सहारनपुर। नगर निगम द्वारा शारदा नगर क्षेत्र से स्थायी व अस्थायी अतिक्रमण हटाने का काम कल शनिवार से शुरु कर दिया जायेगा। मेयर संजीव वालिया व नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने आज शारदा नगर क्षेत्र का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया और निगम अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।मेयर संजीव वालिया व नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र ंिसंह शुक्रवार शाम को शारदा नगर पहुंचे और स्थायी व अस्थायी अतिक्रमण तथा यातायात का जायजा लिया।
मेयर व नगरायुक्त ने निगम के एई दानिश नकवी, कर अधीक्षक विनय शर्मा व व प्रवर्तनदल प्रभारी कर्नल नेगी को निर्देश दिए कि पुल के नीचे दोनों और रास्ता बहुत संकरा है अतः जो भी सब्जी विक्रेता या वेंडर वहां अस्थायी रुप से अतिक्रमण किये हुए है उन्हंे वहां से हटाकर पुल के नीचे स्थान दिया जाए। दोनों अधिकारियों ने कल शनिवार से ही इस कार्य को क्रियान्वित करने के आदेश दिए।
इसके अलावा मेयर संजीव वालिया व नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने शारदा नगर में रौनक बाजार व स्वागत बाजार में दुकानदारों व भवन स्वामियों द्वारा किये गए स्थायी अतिक्रमण को भी हटाने के निर्देश दिए। अनेक दुकानदारों ने सड़क पर अतिक्रमण करते हुए नाली को बाहर की ओर आगे बढ़ा दिया है जिससे इन बाजारों में सड़क बहुत संकरी हो गयी है। मेयर व नगरायुक्त ने निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ऐसे सभी दुकानदारों या भवन स्वामियों से उनका बैनामा लेकर भूमि की पैमाइश कर ले,यदि उससे अधिक भूमि पर उसके द्वारा अतिक्रमण किया गया है तो उसे एक सप्ताह में स्वयं अतिक्रमण हटाने का नोटिस दे दें, और यदि इस समय सीमा में अतिक्रमण नहीं हटाया जाता तो उसे निगम द्वारा हटाकर संबंधित व्यक्ति से उसका खर्चा वसूल कर लिया जाएं।
इसके अलावा शारदा नगर गली नं.सात में गुरुद्धारे के निकट नाले की समस्या का भी अवलोकन किया और वहां तुरंत नाला बनवाने के निर्देश दिए। इसी गली के अंतिम छोर पर रेलवे लाइन के किनारें अस्थायी कूड़ाघर के स्थान पर एमआरएफ बनाने तथा सड़क किनारें दीवार बनाने के भी उन्होंने निर्देश दिए ताकि कूड़ा नालियों में गिरकर वहां गंदगी न फैलाए। शारदा नगर से आईटीसी रोड पर आने वाले मार्ग पर बीच में बनाये गए नाले का भी उन्होंने जायजा लिया और नाले को सड़क किनारे बनाने के निर्देश दिए।