सहारनपुर। नगर निगम ने आज गढ़ी मलूक स्थित अंबेडरकर पार्क पर कुछ लोगों द्वारा किये गए अतिक्रमण को जेसीबी की मदद से हटा दिया,ताकि उसकी मरम्मत और सौन्दर्यीकरण किया जा सके। अतिक्रमणकारियों के परिवारों द्वारा निगम की कार्रवाई का विरोध किया गया लेकिन पुलिस व निगम के सख्त रवैय्ये के कारण उनकी एक नहीं चली। अतिक्रमण हटाने का आदेश सहायक नगरायुक्त संजय कुमार ने दिया शनिवार दोपहर नगर निगम का प्रवर्तनदल कर्नल बीएस नेगी और कर अधीक्षक विनय शर्मा के नेतृत्व में जेसीबी और पुलिस लेकर गढ़ी मलूक स्थित अंबेडरकर पार्क पहुंचा तो अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया।
निगम की जेसीबी पार्क में किए गए अतिक्रमण को तोड़ने के लिए जैसे ही आगे बढ़ी अतिक्रमणकारियों के परिवार की कुछ महिलाओं व बच्चों ने हंगामा करते हुए उसका विरोध किया। अधिकारियों ने काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन विरोधी नहीं माने। कर्नल नेगी ने बताया कि अतिक्रमण हटाने का विरोध करने वाले परिवार की एक महिला जे सी बी के आगे लेट गयी, लेकिन महिला पुलिस कर्मियों ने बड़े अच्छे ढंग से नियंत्रित कर लिया। बाद में पुलिस और निगम के प्रवर्तनदल ने कड़ा रुख अपनाते हुए पार्क में किया गया अतिक्रमण हटा दिया और चेतावनी दी कि यदि फिर किसी ने ऐसी कोशिश की तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
इस पूरे प्रकरण के दौरान वार्ड 17 की पार्षद पिंकी गुप्ता भी मौजूद रही।अतिक्रमण हटाने गई टीम में प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बीएस नेगी व कर अधीक्षक विनय शर्मा के अलावा राजस्व निरीक्षक विकास कुमार, विजय कुमार व अक्षय कुमार, राजकुमार वर्मा के अलावा कोतवाली के सब इंस्पेक्टर नरेश त्यागी, महिला कांस्टेबल बबीता, सविता, प्रवर्तन दल के कैप्टन नरेश,हेमराज, प्रदीप, प्रवीन आदि मौजूद रहे।