ सुरक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत जननी सुरक्षा योजना, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, प्रधानमंत्री वन्दना योजना के अन्तर्गत गर्भवती स्त्रियों को उपकेन्द्र स्तर से जिला चिकित्सालय स्तर पर निःशुल्क प्रसव जांच, दवाइयां, खाना एवं आने- जाने के लिए निःशुल्क 102, 108 एम्बुलेंस सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। प्रदेश सरकार 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को जानलेवा 10 बीमारियों से एवं गर्भवती महिलाओं को टिटनेस से बचाव हेतु निःशुल्क नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत टीकाकरण किया जा रहा है। प्रदेश सरकार टी0बी0 रोग को नियंत्रण एवं जड़ से खत्म करने के लिए विशेष क्षय रोग नियंत्रण कार्य...

शहर के लोग गर्व से कहेंगे-‘‘मेरा सहारनपुर-मेरा अभिमान’’

  सहारनपुर। नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने कहा है कि वर्ष 2020 तक सहारनपुर इतना सुंदर शहर हो जायेगा कि शहर के लोग गर्व के साथ कहेंगे-‘‘मेरा सहारनपुर-मेरा अभिमान’’। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत करीब एक हज़ार करोड़ रुपये की योजनाएं धरातल पर उतरने वाली हैं। नौ डीपीआर को स्वीकृति मिल चुकी है। इन योजनाओं को अमली जामा पहनाने के लिए उनके टेंडर जारी हो चुके हैं। 400 करोड़ रुपये का स्मार्ट रोड का प्रस्ताव भी शासन से स्वीकृत हो गया है। एक करोड़ रुपये की लागत से ई-लाइब्रेरी विकसित की जा रही है तथा स्टेडियम में खेल सुविधाओं को बढ़ाने के लिए भी चार करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि एक फाईव स्टार होटल भी हम बनवाने जा रहे हैं। नगरायुक्त ने बताया कि स्मार्ट सिटी के लिए लिये जाने वाले सिटीजन फीड बैक का लक्ष्य सहारनपुर ने शत प्रतिशत प्राप्त कर लिया है।नगरायुक्त बुधवार दोपहर अपने कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में स्मार्ट सिटी में चयनित सूरत के साथ सहारनपुर स्मार्ट सिटी का एमओयू साईन हो रहा है। सूरत में जो योजनाएं क्रियान्वन की स्थिति में आ गयी...