सहारनपुर जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजवीर सिंह ने बताया है कि उ0प्र0 माटीकला बोर्ड द्वारा वर्ष 2019-20 में मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों का चयन किया जाना है, जिसमें अधिकतम ऋण सीमा 10.00 लाख रूपये तक का ऋण उपलब्ध कराने का प्राविधान है, उद्यमी का अंशदान 5 प्रतिशत आवश्यक होगा। पूॅजीगत ऋण पर 25 प्रतिशत मार्जिन मनी अनुदान राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त होगा।
उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना की पात्रता के लिये माटीकला के परम्परागत कारीगर हो, परम्परगत कारीगर परिवार के शिक्षित बेरोजगार हो , लाभार्थी उ0प्र0 का मूल निवासी हो, लाभार्थी की आयु 18 वर्ष से 55 वर्ष के मध्य हो, माटीकला के किसी विधा के प्रशिक्षत/प्रमाण पत्र प्राप्त हो , स्वतः रोजगार में रूचि रखने वाली अथवा परम्परागत परिवार की महिला हो। लाभार्थियों के चयन उनकी आर्थिक स्थिति, माटीकला का अनुभव, तकनीकी ज्ञान, विपणन योग्यता इत्यादि के आधार पर शासन द्वारा गठित चयन समिति द्वारा किया जायेगा।
जनपद मुज़फ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन तोमर के हजारों की संख्या में किसान छपार टोल फ्री करते हुए पंचायत की ओर कूच किया वहीं गुस्साए कार्यकर्ताओं ने ब्लाक परिसर के सामने घंटों रोड जाम किया वही भाकियू तोमर के जिला अध्यक्ष अखिलेश चौधरी ने कहा कृषि काले कानून वापस हो ओर जनपद में पुलिस विभाग की कार्यशैली बहुत खराब हो चुकी है जिसके चलते किसानो में भारी रोष है और बढ़ती महंगाई जैसे बिजली की बढ़ी दरे ओर डीजल पेट्रोल की बढ़े दरे किसानों की कमर तोड़ने का काम कर रहे है इन्हें कम की जाए। व भाकियू तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने कहा गन्ने का भाव 450 प्रति कुंटल हो और किसानों का संपूर्ण कर्ज माफ किया जाए वह किसानों के गन्ने का भुगतान मय ब्याज सहित जल्द से जल्द कराया जाए उत्तर प्रदेश में आवारा पशुओं की जनसंख्या बढ़ती जा रही है वह किसानों की फसल बर्बाद कर रहे हैं इसका समाधान कराया जाए और कस्बा पुरकाजी में नशा और सट्टेबाजी का खेल जोरों शोरों से चल रहा है उस पर रोक लगाई जाए जनपदों के थाने में किसान और आम जनता का प्रति व्यवहार ठीक नहीं है इसमें सुधार कराया जाए चौधरी संजीव तोमर ने कहा अ...